free silai machine yojana online registration करने के लिए आवेदक को कुछ इस प्रकार के खास steps को follow करना होता है जिसके बाद ही वे इस योजना में Online Apply कर सकते है और सफल प्रक्रिया हो जाने के बाद वे इस योजना का लाभ उठा पाते है तो इस योजना मे online registration करने के लिए इन आसान steps को follow करे
free silai machine yojana online registration
- step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- step.2 फिर फ्रि सिलाई मशीन योजना के लिंक क्लिक करें
- step.3 यदि राज्य सरकार आवदेन फार्म को स्वीकार कर रही है तो उसे जल्द ही भरकर जमा कर दे और यदि ऑनलाइन आवेदन का।लिंक Show नही हो रहा है तो Application Form Pdf Download करे तथा
- step.4 इस Form मे मांगी जा रही सभी जानकारी को भर दे तथा लगने वाले जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दे
- step.5 और अन्त मे संबधित कार्यालय मे इसे जमा कर दे और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाएगा
Note- अगर केन्द्र सरकार अलग से पूरे देश के लिए फ्री सिलाई मशीन के तहत डेडीकेटेड पोर्टल लॉन्च करती हैं तो आपको इस पोस्ट पर उसकी जानाकारी मिल जायेगी
तो साथियां अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपकों इसके बारे मे पुरी गहराई से जानना होगा इसलिए आप इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट पर इसी के बारे मे जानकारी को उपलब्ध कराया गया है।
फ्रि सिलाई मशीन योजना क्या है
यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के महिलावो के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से उन्हे फ्रि मे सिलाई मशीन प्रदान कराया जाएगा और वे इसका सही से उपयोग करके अपनी स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयत्न करेगे। इस योजना में करीबन 50हजार से अधिक महिलाओं को फ्री मे सिलाई मशीन प्रदान कराया जाएगा ताकि ते इसे रोजगार का साधन बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और इस मशीन से वे अच्छी आय भी अर्जित कर पाएं
free silai machine Yojana 2023 का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने के पिछे सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक कामगार महिलाओ को रोजगार प्रदान कराना है जिसके लिए उन्हें फ्री का सिलाई मशीन प्रदान कराया जाता है ताकि वे इससे कुछ कमा सकें और अपनी दैनिक स्थिति को बेहतर कर पाए इस योजना के शुरू हो जाने से महिलाए अपने घर से ही बैठकर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकती है और वे आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन सकती है यानी कुल मिलाकर ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार मे इसकी शुरुआत की है।
फ्री सिलाई मशीन 2023 का लाभ
- इस योजना का लाभ महिलाओ को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन मुहैया कराया जाएगा
- इस योजना का लाभ करीबन 50 हजार महिलाओं को दिलाया जाएगा
- इस योजना के शुरू हो जाने से महिलाएं आनिर्भर और सशक्त बन सकेगी
- इससे ग्रामीण इलाके में निवास करने वाली महिलाएं को रोजगार प्राप्त हो जाएगा
पात्रता
सरकार के द्वारा फ्री सिलाई मशीन 2023 का लाभ प्रदान कराने के लिए कुछ पात्रताओ को निर्धारित किया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओ को प्रदान कराया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होगी
- इस योजना का लाभ 20 साल से 40 साल के बीच की महिलाओ को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना में प्राथमिकता विधवा महिलाओ को दिया जाएगा
- आवेदिका महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 25 हजार से अधिक नही होनी चाहिए लेकिन यह पात्र अलग- 2 राज्यो मे अलग -अलग हो सकती है
दस्तावेज
free silai machine yojana Online registration करने के लिए लाभार्थी को कुछ महत्वपुर्ण दस्तावेजो की आवश्यकता पडती है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- अगर आवेदिका महिला विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
free Silai Machine Yojana State list
इस योजना की शुरुआत भारत के सभी राज्यो मे नही किया गया है लेकिन इस योजना को देश के कुछ राज्यो मे चालू कर दिया गया है उन राज्यों की सूची नीचे दी गई है जहाँ पर free silai Machine yojana को संचालित किया जा रहा है हरियाणा
- बिहार
- तमिलनाडू
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- कर्नाटक
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात आदि
नोट – इस योजना को केन्द्र स्तर पर नही चलाया जा रहा है परंतु इसे हरियाण मे यहाँ की राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।
हरियाणा Free Silai Machine Yojana Online Registration
- Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब फिर होम पेज पर आ जाने के बाद ई सर्विसेज के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Step.3 और फिर इसके बाद BOGWW बोर्ड के ऑप्शन को चुनना होगा
- Step.4 तब फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे सभी निर्देशों को पढकर डिक्लेरेशन पर टिक लगाना होगा
- Step.5 और फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा
- Step.6 तब फिर अपनी फैमिली आइडी भरनी होगी
- Step.7 फिर आपको क्लिक हियर टू फेच फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करके होगा
- Step.8 तो एक नया पेज़ आएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भर देनी होगी
- Step.9 और लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को भी लगा देना होगा
- Step.10 और अंत मे सबमिट के आप्शन, पर क्लिक करना होगा
Conclution
तो दोस्तो आज हमने आपको इस पोस्ट पर free silai machine yojana से जुडी सभी जानकारी को जाना आशा करता हूं कि आपकों यह मेरी पोस्ट पसन्द आई होगी।
jharkhand vidhawa pension list