Ration Card Download Bihar में करें 2024 : और मिलेगा कम कीमतों पर अनाज

ration card download bihar में करके आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली कम कीमतों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद आपकी भी दैनिक स्थिति पहले कि अपेक्षा मजबूत हो सकेगी साथ ही इस ration card yojana को प्राप्त करने के लिए आपको भी थोडी कार्यकाली कार्यों को करना होगा

WhatsApp Group Join Now

तो साथियो अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जाने वाली लाभो को प्राप्त करना चाहते है तो इस योजना से जुडी सभी प्रकार कि आवश्य जानकारी को प्राप्त करना होगा तभी जाकर आप इससे फायदा ले सकते हैं तो आइए इसके बारे मे जानना शुरु करते है।

Ration Card Download Bihar में करें 2024 : और मिलेगा कम कीमतों पर अनाज

Ration Card Bihar क्या है

इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से बिहार राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालें लोगों को कम किमतों पर राशन मुहैया कराया जाता है तथा उनके आर्थिक स्थिति को प्रबल करने के लिए सरकार कि ओर से इसका संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से लोगों को काफी ज्यादा सहायता मिल पाता है जिसमे उन्हें प्रत्येक माह राशन कार्ड कि मदद से राशन मिलता है

क्योंकि आज भी समाज में ऐसे लोग रहते है जिनके पास अपना दैनिक खर्च के साथ अच्छा भोजन प्राप्त करने कि सामर्थ नहीं होती है तो ऐसे लोगो को राशन मुहैया कराने के लिए इस लाभकारी योजना का शुभारम्भ किया गया है जोकि उनके लिए बहुत ही राहत प्रदान कराता है

Ration Card Download Bihar

राशन कार्ड के प्रकार

इस राशन कार्ड के तीन प्रकार होते है जिनमें लोगों कि आर्थिक स्थिति के हिसाब से इसका वितरण किया जाता है जोकि NFSA के द्वारा तीन तरह के राशन कार्ड बनाए जाते है और उन तीन राशन कार्ड के प्रकार कुछ इस तरह से है

एपीएल कार्ड

इस कार्ड को वैसे लोगो को प्रदान कराया जाता है जोकि गरीबी रेखा के ऊपर अपने तथा अपने परिवारों कि जीवन का व्यापन करते है

बीपीएल कार्ड

इस कार्ड को बिहार राज्य के वैसे नागरिको को प्रदान कराया जाता है जोकि गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन त्यापन करते है

एएवाई कार्ड

इस कार्ड को वैसे लोगो को प्रदान कराया जाता है जोकि सबसे गरीब के श्रेणी में अपने परिवार को चलाते है उन्हें राशन कार्ड को प्रदान कराकर लाभ पहुंचाया जाता है।

silai machine yojana 

ration card bihar online check

बिहार राशन कार्ड का लिस्ट चेक कैसे

तो साथियों अगर आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं और इस योजना में जारी किए गए list को देखना चाहते हैं तो आपको भी इसके नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जोकि बेहद ही आसान तरीका होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step .1 सबसे पहले आवेदक को बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर इसका होम पेज खुलकर सामने आएगा
  • Step.3 तब होम पेज पर दिखाई दे रहे बाए और में RCMS के आप्शन का चुनाव करना हैं
  • Step.4 उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने जिले को चुनना होता हैं
  • Step.5 और जब आप अपना जिला चुन लेंगे तो फिर एक और पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.6 जिसमे आपको अपना Rural या फीर urban क्षेत्र का चुनाव करना होता है
  • Step.7 फिर इसके अगले step में आपको अपना ब्लॉक का चुनाव करना है
  • Step.8 उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे अब आपको अपना ग्राम पंचायत का चुनाव करना होता है
  • Step.9 ग्राम पंचायत का चुनाव हो जाने के बाद आपको गांव या फिर ग्राम का चयन करना है
  • Step.10 अपने गांव का चुनाव करने के बाद आपके स्क्रीन पर सभी कैटगरी का लिस्ट दिखाई देने लगेगा
  • Step.11 फिर आपको अपने कैटगरी के अनुसार अपना लिंक पर क्लिक करना होता है
  • Step.12 अपने कैटगरी का चुनाव करने के बाद आपके सामने सारे कार्डो कि लिस्ट सामने दिखाई देने लगेगी।
  • Step.13 तब फिर आपको सर्च बाक्स मे जाकर अपने मुखिया के नाम को लिखकर सर्च करना होता है
  • Step.14 और आपके मुखिया का नाम आने के बाद आपको राशन कार्ड नंबर के से जुड़ी विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Step.15 ऐसा करने के बाद आपके सामने आपकी राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी और आपके कार्ड का विवरण सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपने परिवार से जुड़ी सभी जानकारी सामने दिख जाएगी

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और आप भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको भी बताए गए इन आसान से Step को अपनाना होता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट https:llepds.bihar.gov.in पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आपको दाहिने साइट में दिखाई दे रहे RCMS Report पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 तब उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आवेदक को अपना राज्य का चयन कसा होता है
  • Step.4 तो फिर इसके नीचे दिखाई दे रहे show पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 तब फिर आपको Rural या urban का चयन करना है
  • Step.6 तब इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको लगातार ब्लॉक तथा पंचायत का चयन करना होगा
  • Step.7 तब फिर ऐसा करने के बाद आपके सामने e- ration card खुलकर आ जाएगा
  • Step .8 फिर आप इसे डानलोड भी कर सकते है।

जिला का नाम जिनका डाउनलोड ऑनलाइन उपल्ब्ध है

  • किशनगंज
  • मधुबनी
  • अररिया
  • मुंगेर
  • औरंगाबाद
  • दरभंगा
  • रोहतास
  • सहरसा
  • पूर्वी  चंपारण
  • समस्तीपुर
  • पूर्णिया
  • भोजपुर
  • पटना
  • नवादा
  • बेगुसराय
  • मुजफ्फरपुर
  • बाँका
  • खगड़िया
  • वैशाली
  • कैमूर
  • सीतामढी
  • जहानाबाद
  • जमुई
  • शिवहर
  • सारन
  • गया

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको बताया की कैसे आप अगर बिहार राज्य के निवासी है तो आप कैसे ration कार्ड download कर सकते है और अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इस पोस्ट के जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment