Prandhanmantri Shouchalay yojana के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के स्वच्छ भारत की सपना पुरा करने के लिए संचालित किया जाता है जिसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया है इसके तहत भारत देश को पुरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा जिसके लिए असहाय लोगो को शौचालय बनाने हेतू 12000 रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है
तो साथियो अगर आप भी इस योजना के तहत प्राप्त कराई जाने वाली राशि को प्राप्त करके अपना शौचालय बनाना चाहते है तो आपको भी इस Pradhanmantri Shaucmay yojana कि सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करनी होगी तभी जाकर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और इसकी सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि आवश्य जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए इस योजना के बारे में जानते है
Prandhanmantri Shouchalay Yojana 2024 में भी लागू हैं जल्दी करो मिलेगा ₹12000
प्रधानमंत्री शौचालय योजना 2024 क्या है
तो साथियो इस योजना कि शुरुआत भारत देश के यशस्ती प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर को शुरु किया गया था जिसके माध्यम से देश के प्रत्येक असहाय और गरीब वर्ग के लोगो को शौचालय बनाने हेतू रहे 12 हजार रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाती है
क्योंकि इस बात को हम सभी जानते हैं कि गंदगी कि वजह से हमे अनेको प्रकार कि जानलेवा बीमारीयों होती है, जिससे आम लोगो को बहुत प्रकार कि समस्या से गुजरना पड़ता है तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को शौचालय बनाया जाता है ताकि हमारा भारत पुरी तरह स्वच्छ बन सके जिससे देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पड़े
Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री शौचालय योजना |
पात्र | भारतीय नागरिक |
किसने शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
राशि | 12,000 |
लाभ
इस Pradhanmantri shauchalay Yojana कि मदद से लाभुको को प्रदान कराई जानें वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार है
- इस प्रधानमंत्री शौचालय योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाके के सभी लोगो को मुफ्त में शौचालय बनाया जाता है
- इसके माध्यम से आवेदकों को मुफ्त में शौचालय बनवाने हेतू प्रति शौचालय पर 12000 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती हैं
- इस योजना के माध्यम से शौचालय के निर्माण हो जाने से लोगो को बाहर में शौच जाने कि जरूरत नहीं पड़ती है
- इस योजना के शुरु कि जाने से खुले में गन्दगी नहीं फैलती हैं जिससे हमारा वातावरण शुद्ध हो जाता हैं
- इस योजना के शुरु करने से हमारा वातावरण पुरी तरह बदल जाएगा और इसका लाभ सभी लोगों को होगा
- इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का आर्थिक विकास के साथ उनकी मानसिकता में भी बदलाव आता हैं
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए पात्रता
इस Pradhanmantri shouchalay yojana का लाभर प्रदान कराने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही पात्र आवेदकों को इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा तो आइए जानते है उन पात्रताओ को
- इस लाभकारी योजना का पात्र भारत देश के असहाय नागरिक है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें ही पात्र समझा जाता है जिनके घर में पहले से शौचालय नही होता है
- इस योजना के लिए पात्र गरीबी रेखा के नीचे आने वाले आवेदक ही पात्र है
- इसमें लगाने वाले सभी दस्तावेजों को आवेदक के पास आवेदन करते समय अवश्य ही होने चाहिए
आवश्यक दस्तावेज़
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है जिसमे आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों कि सूची कुछ इस प्रकार है
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदनकर्ता का पहचान पत्र
- बैंक खाता का पासबूक
- ईमेल आइडी
Mahatma gandhi nrega yojana rajsthan
berojgari bhatta yojana punjab
Pradhanmantri souchahlay Yojana Online आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें पंजीकरण कसा होता है जिसे करने के लिए कुछ इन आसान से step को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 इसमे सबसे पहले आवेदक को https://swachhbharatmission.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 उसके बाद इस साइट के होम पेज पर आ जाएंगे
- Step.3 जहाँ पर उपलब्ध Citizen Corner के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.4 क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ अन्य प्रकार का विकल्प दिखाई देगा
- Step.5 जिसमे आपको Application form for IHHL के विकल्प करना होगा
- Step.6 तब एक नया पेज खुलकर आएगा
- Step.7 जिसमे आपको Citizen Registration के विकल्प को चुनना होगा
- Step.8 तब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपनी नाम, पता, जिला, जेंडर और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
प्रधानमंत्री शौचालय फौर्म कैसे भरे Online
इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इसमे इन आसान से step को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 इस योजना के आधिकारिक वेवसाइट पर आकर इसमें log in वाले सेकसन पर आकर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरीटी कोड को डालकर sign-in कर ले
- Step.2 उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा
- Step.3 जिसमे New Application पर क्लिक करना होगा
- Step.4 जिसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सभी जानकारी को भर देने के बाद उसमे लगने वाले दस्तावेज़ को लगाना होगा
- Step.5 अंत में Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
- Step.6 तब उसके बाद आपको एक Aplication नबर मिलेगा जिसे भविष्य के लिए अच्छे से रख लेनी होगी
- Step.7 और कुछ इस प्रकार आपका आवदेन प्रक्रिया पुरा हो जाएगा
एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे
इस योजना में Apply करने के बाद आवेदन कि स्थिति को चेक करने के लिए इन आसान से step को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 इसके बाद फिर Citizen Corner के आप्शन पर क्लिक करे
- Step.3 फिर नया ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Application form for IHHL के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.4 तब एक लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालकर sign in कर ले
- Step.5 तब फिर एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमे view Application पर क्लिक करना होगा
- Step.6 तब फिर एक नया रुक्रिन खुलेगा जिसमें track status के विकल्प पर क्लिक करना होगा और Next page पर आवेदन की स्थिति खुल जाएगी
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको प्रधानमंत्री शौचालय योजना के बारे मे बताया की कैसे आप इसमे आवेदन कर सकते है साथ इस योजना के शुरू हो जाने के क्या क्या लाभ है उसे भी बताया तो अगर आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो हमारे पोस्ट को जरूर शेयर करे