Jharkhand Sukha Rahat योजना मे मिलेंगे ₹4000 – जानिए कैसे

Jharkhand Sukha rahat योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार झारखण्ड के किसानों के लिए शुरू किया है जिसके माध्यम से किसानो का फसल प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक घटना के कारण क्षति हो जाने के स्थिति मे उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करता है

WhatsApp Group Join Now

ताकि किसान अपनी स्थिति को मजबूत कर सकें और अपना जीवन को सुख-समूह के साथ व्यतीत कर सके अगर आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी है और आपका भी फसल प्राकृतिक आपदा से ग्रसित हो चुका है

तो आप भी Jharkhand sukha rahat यानि झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना का लाभ उठा सकते है जिसके लिए आपको इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी को प्राप्त करना होगा उसके लिए आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते हैं तो चलिए शुरू करते है।

Jharkhand Sukha Rahat

Jharkhand Sukha Rahat योजना मे मिलेंगे ₹4000 – जानिए कैसे

क्या है Jhakchand surkha rohat

इस योजना के माध्यम से झारखण्ड कि सरकार राज्य के किसान वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान कराने के लिए इस Jharkhand sukha rahat योजना की शुरुआत की है जिसमे किसानों का फसल किसी प्राकृतिक घटना या आपदा से बर्बाद हो जाता है। तो उन्हें आर्थिक सहायता सरकार की ओर से पहुंचाया जाएगा

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है क्योंकि इस राज्य की अधिकतर लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर रहते है और अगर कृषि नहीं होती है तो किसान पूरी तरह असहाय हो जाते हैं तो ऐसी समस्या के निवारण के लिए सरकार ने jharkhand sukha rahat योजना को शुरु किया हैं जिसके माध्यम से सरकार प्राकृतिक आपदा से नष्ट होने वाल फसलों को आर्थिक सहायता दे रही है

जिसमे अगर किसी किसान का फैसला 30% से 4०% तक नष्ट होता है तो उसे 3000 रुपये कि सहायता प्रदान कि जाती है और 50% पर 4000 रुपए दिए जाते है।

लाभ

इस Jharkhand rajya fasal rahat yojana से होने वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार है

  • प्राकृतिक आपदा (सुखा, बाढ) से होने वाली क्षति का लाभ प्राप्त होगा
  • अगर किसान का फसल 30 से 50% तक बर्बाद हो जाता है तो उसे 3000 का लाभ मिलेगा।
  • और यदि किसान का प्राकृतिक फसल आपदा से 50% तक नष्ट हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे 4000 कि सहायता प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना मे प्रति एकड़ हिसाब से 3000 और 4000 कि सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के शुरू हो जाने से लोगो की स्थिति सुधर जाएगी और उनकी आजीविका ज्यादा प्रभावित नही होगी

पात्रता 

  • योजना के तरह आवेदन करने की पात्रता इस प्रकार है।
  • इस योजना का लाभ रैयत और बटाईदार किसान उठा सकेंगे
  • आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास कम से कम 10 डिसमिल और अधिकतम 5 एकड़ जमीन होना चाहिए
  • किसान का आधार कार्ड KYC किया होना चाहिए
  • आवेदक या किसान को झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए

दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • भूमि का राजस्व रसीद
  • बैंक अकाउण्ट
  • सरकारी जमीन पर खेती करने हेतू राजस्व विभाग से निर्गत बंदोबस्ती पट्टा
  • घोषणा पत्र
  • बटाईदार किसान का सहमति पत्र
  • वंशावली (मुखिया द्वारा निर्गत)

फसल राहत योजना झारखण्ड के अंतर्गत आवेदन करने कि प्रक्रिया

  • Step.1।सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step.2 फिर यहाँ पर आपको “किसान पंजीकरण करे” निचे दिखाई देगा जिसपर क्लिक करे
  • Step.3 जिसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे मांगी गई पूछी गई सभी जानकारी को भर दे
  • Step.4 और फिर रजिस्टर्ड के आप्शन पर क्लिक कर दे।
  • Step.5 और इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा

 

फसल राहत योजना last date 2023

इस Jharkhand sukha rahat योजना के लिए अंतिम तिथि सरकार कि ओर से 1 अगस्त 2023 से 30 नवंबर 2023 तक निर्धारित किया गया है। इन्ही तिथि के बिच आप इस योजना में आवेदन कर पाएँगे

 

FAQ

1.) सुखाड़ का पैसा कितना मिलता है

उत्तर – 3 हजार से 4000 तक

2.) झारखण्ड मे कौन- कौन सा जिला सूखा घोषित हुआ है।

उत्तर- झारखंड के 22 जिलो को राज्य सरकार ने सूखा घोषित किया है जिसमे रांची, दुमका और लातेहार भी है।

3.) झारखंड फसल राहत योजना लास्ट डेट कब तक हैं

उत्तर – 15 अक्टूबर 2023 तक

इन्हे भी पढ

झारखंड  विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे 

कौशल विकाश योजना क्या है 

अटल पेंशन योजना क्या है 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment