Up kisan karj mafi list 2024 : किसानों को मिली कर्ज से राहत

Up kisan karj mafi list में नाम होने के बाद ही इस किसान कर्ज माफी योजना के माध्यम से प्रदान कराई जानें वाली लाभों का फायदा उठा सकते है साथ ही इस योजना के शुरु हो जाने से राज्य के किसानो कि आर्थिक स्थिति पहले कि अपेक्षा काफी ज्यादा प्रबल हो जाएगी तथा वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपनी आजीविका को पहले कि अपेक्षा और भी सुगमता और सरलतापूर्वक निर्वहन करेंगी

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसको लिए आप चाहो तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ सकते है क्योंकि इस पर up kisan karj mofi list से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान कराया गया है जोकि आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा तो आईए उसे जानते हैं

Up Kisan karj mafi योजना क्या है

इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से यूपी के किसान भाइयो का कर्ज माफ कराया जाएगा तथा इस यूपी किसान कर्ज माफी राहत योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कि ओर से एक सूची भी तैयार किया गया है, जिसमें अंकित किसान भाईयों का ही कर्ज माफ किया जाता है

साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा और हाँ इसका लाभ उन्ही किसानों को प्रदान कराया जाएगा जिन्होंने 31 मार्च 2015 से पहले लोन प्राप्त किया हो अभी वर्तमान समय तक up kisan karj mafi list में नाम आए किसानों का लगभग 86 लाख का कर्ज माफ हो चुका है

और इस नए वर्ष में सरकार ने 33 हजार से ज्यादा किसान भाइयों का कर्ज माफ करने का आदेश जारी किया है जिसके माध्यम से लगभग 19 जिलो के 33000 से भी ज्यादा किसानों के 2000 करोड़ कर्ज माफ किया जाएगा ऐसा सरकार कि ओर से ऐलान जारी किया गया है

इस योजना में जारी किए गए सूची में राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को शामिल किया गया है इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे और आर्थिक रूप से असहाय किसानो को प्रदान कराया जाएगा

Up kisan karj mafi list

उद्देश्य

इस कल्याणकरी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य के सीमांत तथा आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को प्राप्त करने के मकसद से कराया गया है जिसमें इन असहाय किसानों को उनके कर्ज से मुक्ति दिलाया जाएगा और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा

साथ ही यूपी सरकार के द्वारा लाभार्थियों की सुची ऋण माफी ऑनलाइन पोर्टल पर तैयार करवाई गई है जिसे ऋण माफी कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है यूपी सरकार कि ओर से शुरू किया गया किसान कर्ज माफी योजना सूची के किसान भाइयों के लिए एक बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ जिससे उन्हें काफी ज्यादा राहत प्राप्त हुआ क्योकि इस योजना कि मदद से किसानों कि आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनकी समस्या में भी कमी होगी

लाभ

इस Up किसान कर्ज राहत योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए UP kisan Karj mofi list जारी किया गया है
  • इस लिस्ट के माध्यम से राज्यों के छोटे तथा सीमांत वर्ग के किसानों का 1 लाख तक का ऋण यानि कृषि ऋण माफ़ किया जायगा
  • इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग के द्वारा राज्य के 3000 किसानों के लिए तैयार किया गया है जिसका लाभ उन्हें प्रदान कराया जायगा
  • यूपी सरकार के द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपए का लोन राज्य के अलग अलग 19 जिलों में चयनित किसानी को उनके कर्ज से मुक्त किया जाएगा
  • इस योजना का लाभ 25 मार्च 2016 से पहले लिए किसान भाईयों को ही प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से 1 लाख रुपए का कर्ज उन किसानो का माफ किया जाए जिन्होंने राज्य के जिला सहकारी बैंक से लोग प्राप्त किए है
  • इस योजना में अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कि भी सुविधा प्रदान कराया गया है।

Up kisan karj mafi list

पात्रता

इस up kisan karj mafi yojana का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से किसी विशेष प्रकार कि पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है और उन पात्रताओ कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के किसान भाइयो को प्रदान कराया जाएगा
  • आवेदक कि आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के छोटे और सीमान्त वर्ग के किसान पात्र है जिन्होंने अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ऋण लिए हैं
  • किसान भाई के पास आय को कोई अन्य साधन नही होना चाहिए
  • किसान भाई सरकारी पद पर कार्यरत नही होना चाहिए और ना ही सरकारी पेंशन का लाभ उठाता हो

pradhanmantri karj mafi yojana 

uttar pradesh kisan maafi yojana 

rajsthan kisan karj mafi yojana

pradhan mantri bhatta yojana 

दस्तावेज़

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना होता है जिसमे लगने वाले दस्तावेजो कि सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकांउट का पासबुक
  • जमीन का कागजात

Up Kisan Karj mafi list कैसे देखे

इस योजना में अपना नाम list में देखने के लिए किसान भाइयो को इस आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकरिक वेवसाइट https: upkisankarjrahadt.Upsdc.gov.in पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे जहाँ आपको दिखाई दे रहे ऋण मोचन के स्थिति देखे वाले विकल्प का चयन करना होगा
  • Step.3 और इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर जा जाएगा और इसमे पूछ रहे आपके जिला, तहसील ,ग्राम और बैंक का चयन करना होगा
  • Step.4 तब उसके बाद आवेदक को खोजे के विकल्प पर चयन करना होगा
  • Step.5 और इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सूची आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते है

Up किसान ऋण योजना में लोन कि स्थिति कैसे देखे

तो अगर आपने इस योजना में आवदेन कर दिया है और इसमें अपने आवेदन कि स्थिति देखना चाहते है तो नीचे बताए गए इन आसान से step को जरूर अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 जहां आपको अपने ऋण मोचन की स्थिति देखने हेतू यहाँ क्लिक करे पर क्लिक करना है
  • Step.4 तब आपके सामने एक ऋण मोचन योजना का आवेदन फार्म आएगा जिसमे पुछ रहे सभी जानकारी को भरना है
  • Step.5 और फिर अन्त में कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.6 और फिर आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा जिसकी मदद से आप अपने फार्म कि स्थिति देख सकते है।

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट पर हमने आपको यूपी मे चल रहे किसान कर्ज माफी योजना के बारे मे आपको बताया साथ ही आपने यह भी  जाना की कैसे हम up kisan karj mafi list देख सकते है तो साथियों अगर आपको भी यह हमारा पोस्ट पसंद आया होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment