Pm solar panel Yojana के माध्यम से भारतीय किसान को सरकार कि तरफ से free में सोलर पैनल कि व्यवस्था कराती है जिससे किसानों को बिजली कि समस्या नहीं होती है और उनकी आय दोगुनी हो जाती है जिस कारण इस Pm Solar Panel Yojana के माध्यम से भारतीय किसान भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपनी दैनिक आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाते हैं
तो साथियो अगर आप भी इस Pm solar panel yojana के तहत प्रदान कराई जाने वाली लाभ को प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस योजना से जुडी कुछ ख़ास प्रकार कि महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को उपलब्ध कराई गई है तो आइए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं
Pradhan mandri Solar Panel yojana 2024 क्या है
इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को सरकार कि तरफ से फ्री में सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाता है जिससे उन्हें बिजली के लिए अन्य किसी दुसरे स्रोत पर निर्भर नही होना पड़ता है इस योजना कि शुरुभात हो जाने से भारतीय किसानो को उनके कृषि करने में काफी ज्यादा मदद मिलती है जिससे उनका आय पहले कि अपेक्षा दोगुना हो सकता है
साथ ही इस योजना का लाभ 20 लाख भारतीय किसानों को दिया जाने का लक्ष्य साधा गया है जिसमे कृषि क्षेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर के DISCOMS के वित्तीय स्वास्थ्य को भी अच्छा और बेहतर बनाने का प्रावधान है इस योजना के माध्यम से किसानों की सब्सिडी के रूप में सोलर पंप कि कुल लागत पर 60% का कुल रकम प्रदान कराया जायेगा जिसे वित्त मंत्री जी के द्वारा 2023 के बजट में पारित किया गया था
इस योजना की शुरुआत हो जाने से किसानों की बिजली कि समस्था समाप्त हो सकती है जिससे उन्हे खेती करने में कम व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है यह योजना भारतीय किसानो के लिए अति लाभकारी सिद्ध होगा
Overview
योजना का नाम | पीएम सोलर योजना |
किसान शुरू किया | प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी |
मकसद | भारतीय किसानों को सोलर प्राप्त करना |
आवेदन प्रक्रिया | online |
उद्देश्य
इस कल्याणकारी और लाभकारी योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों को लाभ पहुंचाना है साथ ही इस योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली सोलर को प्राप्त करके किसान भाई दो प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते है जिसमे सोलर के द्वारा अपनी खेती कर सकते है तो वही उसी सोलर से उत्पादित ऊर्जा को बेचकर भी इसका लाभ उठा सकते है जिसमे अलग-अलग मेगावाट पर प्रदान कराई जाने वाली राशि से अलग अलग ही होता है
साथ ही अब किसान को सिंचाई करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर आश्रित नही होना पड़ेगा जिससे वायु प्रदूषण मे भी कमी आएगी
पात्रता या मापदंड
इस pm solar panel yojana का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही पात्र आवेदको को इसका लाभ प्रदान कराया जाता है और उन पात्रताओं कि सुची कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
- इस योजना के पात्र भारतीय किसान हैं
- आवेदनकर्ता भारतीय किसान के पास अपनी भूमि कि सभी और सही सही आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए
Pradhan mantri shauchalay yojana
Pradhan mantri awas yojana bihar
आवश्यक दस्तावेज
इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इसमें आवेदन करना होता है जिसमें लगने वाले दस्तावेजों कि सुची कुछ इस प्रकार है
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का पासबुक
लाभ तथा विशेषता
इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभों और विशेषताओं कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को फ्रि में सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाता हैं
- जिसका इस्तेमाल कृषि में किया जाता हैं
- इस योजना का लाभ उठाकर किसान भाई आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाते है
- इससे 1 साल में 1 मेगा वाट का प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा का ऊत्पादन करेगा
- ऊर्जा कम्पनी 14 रूपये प्रति यूनिट खरीदेगी
- इस के माध्यम से किसानों को दो प्रकार से लाभ प्राप्त होता है
- इस योजना के माध्यम से भारतीय सरकार भारतीय किसानो को देश भर के 20 लाख किसानो को सोलर पंप उपलब्ध कराएगी
- इस योजना का सबसे अच्छा लाभ यह होगा कि इसमे किसानों को सिंचाई करने के लिए डीजल या पेट्रोल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा
सोलर रूफटॉप एजेंसीज की लिस्ट कैसे चेक करे
इस योजना में रूफटोप एजेंसीज का लिस्ट चेक करने के लिए आपको इस आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब आप इसके होम पेज पर आ जायेगा
- Step.3 जहाँ आपको list of Solar Rooftop Agencies के आप्शन पर क्लिक करना है
- Step.4 तब उसके बाद एकनया पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.5 उसके बाद आपको एजेंसी का चयन करना होगा
- Step.6 फिर आपको view घर किलक कर देना है
- Step.7 तब आपके सामने रुफटोप एजेंसीज का लिस्ट आ जायेगा
Solar Rooftop Financial Calculator
- Step.1 सबसे पहले प्रधानमन्त्री सोलर पैनल योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर आप होम पेज पर आ जाएगे जहाँ आपको Solar Rooftop financial Calculator के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.3 जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा
- Step.4 जिसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा तथा मांग रहे सभी दस्तावेजों को लगाना होगा
- Step.5 और अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है तब उसके बाद आपके सामने Solar Rooftop financial Calulator की जानकारी सामने आ जाएगी
Pm Solar Panel Yojana में फिडबैक कि प्रक्रिया
- Step.1 सबसे पहले प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाए
- Step.2 उसके सामने होमपेज पर आप आ जाएगे जहाँ दिखाई दे रहे feedback के आप्शन पर क्लिक करना है
- Step.3 तब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे पूछे जा रहे सभी जानकारी को भरना होगा और आपके द्वारा दी गई जानकारी के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे
- Step.4 और इस प्रकार आपके feedback की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
शिकायत दर्ज कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब आप होम पेज पर आ जायेंगे जिसमे आपको Public Grievances & Complaint Redressal mechanism के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
- Step.3 तब इसके बाद एक नया पेज आ जाएगा जिसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को भर दे और अंत मे सबमिट करें
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको पीएम सोलर योजना के बारे मे बताया आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पसंद आया होगा और हा अगर आपको इस पोस्ट मे कुछ भी दिक्कत होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को उसके साथ जरूर शेयर करे जिसको इस पोस्ट की खास जरूरत है यानि इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे