Pm Shri Yojana kya hai 2024 : सरकारी स्कूलों मे Smartboard पर होगा पढ़ाई

Pm Shri Yojana kya hai है कि, इसके माध्यम से भारत देश के लगभग 14500 पुराने स्कूलों को आधुनिक रूप में अपग्रेड किया जाएगा ताकि भारतीय गरीब बच्चे भी समय के साथ खुद में बदलाव ला सके और इस बदलती दुनिया के साथ स्वयं भी परिवर्तन लाए इस योजना के शुरू हो जाने से स्कूलों में शिक्षा की आधुनिक पद्धति को अपनाया जाएगा और इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से स्मार्ट क्लास, खेल आदि चीजो पर ध्यान विशेष दिया जायगा

WhatsApp Group Join Now

तो साथियो अगर आप भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए google पर Pm Shri Yojana ky hai को सर्च किए है तो मैं आपको बता देना चाहता है कि अब आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योंकि इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत किया गया है तो आइए जानते है इसकी सम्पूर्ण गाथा को

Pm Shri Yojana kya hai 2024 : सरकारी स्कूलों मे Smartboard पर होगा पढ़ाई

Overview 

योजना का नाम पीएम श्री योजना
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब शुरू हुआ 5 सितंबर 2022
योजना की बजट 27,360 करोड़
आवेदन प्रक्रिया online

PM shri yojana kya hai

इस लाभाकारी योजना को भारत के यशस्ती प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा घोषणा किया गया था जिसमे उन्होंने अपने twitter हैण्डल के माध्यम से 5 सितंबर 2022 को बता‌या था कि आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हमे नई योजना की घोषणा करते हुए काफी ज्यादा खुशी हो रही है इसके माध्यम से देश के करीबन 14500 स्कूलो को अपग्रेड करके उनका आधुनिक विकास कराया जाएगा जोकि नई शिक्षा निति (NEP) के तहत कार्यगील होगी

इस योजना कि मदद से भारत के पुराने स्कूलों को नया स्वरूप प्रदान कराया जाएगा जिसमे बच्चों को स्मार्ट शिक्षा के माध्यम से शिक्षा दिलाया जाएगा साथ ही pm Shri yojana के तहत पुराने विद्यालयों की ढांचा और स्वरूप को भी आधुनीकरण किया जाएगा तथा देश के प्रत्येक ब्लॉक में 2 ऐसे पीएम श्री स्कूल की स्थापना कराया जायेगा तथा देश के प्रत्येक जिलों को एक माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के साथ जोड़ा जाएगा

Pm Shri Yojana kya hai

और इस योजना में 30 जुलाई को एक नया अपडेट किया गया जिसमे योजना कि पहली किस्त को जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने 630 करोड रुपए इस मे जारी किए है।

Pm Shri Yojana kya hai

लाभ तथा विशेषता

इस PM Shri Yojana के तहत प्रदान कराई जाने वाली लाभ तथा इसकी विशेषता कुछ इस प्रकार दर्शाया गया है

  • इस योजना के माध्यम से भारत के करीबन 14500 स्कूलो को अपग्रेड किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षा को आधुनिक शिक्षा निति द्बारा संचालित किया जाएगा तथा इसमे स्मार्टक्लासरूम, आर्टरूम, डिजीटल बोर्ड, इंटरनेट जैसी आधुनिक तकनीकि कि सुविधा प्रदान कराई जाएगी
  • इस योजना के तहत स्कूलो को अपग्रेड करके आधुनिक नई शिक्षा नीति से जोड़ा जाएगा
  • इसमें जल संरक्षण, अपशिष्ट पुनर्चक्रण, ऊर्जा कुशल बुनियादी ढांचा आदि के साथ हरित विधालय के रूप में भी विकास किया जाएगा
  • इस योजना के लागू हो जाने से भारत के गरीब और सामान्य लोगों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे
  • इस योजना की शुरुआत हो जाने से लाखों परिवारों के बच्चों को लाभ प्राप्त हो पाएगा और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा
  • इस योजना कि सहायता से स्कूलों में प्रयोगशाला कि भी व्यवस्था कराया जाएगा जिसकी मजदुरी किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल करके भी ज्ञान में वृद्धि किया जा सकेगा
  • इस लाभाकारी योजना कि सहायता से स्कूलों में प्राइमरी कक्षा से लेकर 12वी कक्षा तक की पढाई को सुचारू और बेहतरीन तरीके से संचालित किया जाएगा
  • इसमें देश के एक ब्लॉक में कम से कम दो संकूलों का चयन किया जाएगा जिसमे एक प्राथमिक और एक माध्यमिक होगा

पात्रता

इस प्रधानमंत्री श्री योजना के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है

  • इसका लाभ केवल भारत देश के स्थाई निवासी ही उठा सकते है
  • इस योजना के तहत पुराने विद्यालयों को कवर किया जाएगा

स्कुलो का चयन

इस योजना के माध्यम से स्कूलो को अपग्रेड करने से पहले उनका चयन प्रक्रिया किया जाएगा तो आइए जानते है स्कूलों का चयन कैसे किया जाएगा

  • इस Pm shri yojana का लाभ उठाने के लिए स्कूलों को खुद योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस योजना कि ऑफिशल वेबसाइट पहले 2 सालों के लिए हर तिमाही में एक बार ओपन होगा
  • इसके बाद योजना को संचालित करने वाले सरकारी आधिकारीयो की टीम के द्वारा इसका भौतिक निरीक्षण किया जाएगा
  • तथा देश के प्रत्येक ब्लॉक से 2 ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा जिसको अपग्रेड किया जाएगा
  • तथा जब इसकी पूरी निरीक्षण हो जाने के बाद एक विशेष समिति के द्वारा इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा

Mahatma gandhi nrega yojana rajsthan

haryana kaushal rojgar

berojgari bhatta yojana punjab 

योजना कि मुख्य बातें

इस PM Shri yojana कि कुछ खास बातें हैं जो निचे दर्शाया गया है

  • इस योजना में पुराने विद्यालयों को नवीनतम तकनीक के साथ अपग्रेड किया जाएगा
  • इसमे नई शिक्षा निति के प्रत्येक घटको को अपनाया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से प्राइमरी स्कूल से 12 वीं तक की पढ़ाई को संचालित किया जाएगा
  • इस योजना के तहत अपग्रेड किए गए नई स्कूलो मे प्रयोगशाला कि भी व्यवस्था कराई जाएगी
  • इसमें प्राइमरी और शप्री प्राइमरी विद्यालयों में खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा

pm shri yojana के लिए 27360 करोड

इस योजना को संचालित करने के लिए सरकार के द्वारा 27300 करोड रुपए की मंजूरी प्रदान करा दी गई है इस योजना में पहल के लिए 18,128 करोड रुपए जोकि 40% होता है इसे सीधे स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा स्कूल की समिति के पास सीधे डीबीटी फंडिंग करा दी जाएगी कि इसको उपयोग कैसे करें

इस योजना के तहत निर्मित स्कूल पूरी तरह से पर्यावरण से अनुकूलित होगे जिसमे पर्यावरण परंपराओं और प्रथाओ की भी जाँच कि जाएगी

846 स्कूल महाराष्ट्र में

महाराष्ट्र राज्य के मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने 14 फरवरी को के बताया कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के माध्यम से 846 स्कूलों को उच्च किस्म कि गुणवत्ता के साथ स्थापित किया जाएगा

जिसके लिए केन्द्र सरकार कि मदद से राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया गया है जिसमे योजना के तहत महाराष्ट्र में 846 स्कूलों कि स्थापना कराया जाएगा इसमें केन्द्र सरकार कि 60 फीसदी हिस्सेदारी शामिल होगी जिसमे 5 साल के लिए प्रत्येक विद्यालय को 1 करोड 88 लाख रुपए कि राशि प्रदान कराई जाएगी साथ ही इस योजना में राज्य सरकार कि 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी जोकि 634 करोड 50 लाख होगा 

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने pm shree yojana kya hai का जवाब जाना आशा करता हूँ की आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप हमरे इस पोस्ट को किसी के पास जरूर शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment