Pradhan Mantri Awas Yojana lucknow 2024 : केंद्र और राज्य सरकार देगी बड़ी मदद

Pradhan mantri awas yojana lucknow में लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए सरकार कि ओर से निरंतर अथक प्रयास किए जाते है जिसमें आने वाले समय में राजधानी लखनऊ में करीबन 1 लाख से भी ज्यादा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जाएगा जिससे यहाँ के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस Pradhan mantri awas Yojana lucknow के बारे में सम्पुर्ण जानकारी को प्राप्त करना होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर आज इसी योजना से संबंधित जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए चलिए शुरू करते है

Pradhan Mantri Awas Yojana lucknow 2024 : केंद्र और राज्य सरकार देगी बड़ी मदद

प्रधानमंत्री आवास योजना लखनऊ का परिचय

इस लाभकारी योजना कि शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया था जिसके माध्यम से देश के सभी राज्यों के असहाय जनों को इसका लाभ प्रदान कराया जाता है इसी बीच up में paradhan mantri awas yojana lucknow में भी इसे संचालित किया गया है जिसमे बताया जा रहा है कि आने वाले भविष्य में तकरीबन 1 लाख से ज्यादा पीएम आवास का निर्माण कराया जाएगा

और इस योजना में लगने वाले लागत को केन्द्र सरकार कि तरफ से 60 फिसदी तथा राज्य सरकार कि ओर से 40 फिसदी तक विभाजित किया गया है साथ ही एक रिपार्ट में यह भी बताया गया है कि 2019 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 13000 प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने के उद्देश्य से बिजनोर रोड तथा सरोजनी नगर में भूमि को भी आरक्षित किया गया है

साथ ही कुछ दिनों के अन्दर राज्य के बालागंज तथा बसंतकुंज में 2500 घरों का भी निर्माण करा दिया गया है और बने उन घरों में एक रसोई घर, एक बाथरूम तथा एक बालकनी जैसी डिजाइनदार घर बनाया गया है जो लोगों को काफी प्यादा आकर्षिक कर रहा है।

Pradhan Mantri Awas Yojana lucknow

महत्वपूर्ण तिथियां

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2015 में लाँच किया गया था जिसमे यह सुनिश्चित किया गया हैं कि साल 2022 तक देश के सभी असहाय बेघर लोगों को उनका खुदका आवास उपलब्ध कराना है

साथ ही सभी लाभूको को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि PMAY कि समय अवधि को लखनऊ में भी लागू किया गया है इस योजना के लिए आर्थिक रूप से असहाय वर्ग के लोगों के आवेदकों के लिए सीएलएसएस योजना 31 मार्च 2022 तक ही वैध है लेकिन मध्यम आय वर्ग के समूह 1 और समूह 2 के लोगों के लिए CLSS क्लास मार्च 2019 तक ही मान्य था परन्तु इस तिथी को अब बढाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया था साथ ही लाभुकों कि यह जिम्मेवारी बनती है कि यूपी हाउसिंग एवं डिवाल्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी पंजीकरण कि तिथी को देखते रहे

Ayushman card haryana list 2024

Mahatma gandhi nrega yojana rajsthan

haryana kaushal rojgar

berojgari bhatta yojana punjab 

पात्रता

इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से कुछ खास प्रकार कि पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही पात्र आवेदको को इसमें प्रदान कराई जाने वाली लाभों को दिया जाता है और वे पात्रताएँ कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के घर कि सलाना आय 3 लाख से ज़्यादा नही होनी चाहिए
  • इस योजना में निम्न आय समूह के लोगों कि वार्षिक घर कि आय 3 लाख से 6 लाख के बीच होना चाहिए
  • इस Pradhan mantri awas yojana lucknow के लिए मध्य आय समूह 1 के लिए घर कि वार्षिक आय 6 लाख से लेकर 12 लाख के बिच होना चाहिए
  • तथा मध्य आय समूह 2 के लिए घर कि सालाना आय 12 लाख से लेकर 18 लाख के बिच होना चाहिए

Pradhan Mantri Awas Yojana lucknow

पीएमएवाई के लाभ

इस योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली कुछ अन्य प्रकार की लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के माध्यम से प्रधान कराई जाने वाली लाभों के लिए ST ,SC,OBC तथा अल्पसंख्यक को प्रथमिकता दी जाती है
  • इस योजना के माध्यम से वैसे लोगों को आवास मुहैया कराना है जो व्यक्ति शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना में बनाने वाली घरों को अनुकूलित पर्यावरण तथा उच्च किस्म के सामग्रीयों का उपयोग किया जाएगा ताकि बनने वाला आवास टिकाऊ बन सके
  • इस योजना में 20 साल तक कि अवधि वाले ऋण पर 6.5% कि ब्याज दर से सब्सिडी प्रदान कराया जाएगा

प्रधानमंत्री आवास योजना में लिस्ट कैसे देखें

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उसमें आवेदन किए थे तथा अब आप इस pradhan mantri awas yojna list की सूची देखना चाहते है तो आपको बताए गए इन आसान से step को अपनाना होगा जिसकी सुची नीचे बताई गई है

आधिकारिक वेबसाइट

सबसे पहले इसमे सूची देखने के लिए आवेदक को पीएमएवाई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

लाभार्थी खोजे

अब इसके वेबसाइट पर आने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जिसमे आपको दिखाई दे रहे लाभार्थी खोजे पर क्लिक करना होगा

आधार नंबर

अब लाभार्थी खोजे पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नबर को भरना होगा शो अब आपके आधार नम्बर को भरना होगा

शो

अब आपके आधार नंबर भरने के बाद विवरण को देखने के लिए शो पर क्लिक करना होगा

तब उसके बाद आप आसानी से विवरण प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री लखनऊ आवास योजना के घटक

इस लखनऊ योजना में उस चार स्तभ है बीएलसी ,आईएसएसआर ,एएचपी तथा क्रेडिट लिंकंड है

  • बीएलसी पात्र ईडब्ल्यूएस परिवारो को लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है
  • आईएसएसआर लगभग 1 लाख रुपए का पुनर्वास अनुदान कराता है
  • एचपी रुपए कि मदद से 1.5 लाख दि जाती है।
  • सीएलएसएस लाभार्थीयो की 2.67 लाख तक कि होम लोन पर सब्सिडी प्रदान कराया जाता है।

 

1. आवास विकास लखनऊ नई योजना 2023 क्या है

उत्तर -इसमे 400 फिट के एक फ्लैट का दाम करीबन 13.60 लाख है

2.प्रधानमंत्री आवास योजना कि लास्ट डेट कितनी है

उत्तर -31 दिसंबर 2024

3. लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर -इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए जाए step को अपनाए

PMAY आवेदन 2023 कि अंतिम तिथी क्या है

31 दिसंबर 2024

क्या प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 अभी भी उपलब्ध है।

इसकी तिथी को 31 दिसबर 2024 तक कर दी गई है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment