Pradhan Mantri Awas Yojana Bihar 2024 : बिहार के लोगों का भी होगा कल्याण

Pradhan mantri awas yojana bihar में भी चलाए जाते है जिसके माध्यम से राज्य के असहाय लोगो को योजना कि तरफ से 1 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता राशि उसके घर को बनाने के लिए दिए जाते है ताकि उसके पास भी खुद का घर हो और कुछ परेशानीयों कम हो सके तथा वे भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकें।

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आपको भी Pradhan mantri awas yojana bihar में रहकर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए उसे जानना शुरू करते हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana Bihar

Pradhan Mantri Awas Yojana Bihar 2024 : बिहार के लोगों का भी होगा कल्याण

मुख्यमंत्री आवास योजना 2024 बिहार क्या है

बिहार सरकार के द्वारा भी आवास योजना का शुभारभ किया गया है जिसमे राज्य के असहाय वर्ग के लोगों को खुद का पक्का का मकान बनवाने के लिए सरकार कि ओर से कुछ सहायता राशि मुहैया जाता है तथा इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली सहायता राशि 1 लाख 20 हजार होता है जोकि सरकार कि ओर से तीन किस्तों में प्रदान कराई जाती है जो सरकार कि ओर से सीधे आवेदक द्वारा प्रदान कराई गई उनके बैंक अकाउण्ट में साधे ट्रांसफर करा दिया जाता है ताकि आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो

साथ ही इस योजना के शुरु हो जाने से राज्य उन लोगों को काफी ज्यादा मदद हो जाता हैं जो खुद का घर बनाने में काफी ज्यादा असमर्थ है तथा जिनके पास अब भी पक्का का मकान नहीं हो इसका लाभ उठाकर इन लोगों कि आर्थिक स्थिति पहले कुछ जरुर सुधरती और बेहतर भी होती हैं जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर देश की प्रगति में अपना अहम भूमिका अदा करते हैं

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार
राज्य बिहार
उद्देश्य आवास दिलवाना
लाभार्थी बिहार के असहाय लोग

उद्देश्य

इस लाभकारी योजना की शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के असहाय लोगों को उनको घर उपलब्ध कराना क्योंकि आज भी राज्य में कई ऐसे लोग रहते है जिनके पास खुदका पक्का का मकान बनाने का पैसा नही होता है जिससे उन्हें कच्चे मकान में ही अपनी जीवन को चलाना पड़ता है, जिससे उनके परिवार वालो को प्रति दिन अनेको प्रकार कि समस्याओं से गुजरना पड़ता है

तो इन सभी परेशानियों को देखते हुए इस योजना की शुरुआत किया गया था इसके शुभारम्भ हो जाने से राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की उनका खुद का पक्का का मैदान प्राप्त हो जाता हैं जिससे उनके परिवारों की आजीविका पहले की अपेक्षा सुधर जाती तथा अब राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकते हैं

यानि राज्य के गरीब लोगों को उनका पक्का का मकान उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत किया गया था, यही है इस योजना को शूरु करने का मुख्य उद्देश्य

Mahatma gandhi nrega yojana rajsthan

haryana kaushal rojgar

berojgari bhatta yojana punjab 

लाभ तथा विशेषता

इस बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को प्राप्त कराई जाने वाली लाभो तथा योजना कि विशेषता कुछ इस प्रकार हैं

मकान प्राप्त कराना

इस योजना के माध्यम ये बिहार राज्य के असहाय लोगों को पक्का का मकान बनाने का मुख्य उद्देश्य रहता है जिसके लिए उन्हें सरकार की ओर से पक्का का आवास बनाने हेतु 1लाख 20 हजार कि राशि उपलब्ध कराया जाता हैं

आत्मनिर्भरता और सशक्त

इस योजना के माध्यम से लाभुको को उनके पक्का का आवास उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहता है ताकि उनका भी आर्थिक विकास हो

जीवनी में सुधार

इसके माध्यम से राज्य के लोगों को उनकी आजीविका को भी सुधारा जाता है जोकि केवल आवास के बन जानें के कारण ही संभव हो पाता हैं

सहायता राशि

इस योजना में आवेदकों को घर बनाने के लिए योजना के अनुसार 1 लाख 20 हजार कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है

बैंक अकाउंट

इसमें प्रदान कराई जानें वाली सहायता राशी सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं

Pradhan Mantri Awas Yojana Bihar

पात्रता

इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए लिए सरकार कि ओर से लाभुकों के लिए कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया जाता है जिसके बाद ही पात्र आवेदको को इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाता है और उन पात्रताओ कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के परिवारवालों कि सलाना आय 1 लाख से कम होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए आवेदक के परिवार कि मुखिया या पति अथवा पानि का नाम राशन कार्ड में अवश्य होना चाहिए
  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जाने वाली लाभ को लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है जिसमें लगने वाले दस्तावेजों कि सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शपथ प्रमाण पत्र

मुख्य्मंत्री आवास योजना बिहार PDF फॉर्म डाउनलोड

इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें आवदेन करना पड़ता हैं जिसके लिए आपकों इस योजना के आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होता है फिर जाकर पीडीएफ को सर्च करना होता हैं और यदि वहां पीडीएफ होता हैं तो आप वहीं से डाऊनलोड कर सकते हैं

मुख्यमंत्री cm आवास योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस योजना में आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन step को अपनाना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है
  • Step.2 यहाँ आने के बाद नया पंजीकरण के टैब पर क्लिक करना होता है जिसमे आपको आधार नम्बर और मोबाइल नंबर भरना होता है और फिर वेरिफाई पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.3 उसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरकर सबमिट कर देना होता
  • Step.4 फिर उसके बाद पूछे जा रहे जानकारी को भरना होता है
  • Step.5 तब फिर लगने वाला दस्तावेज लगाना होता है और फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करे
  • Step.2 उसे अच्छे से भर दे
  • Step.3 लगने वाले दस्तावेज अटैच करे और फिर जमा कर दे

Mukhyamantri Awas Yojana Bihar 2024 l ist कैसे देखें

  • Step.1 इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 इसके बाद आवास योजना पर टैब करें
  • Step.3 फिर राज्यवार पर क्लिक करें
  • Step.4 उसके बाद, राज्य, जिला, प्रखण्ड और पंचायत चुने और अंत में सर्च पर क्लिक करे

पैसा कैसे चेक करे

  • Step.1 इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आपको तीन लाईन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 जिसमें दिखाई दे रहे सर्च बेनिफिशियरी पर जाना होगा
  • Step.4 तब लिंक Beneficiary Wise funds Released का लिंक आ जाएगा
  • Step.5 फिर आपको फोन नंबर डालना है और send OTP पर क्लिक करें
  • Step.6 और OTP को सबमिट करें और उसके बाद किस्त का विवरण खुल जाएगा

Helpline No

इस योजना मे हो रहे समस्या के समाधान के लिए सरकार कि ओर से Helpline नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार हैं

Helpline. No. 1800-11-3377

Conclusion

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हम प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे मे जाना जोकि बिहार से चल रहा ही है अगर आप भी इस पोस्ट को अंत तक पढे है तो आपको भी यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो इस पोस्ट को किसी के पास जरूर शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment