Mahatma Gandhi Nrega Yojana Rajsthan के माध्यम से राजस्थान राज्य में वहाँ कि सरकार मजदूरों के लिए रोजगार का प्रबंध कराती है जिससे स्थानीय और मजदूर वर्ग के लोगो को आर्थिक मदद मिले
जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके इसलिए उन्हें इस योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है
तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों तथा उसकी आधारिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकतें हैं क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना कि जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए उसे जानना शुरु करते है।
Mahatma Gandhi Nrega Yojana Rajsthan 2024 : सभी मजदूरों को मिलेगा बहुत काम
Overview
योजना का नाम | राजस्थान महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम, साल- 2005 |
---|---|
राज्य | राजस्थान |
रोजगारी दिन | 100 दिन तक |
महात्मा गाँधी Nrega Yojana राजस्थान क्या हैं
इस कल्याणकारी योजना का नाम 2005 में महात्मा गाँधी गारंटी अधिनियम का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कर दिया गया इससे पहले इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी था
और इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण इलाके में निवास करने वाले गरीब परिवार के सदस्यों को 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराने का गारंटी प्रदान दिया गया है तथा इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली रोजगार उनके घर से 5km के अंदर ही देने की नीति है
इसके शुरू हो जाने से राज्य के मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो पाता हैं जिससे वे अपनी दैनिक खर्चों को आसानी और उचित तरीके के साथ निर्वहन कर पाते हैं
Rajasthan Nrega योजना के लाभ तथा विशेषता
इस कल्याणकारी साबित हुए योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के मजदूरी को प्रदान कराई जाने वाली लाभों तथा योजना कि विशेषता कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान के सभी गरीब परिवारों को आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका दिया जाता है
- इस योजना के तहत राज्य के मजदूर वर्ग के मजदूरों को 100 दिनों तक का रोजगार प्राप्त कराने को गारंटी दिया जाता है
- इस योजना का लाभ राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को लाभ प्रदान कराया जाता है
- इस महात्मा गाँधी नरेगा राजस्थान योजना के माध्यम से मजदूरी को प्रतिमाह 209 रुपए कि मजदूरी प्राप्त कराया जाता है
- इस योजना कि सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें मजदूरों की उपस्थिति,नौकरीयों के अवसर तथा शिकायत दर्ज करने जैसी सभी जानकारी के लिए ऑनलाईन वेबसाइट कि भी व्यवस्था की गई हैं
पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से कुछ खास प्रकार के पात्रता को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही उन्हे इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा उन पात्रताओं की सूची कुछ इस प्रकार है
- आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदनकर्ता कि आयु 18 साल से ऊपर होना चाहिए
- आवेदक के पास आवेदन करते समय किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
andra pradesh berojgari bhatta yojana
pradhan mantri gramin awas yojana
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इसमें आवेदन करना पड़ता है जिसमे कुछ ख़ास प्रकार कि दस्तावेजो कि आवश्यकता पड़ता हैं और उन दस्तावेजो की सूची इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- बैंक अकाउंट का खाता विवरण
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
उद्देश्य
सरकार के द्वारा वहा की स्थानीय नागरिको कि आर्थिक स्थिति को प्रबल और मजबूत करने के लिए अनेको प्रकार कि योजनाओ को समय-समय पर चलाया जाता है उसी में राजस्थान में mahatma nrega Yojana mahatma gandhi कि शुरुआत किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूरों को 100 दिनों तक रोजगार प्रदान कराना है
और वह रोजगार उनके घर से 5km कि दूरी तक ही होना चाहिए यानि राज्य के मजदूरों को बेहतर और उनकी आर्थिक स्थिती को मजबूत करने के मकसद से इस योजना कि शुरुआत किया गया है,
नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान जिलों कि सूची
इसके नीचे उन जिलों की सूची को दर्शाया गया हैं जो नरेगा योजना के अंतगर्त आते है।
- अलवर
- कोटा
- चूरू इंगरुपुर
- करौली
- झुन्झुनू
- उदयपुर
- ढाँसा
- जोधपुर
Narega Rajasthan नरेगा लिस्ट
तो साथियो अब आप भी अपने घर से ही, कंप्यूटर या मोबाइल कि सहायता से राजस्थान नरेगा लिस्ट देख सकते है जिसके लिए आपको कुछ प्रकार के कुछ आसान step को अपनाना होगा जो इस तरह से हैं
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को नरेगा राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर उसके बाद आपको उस साल को चुनना होगा जिस वर्ष में आपने आवेदन किया था
- Step.3 तब फिर उसके बाद आवेदक को अपना जिला, ब्लॉक और अपने पंचायत को चुनकर Proceed पर क्लिक कर देना होगा
- Step.4 तब इसके बाद आपको R1 बॉक्स के अंदर 4.Job Card/ Employment Register पर क्लीक करना है
- Step.5 और उसके बाद आपके सामने राजस्थान नरेगा लिस्ट खुलकर आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम बड़े ही आसानी के साथ खोज पाएगे
- Step.6 और कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाकर आप नरेगा लिस्ट को देख सकते है।
Muster Roll Nrega Rajasthan कैसे देखे
तो साथियों अगर आप भी भारत के किसी भी राज्य के नरेगा के अन्दर Muster Roll को देखना चाहते है तो नीचे बताए गए इन आसाम से जल को ध्यानपूर्वक अपनाए
- Step .1 सबसे पहले आपको नरेगा राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर यहाँ आने के बाद राज्य में राजस्थान को चुनना होगा
- Step.3 तब स्क्रीन के बाई तरफ दिखाई दे रहे जिला को चुनना होगा
- Step.4 फिर इसके बाद आपको अपना ब्लॉक और पंचायत को चुनना होगा
- Step.5 इसके बाद R2 के अंतगर्त 8.Muster Roll पर टैब करना होगा
- Step.6 इस पर आप अपना नाम और Job card. No. पर क्लिक करे
- Step.7 तब फिर यहाँ ऊपर में दिखाई दे रहे वित्तिय वर्ष को चुनकर कार्य का चुनाव कुर
- Step.8 और लास्ट में दायी तरफ दिखाई दे रहे MSR संख्या को चुने
- Step.9 जिसके बाद Muster Roll का सारी जानकारी सामने आ जाएगा
- Step.10 और कुछ इस प्रकार आप राजस्थान के साथ साथ भारत के किसी अन्य राज्य का विवरण भी बड़े आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के पोस्ट पर हमने आपको राजस्थान मे चल रहे नरेगा योजना के बारे मे कुछ जानकारी को बताया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर शेयर करे