laptop Yojana last date 2024 से पहले कर ले आवेदन : मिल रहा हैं Free में laptop (सच/झूठ)

laptop Yojana last date तो समाप्त हो चुका है परन्तु इस बात को तो सभी लोग जानते है कि हमारे देश में केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा यहाँ के युवा लोगों को उनकी आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए अनेकों प्रकार कि योजनाओं को चलाया जाता है जिससे वे सशक्त होकर आत्मर्भिर बने और अपनी देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना अहम रोल अदा करें परन्तु कुछ समय से समाज में कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में भी अफवाह फैला दिया गया है कि ladop yojana कि शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की के द्वारा शुरु किया गया है जिसके माध्यम से पात्र आवेदकों को फ्री में उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी इस laptop yojana कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस भ्रमित करने वाले योजना की पूरी गाथा इस पोस्ट पर उपलब्ध कराई गई है जिसके बाद आप किसी भी प्रकार के कोई भ्रम में नहीं फस पाएंगे तो आइए इस योजना कि जानकारी एक-एक करके पढना शुरू करते है

laptop Yojana last date से पहले कर ले आवेदन : मिल रहा हैं Free में laptop (सच/झूठ)

प्रधानमंत्री लैपटॉप भोजमा क्या है

इसमें लोगों के बीच यह फैलाया जा रहा है कि laptop yojana कि शुरुभात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से देश के उन युवाओं को फ्री में लैपटॉप प्रदान कराया जाएगा जो 10वी या 12विनर में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुऐ है क्योकि आज का समय पुरी तरह से टेक्नॉलाजी पर निर्भर हो चुका है जिससे बच्चो को अपनी पढाई को गहराई के साथ अध्ययन करने में में लैपटॉप बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगा

इसलिए यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि उन्हें इसी कारण की वजह से pm free laptop प्रदान कराया जाएगा जिसका सही उपयोग करके वे अपनी पढाई में काफी प्यादा रुची भी पा सकते हैं तथा किसी भी विषय कि टिप्पणी को इसकी सहायता से पूरा कर सकेंगे साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि

इस योजना कि शुरुआत केन्द्रीय स्तर पर किया गया ताकि इसका लाभ केवल किसी विशेष राज्य को प्राप्त ना हो इसका लाभ भारत देश के उन सभी विद्यार्थीयों को प्रदान कराया जाएगा जो शैक्षणिक रूप से प्रबल होगे तथा होनहार के साथ उनकी बौद्धिक क्षमता भी प्रबल होगी

laptop Yojana last date

उद्देश्य

इस कल्याणकारी प्रधानमंत्री मोदी free laptop योजना कि शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि इससे विद्यार्थीयो को उनकी अध्ययन में सुविधा प्राप्त होगा तथा इस योजना से फैल रही सोशल मीडिया तथा इंटरनेट पर वायरल हो रहे आर्किटल ,और पोस्ट में यह भी में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से असहाय, कमजोर और गरीब वर्ग के छात्रों को उनको इस प्रौद्योगिकी से जोड़ने की मकसद से चलाया जया है जिसके माध्यम से प्राप्त आवेदकों को प्रधानमंत्री कि तरफ से लैपटॉप प्रदान कराया जाएगा

साथ यह भी बताया जा रहा है कि इससे होने वाले लाभों के जरिए छात्रों को साथ ही मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को आर्थिक मदद मिल पाएगा और उससे कमजोर वर्ग के छात्र आर्थिक रूप से प्रबल और सशक्त बन पाएंगे

लाभ

इस कल्याणकारी प्रधानमंत्री मोदी फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन किए गए आवेदकों को प्राप्त कराई जाने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • योजना के माध्यम से देश के उन परिवारवालो के बच्चों को फ्री में लैपटॉप प्रदान कराया जाएगा जिनकी परिवार कि आर्थिक हालत बेहद ही खराब है और अपनी आजीविका को चलाने में पूरी तरह से असमर्थ है
  • इस योजना के माध्यम से पिछड़े वर्ग के गरीब छात्रो को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान कराया जाएगा ताकि उनके छात्र भी बदलते दुनिया के साथ इस टेक्नलॉजी वाली दुनिया के साथ जुड सके
  • इस योजना के तहत प्राप्त कराई जाने वाली लाभो कि सहायता से लाभार्थी को इंटरनेट से जुड़ने का भी मौका मिल पाएगा और उनकी मानसिक और बौद्धिक विकास भी हो सकेगा
  • इस योजना कि सहायता से अनेको प्रकार कि लाभ देश के गरीब वर्ग के लोगों को होगा
  • ऐसी इस वायरल हो रहे जानकारी के बदौलत बताया जा रहा है परन्तु सरकार कि ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसी किसी भी प्रकार कि योजना की पुष्टी अभी तक केंद्र सरकार या राज्य सारकार कि ओर से नहीं किया गया है

तो मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप इसकी सम्पुर्ण जानकारी उपलब्ध करा लेने के बाद ही आप इस पर कोई ठोस निर्णय ले वरना आपको अनेको प्रकार कि परेशानीयों भी हो सकती है।

Pradhan mantri shauchalay yojana 

Pm shri yojana kya hai 

Pradhan mantri awas yojana bihar 

Pradhan mantri awas yojana lucknow

Pradhan mantri free laptop Yojana 2024 Apply Online form

वैसे तो इस पोस्ट को यहां तक पढ लेने के बाद आपको तो पता चल ही गया होगा कि Pradhan mands free laptop yojana नाम कि कोई भी योजना केन्द्र स्तर पर सरकार कि ओर शूरु नहीं किया गया है

परन्तु सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे न्यूज में इसके आधिकारिक वेबसाइट के बारे में कोई भी और किसी भी प्रकार कि जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है बस इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभो का जिक्र किया जा रहा है इसलिए मैं आपसे कह देना चाहता है कि आप पूरी तरह से सचेत रहे क्योंकि ऐसी योजनाओ के कारण आपके साथ कुछ भी दुर्घटना हो सकता है

laptop Yojana last date

PM मोदी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता

इस योजना के तहत छात्र और छात्राओं को प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करने के लिए सरकार कि तरह से कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही उन्हे योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा ऐसा फैल रही न्यूज में बताया जा रहा है और वे पात्रता कुछ इस प्रकार से है

  • योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभ को लेने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ केवल भारत देश के उन विद्यार्थीयों को प्रदान कराया जाएगा जो 10वीं और 12वीं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हो
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल विद्यार्थी ही पात्र है
  • इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों के लिए पिछड़े वर्गों के छात्रों को विशेष रूप से प्राथमिकता प्रदान कराई जाएगी

प्रधानमंत्री मोदी free laptop योजना सच या झूठ

इस वक्त इन्टरनेट पर वायरल हो रहे इस योजना के बारे में खूब तरीके से धूम है कई लेखकों में इसकी लाभों के बारे में बताया गया है परन्तु अभी तक सरकार कि ओर से इस नाम कि कोई भी ऐसी योजना नहीं चलाई गई है यानि यह पूरी तरह अमान्य है और इसका वास्तविकता के साथ कोई लेना देना नहीं है।

तो मैं आप से कहना चाहता हूं कि आप ऐसे स्कॅमर और फ्रॉड लोगो से जरा बचकर ही रहे ताकि आप सुरक्षित और सही रहे साथ ही ऑफिशीयल रूप से यह भी कहा जा चुका है कि सरकार कि तरफ से प्रधानमंत्री श्री लैपटॉप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार कि कोई योजना नहीं चलाई गई है तो आप भी ऐसे पोस्ट से बचकर ही रहे।

Conclusion

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको चल रही पीएम लैपटॉप योजना के बारे मे बताया अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर कुछ जानकारी मिली हुई हो तो आप इसे जरूर शेयर करेंगे

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment