Bihar Ration Card list देखें 2024 में और पाए सरकार से कम कीमतों पर राशन

Bihar ration Card list में आवेदक का नाम आने के बाद ही उन्हे इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली कम किमती पर राशन उगलब्ध कराया जाता है साथ ही इस योजना में आवेदक को अपना नाम देखने के लिए इस पोस्ट पर पर अंत तक समय बिताना होगा जिसके लिए इन कुछ आसान से step को अपनाना होता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथींयों अगर आप भी इस योजना के बारे गहराई से जानना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योकि इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित जानकारी को अलब्ध कराया गया है तो आइए ईसके बारे में जानना शुरु करते है

Ration Card योजना क्या है

इस योजना के माध्यम बिहार राज्य के निवासीयों को फायदा दिलाया जाता है जिसमे उन्हें कम किमती पर अनाज दिया जाता है और उनकी आर्थिक स्थिति को प्रबल बनाया जाता है साथ ही इस योजना में समय समय पर संशोधित भी किया जाता है और अपात्र आवेदकों को इसके लाभ से वंचित किया जाता है साथ ही इसमें लाभ पहुंचाने के लिए लिस्ट भी जारी किया जाता है जिसे देखने के लिए इन आसान से कुछ स्टेप को अपनाना होता हैं

Bihar ration Card list  Overview 

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
राज्य बिहार
उद्देश्य कम कीमतों पर राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थी बिहार के लोग

Bihar nation card list में अपना नाम कैसे देखें

तो साथियों अगर आप भी इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आपको भी बताए गए इन आसान से स्टेप की अपनाना होता है जिसकी सूची नीचे है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov .in/ पर जाना होगा
  • Step.2 तब वहां दिखाई दे रहे RCMS Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 फिर आपको अपने जिले का चयन करने के बाद show के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.4 तब फिर आपको Rural और Urban का दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को Rural और शहरी क्षेत्र के आवेदकों को Urban कर चयन करना होगा
  • Step.5 फिर इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाक और शहरी क्षेत्र के लिए टाउन का चुनाव करना होगा
  • Step.6 इसके बाद आपको पंचायत का चुनाव करना हैं
  • Step.7 तब फीर आपके गांव के नाम पर क्लिक करना हैं
  • Step.8 तब फीर उसके बाद आपके सामने एक गांव कि लिस्ट सामने आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है जिसके लिए आपको राशन कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम ,पिता का ग्राम जैसी जानकारी मिल जाएगी
  • Step.9 तब फिर राशन कार्ड डाऊनलोड पर क्लिक करना देन जिसमे आपको राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
  • Step.10 तो आपके सामने पूरी राशन कार्ड आ जाएगा और Print Page पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
  • Step.11 और कुछ इन आसान से step को अपनाकर आप अपना नाम list में देख सकते है साथ ही राशन कार्ड डाउलोड भी कर सकते है

Bihar Ration Card list

राशन कार्ड का प्रकार

तो बिहार राज्य के नागरिकों कि आर्थिक स्थिति तथा उनकी आय के आधार पर चार प्रकार के राशन कार्ड का वितरण किया जाता है जिनके बारे मे नीचे बताया गया है और उन चार प्रकार के राशन कार्ड कुछ इस प्रकार से है।

BPL राशन कार्ड

यह राशन कार्ड बिहार राज्य के उन आवेदको को प्रदान कराया जाता है जिनकी परिवार कि सालाना आय 24000 से कम हो तो वे लोग इस BPL काई के लिए पात्र माने जाते है यानि बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने लोगों को BPL कार्ड का लाभ प्रदान कराया जाता है

silai machine yojana 

ration card bihar online check

APL राशन कार्ड

इस कार्ड का लाभ उन सभी लोगो को प्रदान कराया जाता है जिनकी परिवार कि सालाना आय 24000 से अधिक होती है इस योजना में प्राप्त APL कार्डधारीयों को BPL कार्डधारीयो कि अपेक्षा कम लाभ प्राप्त कराया जाता है हालांकि उन्हे भी रियायती दरों पर उन्हे खाद्य सामग्री तथा अन्य वस्तुओं को प्रदान कराया जाता है

AAY राशन कार्ड

यह राशन कार्ड सभी राज्यों के लिए केन्द्र सरकार कि द्वारा शुरु किया जाता है जोकि देश के किसी भी राज्य के गरीब से गरीब लोगो को प्रदान कराया जाता है और यह कार्ड पीले रंग का होता है

अन्नपूर्णा राशन कार्ड

इस योजना में इस कार्ड को केवल वृद्धावस्था में पेंशनधारियो के लिए प्रदान कराया जाता है जिसकी सहायता से उचित दामों पर दुकान से उनके स्थान के पास राशन प्राप्त कराया जाता है

Bihar ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इसमें प्रदान कराई जाने वाली लाभो को प्राप्त करने के लिए उसमे आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए उन्हें कुछ इस प्रकार के आसान से step को अपनाना होता है

Step.1 रजिस्ट्रेशन

अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको भी मोबाईल नंबर, आधार नंबर, इमेल आइडी के आधार पर उसके वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा

  • जिसके लिए सबसे पहले आपको RTPS के आधिकारिक साइट पर जाना होगा
  • जिसमे आपको राशन कार्ड आवेदन हेतू पर क्लिक करना होगा
  • तब फिर आपको To Register click here पर क्लिक करना होता है
  • तब फिर आपके सामने एक फोर्म खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको अपना नाम हिन्दी तथा अंग्रेजी में भी लिखना होगा
  • तब फिर आपको अपना ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड को भरना होगा
  • इसके बाद आपको get OPT पर क्लिक करना होगा
  • तब एक नया पेज आएगा जिसमे आपके मोबाईल पर आए OTP को भरकर फिर Captcha कोड को भरकर Validade OTP पर क्लिक करना होगा
  • तब फिर आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे पुछ रहे सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरना होगा और अंत में रजिस्ट्रर पर क्लिक कर देना होगा
  • तब एक sms के द्वारा आपके मोबाइल पर एक लॉगिन आइडी प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से आप कभी भी लॉगिन कर सकते है

Step.2 log in

  • अब इसके आगे के step में आवेदक को इसके होम पेज पर जाकर लॉगिन करना होता है
  • तब फिर बाइ ओर दिखाई दे रहे Apply पर क्लिक करना है जिसमे उपयोगकर्ता को वन टाइम विकल्प का चुनाव करना है
  • फिर अपने क्षेत्र के हिसाब से ग्रामीण या शहर का चुनाव करे
  • तब फिर आवेदन फॉम खुलकर आ जाएगा जिसमे मांग रहे सभी जानकारी को सही सही से भर दे और सबमिट के बटन पर क्लीक कर दे
  • तब फिर एक नया स्क्रीन आएगा जिसमे परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना होगा जिसमे उनके आधार कार्ड के अनुसार नाम तथा मोबाईल नंबर को भरना होगा

Step.3 दस्तावेज

फिर इसके बाद आपको उसी स्क्रीन पर मांग रहे सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना है

Step.4 अंतिम सबमिट

अब आपको अंतिम सबमिट करने से पहले Preview एक बार कर लेना होता है और फिर अंत में पूरा विवरण अच्छे से देखने के बाद सबमिट कर देना है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment