rajsthan kisan kary mafi yojana के माध्यम से राजस्थान सरकार के द्वारा वहाँ कि किसानों के हित के लिए आय दिन कई प्रकार कि योजनाओं को शूरू करती रहती है उसी में राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना का भी शुभारम्भ किया गया है जिसके माध्यम से किसानो का कर्ज माफ कर दिया जाता है साथ ही इस योजना के माध्यम से 2 लाख किसानों का ऋण माफ किया जाएगा
तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से माफ कराए जाने वाले ऋण को माफ कराना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट पर rajsthan Kisan kary mafi yojana कि सम्पूर्ण जानकार को प्रस्तुत कराया जाता गया है जो आपको इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभ को उठाने में सहायता करता है तो आईए इसके बारे में जानना शुरू करते है
Rajsthan kisan kary mafi Yojana 2024 : किसानों को मिली बड़ी मदद
राजस्थान कर्ज माफी योजना क्या है
इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के किसानो का कर्ज माफ किया जाता है और इस योजना के माध्यम से राज्य के 200000 किसानो का ऋण माफ किया जाना हैं
क्योकि राज्य में किसानो की हालत उनके द्वारा लिए गए कर्ज के कारण और भी ज्यादा खराब हो जाता है क्योंकि वे असहाय किसान समय पर अपना कर्ज चुका नही पाते है जिससे वे कर्ज तले डूबकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार नहीं पाते है और किसान कि स्थिति खराब हो जाने के कारण उस राज्य कि अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभात पड़ता है
इसलिए अपनी राज्य कि स्थिति भीर किसानो कि स्थिति को बेहतर बनाने हेतू rajsthan kisan kary mafi yojana कि शुरुआत किया गया है इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार उन्ही किसानों का ऋण माफ करेंगी जिनका नाम सरकार द्वारा निकाली गई लिस्ट में होगी
Overview
योजना का नाम | इस कल्याणकारी योजना का नाम राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना नाम है |
राज्य | इस लाभकारी योजना को भारत के राजस्थान राज्य मे शुरू किया गया है |
उद्देश्य | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के छोटे और सीमांत किसानों का ऋण माफ करना है |
लाभार्थी | इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को प्रदान कराया जाएगा |
लाभ
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों कि सूची कुछ इस प्रकार है
- किसान कर्म माफी योजना के अंतगर्त किसानों को 200000 का लोन माफ किया जाएगा
- इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी छोटे और सीमांत किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई के पास कम से कम 2 हेक्टेयर तक का कृषि योग्य भूमि रहना चाहिए
- इस योजना का लाभ उठाकर किसानों की स्थिति सुधर पायेगी
- इस योजना के माध्यम से कृषि करने के लिए किसानों को भविष्य के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से राज्यस्थान के छोटे और सीमांत किसानों का कर्म माफ कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि उनकी भी हालत ठीक हो सके।
ration card online kaise karen
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना का अनुसरण
इस योजना के माध्यम से किसान कि, की जाने वाली कर्ज माफी को दो भागों में बाँटा गया है, जिसका विवरण इस प्रकार से है
छोटे किसान भाइयों के लिए
इस योजना के पहली श्रेणी में छोटे किसानों को रखा गया है जिनके पास 2 हेक्टयर का कृषि योग्य भूमि है। इसके माध्यम से लघु किसानों के लिए 2,00,000 तक का कर्ज माफ किया पाता है साथ ही इसमें 50 हजार कर्ज माफ भी कर दिया गया था तथा बाकि बचे को माफ किया जाता है
सीमांत किसान भाइयों के लिए
इस श्रेणी में 2 हेक्टेयर से अधिक वाले भूमि वाले किसानों को रखा गया है और पिछली सरकार ने इन किसानों का कर्म को अनुपातिक रूप से माफ किया था और वर्तमान सरकार के द्वारा इन्हें नई कर्ज माफी योजना में शामिल कर दिया है
उद्देश्य
इस लाभकारी योजना को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान में अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे किसानो कि हालत को बेहतर बनाना है जिसके लिए इस योजना कि शूरुआत किया गया हैं इसके माध्यम से किसान भाईयो का कर्ज माफ करके उनकी ऋण से छुटकारा दिलाया जाएगा और कृषि करने के लिए उन्हे प्रेरित भी किया जायगा
इसके शुरू हो जाने से राज्य के किसान भाई अपनी आजीविका को और भी बेहतर बना पाएंगे क्योंकि इसके माध्यम से सरकार के द्वारा उन्हे आर्थिक राहत प्रदान कराई जाएगी ताकि उनका फसल बेहतरीन तरीके से हो तथा वे भी समय के साथ समृद्ध और बेहतर बन सके यानि इस rajasthan kisan Karj mafi yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों का कर्ज माफ करना हैं जिसके लिए इस कल्याणकारी लाभकारी योजना कि शूरुआत किया।
किन जिलों को लाभ मिलेगा
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करने वाली राजस्थान के जिलों कि सूची कुछ इस प्रकार है
- बांसवाड़ा
- भरतपुर
- बाड़मेर अलवर
- अजमेर
- भीलवाडा
- बीकानेर बूंदी
- चुरु
- चितौडगढ
- दासा
- धौलपुर
- डंगरपुर
- श्री गंगानगर
- हनुमानगढ़
- जयपुर
- जैसलमेर
- जालोर
- झालावाड
- करौली
- कोटा
- नागौर
- पाली
- प्रपापगढ़
- राजसमंद
- सवाई
- माधोपुर
- सीकर
- सिरोही
- उदयपुर
Rajasthan kisan Karj mafi list चेक कैसे करे
इन आसान से step को अपनाकर किसान लिस्ट को चेक कर सकते है।
- Step.1 सबसे पहले आपको राजस्थान सहकारिता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 इसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे
- Step.3 तब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपने बैंक का नाम, ब्रांच आदि आवश्यक जानकारी को भरना है और सबमिट करना है
- Step.4 तब उसके बाद आपके स्क्रीन पर राजस्थान कर्ज लिस्ट सामने आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
अंतिम शब्द
आज के इस पोस्ट पर हमने आपको राजस्थान मे चल रहे किसान कर्ज माफी योजना के बारे मे आपको बताया की कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है साथ ही आपको इस पोस्ट पर इस योजना को शुरू करने के पीछे के उद्देश्य को भी बताया गया है तथा इस योजना के माध्यम से लाभुकों को प्रदान होने वाली लाभ की जानकारी भी उपलब्ध कराया गया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर शेयर करे