Ayushman Card Haryana list 2024 देंखे और 5 लाख का Free ईलाज कराए

ayushman card haryana list में नाम होने के बाद ही कोई लाभार्थी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करा सकता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो आपको भी अपना नाम इसके लिस्ट में देखना चाहिए और ayushman card Haryana list दिखने के लिए इन चरणों को अपनाएं।

Ayushman Card Haryana list 2024 देंखे और 5 लाख का Free ईलाज कराए

ayushman Gard haryana list कैसे देखे

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के list में अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे बताए गए इन आसान से step को जरूर अपनाए

Step.1 pmjay. gov.in पर जाए

Ayushman Card list Harayara देखने के लिए पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए गूगल पर जाकर https://pmjay.gov.in सर्च करे

Step. 2 Am I Eligible

आपको उसके वेबसाइट पर आने के बाद आयुष्मान कार्ड योजना के साइट पर दिखाई दे रहे Am I Eligible Eligible पर क्लिक करना होगा

Step.3 मोबाइल नंबर

इस पर आने के बाद उसमे लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तब यहाँ दिखाई दे रहे Verify के बटन पर क्लिक करना होगा OTP Verify मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में भरना होगा और कैप्चा कोड को भी लगाना होगा तब इसके बाद login के ऑप्शन पर क्लीक कर देना होगा

Step.4 राज्य चुने

यहाँ पर लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपना State का चयन करना होगा और उसके बाद फिर आपको PMJAY – SECC का चयन करना होगा जिसके बाद आपको अपना जिला चुनना है, फिर search by में जाकर अपने हिसाब से Rural या Urben को चुने अब फिर आवेदक को जिला और Village / town सेलेक्ट करके search करना होता है

Step.5 लिस्ट देखें

इन सभी प्रक्रिया के बाद डिटेल्स बेरीफाइ होगा जिसमे लिस्ट का नाम आ जाएगा जहाँ पर आपको कार्ड धारक का नाम, उम्र , जेंडर और HHD नवंबर दिखाई देगा जिसमे आप ayushman card haryana list में अपना नाम देख सकते है

Step.6 Download

इस list के आपके नाम के सामने मोबाइल नंबर ekyc Status, Card Status इत्यादि का डिटेल दिया हुआ रहेगा जहाँ पर आपको Download के आप्शन पर क्लिक करना होगा

Step.7 आयुष्मान कार्ड Download

इसके लिए आपको आधार कार्ड कि मदद से वैरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको आधार नंबर के सामने Verify पर क्लिक करना होगा तब आप आधार ओटीपी,आधार फ़िंगर या आधार आईरिस की सहायता से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Card Haryana list

Overview 

योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
राज्य हरियाणा
उद्देश्य गरीब और असमर्थ वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना
आयुष्मान भारत कार्ड हरियाणा के नागरिकों को प्रदान किया जाता है, जिससे वे निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं
निशुल्क इलाज योजना के तहत गरीब और असमर्थ वर्गों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं
हेल्थ इंफ्रा विकास योजना ने हरियाणा में चिकित्सा सुविधाओं के अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित किया है
समापन आयुष्मान भारत योजना ने हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है

आयुष्मान योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधा

इस योजना के माध्यम से लाभार्थीयो की प्रदान कराई जाने वाली सुविधाओं कि सूची कुछ इस प्रकार है

  • महिलाओ ईलाज इस योजना के माध्यम के लिए सारी, सुविधाएँ प्रदान कराया जाता है
  • इसमें वृद्ध रोगियो केि लिए आपातकालीन चिकित्सा की भी सुविधा प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से मानसिक रूप से ग्रसित मरीजो का भी इलाज कराया जाता है
  • इसके माध्यम से क्षयरोग (टीबी) से ग्रसित लोगो के इलाज के लिए सरकार ने इसमें 600 करोड रुपये को आवंटित किया है
  • इस योजना में यह सभी सुविधा प्रदान कराया जाता है कि मरीज के भर्ती होने से पहले तथा डिस्चार्य होने के बाद भी सारे खर्चों को इस योजना में प्रदान कराई जाती है
  • इसमे विशेष रूप से ध्यान बुजुर्ग, बच्चा और महिला को प्रदान कराया जाता है

Ayushman Card Haryana list

पात्रता

इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • इसके लिए आवेदक के पास अगर ग्रामीण इलाके से है तो कच्चा का मकान वाले आवेदनकर्ता को पात्र समझा जाता है
  • परिवार की मुखिया महिला रहनी चाहिए
  • आवेदक मजदूरी करता हो
  • आवेदन असहाय व भूमिहीन होना चाहिए
  • आवेदनाकर्ता कि मासिक आय 10 हजार से कम रहना चाहिए
  • इस योजना के लिए वैसे लोग खुद ही पात्र हो जाते है जो ग्रामीण क्षेत्रो में बेघर ,भीख मांगने वाला, बंधुआ मजदूर आदि होते हैं

आयुष्मान कार्ड लिस्ट village wise

इसमें अप‌ना लिस्ट लिस्ट में वे लोग देख सकते है, इन चरणों को अपना जो ग्रामीण इलाके मे रहते है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिका‌रिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 यहाँ आने के बाद वे इसके होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 जहाँ पर दिखाई दे रहे Am I Eligible पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 उसके बाद लॉग इन करना होगा जिसके लिए मोबाइल नम्बर भरना होगा और ओटीपी भरना होगा
  • Step.5 तब सामने एक पेज खुलकर आ जायगा जिसमे नाम खोजने के लिए इच्छित विकल्प पर cick करें
  • Step.6 और राशन कार्ड नबंर द्वारा लाभार्थी के नाम का चयन करे
  • Step.7 तथा पंजीकृत Mobile Number द्वारा पूछे जा रहे सभी जानकारी को भरना होगा और फिर उसके बाद लिस्ट आ जाएगा

andra pradesh berojgari bhatta yojana 

berojgari bhatta haryana 

pradhan mantri gramin awas yojana 

meri fasal mera byora

faq 

1. हरियाणा में आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है

उत्तर -जिन परिवारवालों का सालाना आय 1 लाख 80 से कम है

2. हरियाणा में आयुष्मान कार्ड कैसे मिल सकता है

उत्तर – CSC ,लोक सेवा केन्द्र से

3. आयुष्मान कार्ड online कैसे बनवाएं?

उत्तर – इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए step को सावधानी से अपनाकर

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको आयुष्मान भारत योजना के बारे मे बताया की कैसे आप अगर हरियाणा के स्थाई निवासी है हो आप अपना नाम इस योजना के लिस्ट मे कैसे देख सकते है साथ इसके बाद आपको इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित कुछ और भी खास प्रकार की जानकारी को बताया गया है जोकि एक आवेदक के लिए अति आवश्यक है अगर इसमे आवेदन करना चाहता है तो और हाँ अगर आपको भी मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो आप भी हमरे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment