Kanya Utthan Yojana Bihar 2024

Kanya Utthan yojana bihar मे जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा क्योकि वैसे तो सभी मालूम होगा कि हमारे देश के विभिन्न राज्यों मे क्न्याओं के उत्थान के लिए अनेको कि योजनाएं को शुरू किया जाता है उसी मे एक है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जिसके तहत बालिकयों को उच्च शिक्षा की पूर्ति के लिए आर्थिक आर्थिक सहायता किया जाता हैं

WhatsApp Group Join Now

तो आज हम Kanya Utthan Yojana bihar मे कैसे संचालित होगी उसके बारे मे पूरी तरह जानकारी हासिल करेंगे । इस योजना के शुरू हो जाने से महिला सशक्तिकरण की ओर एक नई दिशा प्रदान होगी। अगर आप इस Post को अन्त तक पढ़ लेते है तो आप इस योजना से सबंधित सभी जानकारीयो को बारीकी से समझ पाएंगे और लाभ ले सकेंगे

Kanya Utthan Yojana bihar 2023 Status कैसे चेक करे

मुख्यमंत्री कन्या उद्यान योजना क्या है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Kanya Utthan yojna bihar मे भी शुरू हो चुका है क्योंकि पूरे भारत में कन्याओं कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास करते है ताकि उनका भी उत्थान किया जा सके इस मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से बिहार कि राज्य सरकार के द्वारा कन्याओं को 50,000 तक की धनराशि प्राप्त कि जाएगी ताकि कन्याओ को भी अपनी स्नातक की डीग्री को प्राप्त करने मे कोई भी परेशानी ना हो ।

साथ ही इस योजना के तहत कन्यायों को धनराशि उनके जन्म से लेकर उनके स्नातक की पढ़ाई एक कई किस्तों में प्रदान कराई जाएगी। इस योजना का लाभ बिहार सरकार के अनुसार करीबन 1.50 करोड़ कन्याओं को प्राप्त होगा । परंतु इस kanya uttan yojana bihar का लाभ केवल वैसे परिवार ही उठा सकेंगे जिनके परिवार मे दो बेटियाँ है। साथ ही इस योजना के शुरु हो जाने से बालिका सशक्त और आत्मनिर्भर बनकर अपना भविष्य उज्जवल बना संकेंगी।

Overview

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
साल 2024
विभाग महिला कल्याण विभाग
प्राप्त राशि 12 वी के लिए – 25 हजार ,ग्रेजुवएट के लिए -50 हजार
आवेदन प्रक्रिया online
लाभार्थी बिहार की बलिकाए
उद्देश्य बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/

 kanya uttan yojana bihar 2023 में प्राप्त होने वाली धनराशि

आप इस योजना के माध्यम से प्राप्त होनी वाली धनराशि के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो इस सारणी को एक बार जरुर पढ़े।

सेनेटरी के लिए 300
यूनिफ़ॉर्म के लिए 600
3 से 5 साल के लिए 700
6 से 8 साल के लिए 1000
9 से 12 साल के लिए 1500
10 वी पास के लिए 10,000
12 वी पास के लिए 25,000
ग्रेजुवेट पास के लिए 50,000

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस bihar kanya uttan yojana bihar मे लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता है जिसमे कुछ विशेष प्रकार की दस्तावेजो का होना अनिवार्य होता है जिनकी सुची कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आईडी प्रूफ
  • खाता नंबर
  • साइज फोटो
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए
  • कन्या को बिहार का निवासी होना चाहिए
  • कन्या अविवाहित होनी चाहिए
  • आवेदिका का संबंध गरीब परिवार से होना चाहिए आवेदिका के परिवार मे किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नही होना चाहिए

 Kanya utthon Yojana bihar  online registration

इस योजना मे ऑनलाइन रजिष्ट्रेशन करने के लिए इन आसान को step को फॉलो करना है।

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आप होम पेज पर आ जाएंगे. फिर यहाँ पर मधियका 2 के लिए लिंक+1 पर क्लिक करना होगा
  • Step.3  फिर आपको “Click here to apply now” के ऑप्शन पर टैप करना होगा
  • Step.4 क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको खुद का मोबाइल नंबर भरकर सब्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • Step.5 क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर होगा। जिसमे पूंछी गई सभी जानकारी को भर देना उसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा
  • Step.6 और फिर सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और इस तरह आपका आवदेन पुरा हो जाएगा।

Bihar Kanya Utthan Yojana bihar मे login कैसे करे

  • Step.1 आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • step. 2 फिर आपके सामने होम पेज पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.3 जिसमे दो लिंक दिखाई पडेगा जिसमे किसी भी लिंक पर क्लिक कर देना होगा
  • Step.4 फिर आपको login वाले विकल्प का चयन करना होगा
  • Step.5 अब आपको User ID, Password को दर्ज कर देना है
  • Step.6 फिर दिए Captcha को भरना होगा तब login के बटन पर क्लिक करना होगा और कुछ इस प्रकार आपका login हो जाएगा।

Bihar Kanya utthan Yojana Status कैसे चेक करे

  • Step.1 सबसे पहले आपको e-Kalyan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 अब आपके सामने एक New Page आ जाएगा
  • Step.3 इसके पश्चात आपको यूनिवर्सिटी और विद्यार्थीयों का नाम भरना होगा
  • Step.4 और अंत मे view वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और सारी जानकारी मिल जाएगा

कन्या उधान योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

अगर आप भी बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की list देखना चाहते है तो बेहद ही इन आसान Step की Follow करके आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • Step.1 सबसे पहले इस https://medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021/pms/ListofStudents.aspx वेबसाईट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आपके सामने मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना का list पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.3 अब यहां पर मांगे गए सभी जानकारी को भरने के लिए आवेदकों की नामो कि सुची आ जाएगा

pradhanmantri karj mafi yojana 

uttar pradesh kisan maafi yojana 

rajsthan kisan karj mafi yojana

pradhan mantri bhatta yojana 

Conclusion

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने जाना की कैसे हम बिहार राज्य मे चल रहे महिला कल्याण योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त कर सकते है साथ ही आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको इस योजना के माध्यम से किन किन चीजों पर महिलाओ को लाभ प्रदान कराया जाता है उन सभी की जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध कराई गई है तो अगर आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तों ही इस पोस्ट को एक ऐसे महिला के पास शेयर कीजिएगा जिसे इसकी जरूरत हो

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment