ladli behna awas Yojana status को देखने से पहले इसमें आवेदन करना रहता है। साथ ही इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के गरीब महीलाओं को आवास उपलब्ध कराया जाता है क्योंकि राज्य में अभी भी कई ऐसे परिवार है जो अपना पक्का का मकान बनाने में असमर्थ है तो उन्ही लोगों को सहायता प्रदान कराने के मकसद से इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत किया गया है
तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जानें वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट पर इसी ladli behna Awas yojana status कि जानकारी उपलब्ध कराई गई है तो आईए उसे जानना शुरु करते है।
ladli behna awas Yojana Status चेक करें 2024 आसान तरीका
लाडली आवास योजना क्या है
इस हितकारी योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 17 सितंबर को शुरू किया गया था जिसके माध्यम से पात्र महिला वर्ग के आवेदनकर्ताओं को उनके पक्का का आवास उपल्ब्ध कराने के लिए सरकार कि ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाती है
ताकी उनका भी मकान पक्का का हो सकें से और अपनी आजीविका को बेहतरीन तरीके से निर्वहन कर पाएं क्योंकि प्रदेश में अभी भी ऐसे लोग वास करते है कि वे इतना कमज़ोर है जो अपनी दैनिक स्थिति खराब होने कि वजह से अपना पक्का का मकान नहीं बना पाते है
जिससे उन्हे तथा उनके परिवारवालो को प्रतिदिन अनेकों मुसीबतों से गुजरना पड़ता जिससे उनका भविष्य अंधेरा कि ओर चला जाता हैं तो उनकी स्थिति को प्रबल तथा भविष्य को उज्जवल बनाने के मकसद से इस योजना की शुरूवात हुई जिसमें उन्हें 200000 लाख तक की सहायता राशि प्रदान कराई जाती है ताकि वे अपना घर बना सके
उद्देश्य
इस लाभकारी ladli benna awas yojana status को शूरू करने का मुख्य उद्देश्य केवल प्रदेश के असहाय वर्ग के महिलाओ को आवास मुहैया कराना है क्योकि किसी भी व्यक्ति के उज्जवल भविष्य के लिए एक आवास का होना अतिआवश्यक होता है आवास न रहने पर लोगो को सभी मौसमों के प्रकोप को झेलना पडता है जिससे वे आर्थिक, मानसिक और शारिरीक रूप से ग्रसित हो जाते है
फिर के इस लायक नहीं रह पाते है कि आत्मनिर्भर होकर अपनी खराब स्थिति को बेहतर कर सके इसलिए इनकी स्थिति इनकी आवास पर निर्भर हो जाती हैं तभी इस लाभकारी योजना कि शुरुआत किया गया
ताकि वे अपनी आजीविका को पटरी पर ला सकें तथा आत्मनिर्भर बनकर अपनी तथा अपने परिवार के सदस्यो की हालत को कुछ हद तक संभाल यानि इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के ग्रामीण तथा असहाय महिलायों को आवास प्रदान कराना है।
Overview
योजना का नाम | लाड़ली बहन आवास योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
किसने शुरू किया | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की महिला |
लाडली बहता आवास योजना का लाभ
इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के पात्र आवेदनकर्ताओं को प्राप्त कराई जाने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के महिलाओं को सरकारी आवास प्रदान कराया जाएगा।
- इस योजना के तहत लाभुको को उनको अपना आवास बनाने के लिए 200000 लाख तक कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है
- इस योजना को मध्य प्रदेश राज्य मे शूरू किया गया है
- इसकी शूरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान के द्वारा किया गया था सितंबर में
- इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब लोगों के पास खुद का मकान उपलब्ध हो जाता हो
- इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपनी खराब हुई स्थिति को बेहतर कर सकते है
- इसके माध्यम से महिलाएं अपनी खराब हालत को सुधार कर अपनी आवास कि परेशानी को दूर कर सकते है
पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि ओर से किया गया कुछ ख़ास प्रकार के पात्रताओ को सुनिशिचत किया गया है जिसमें शामिल हुऐ लाभुकों को ही इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाता है और उन पात्रताओं कि सूची कुछ इस प्रकार से है
- इस लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए प्रदेश के महिलायों को पात्र रखा गया है
- महिला आवेदिका कि आयु 21 साल से 59 साल के बीच होना चाहिए
- योजना के पात्र के लिए परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नही होना चाहिए
- आदेविका के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन नही होना चाहिए
- लाभार्थी आवेदिका के परिवार कि मासिक आय 12 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- आवेदिका को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला होना चाहिए
समग्र आइडी पोर्टल एमपी मे कैसे देखे
दस्तावेज
- इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना है जिसमे कुछ ख़ास प्रकार कि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है तो उन जरूरतमंद दस्तावेजों कि सूचि नीचे दर्शाई गई है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ladli Awas benna Awas Yojana Status चेक कैसे करे
तो साथियों अगर आपने भी इसमें आवेदन कर रखा है और अब अपने आवेदन कि स्थिति देखना चाहते है तो इन आसान से step को जरूर अपनाए जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आवेदनकर्ता को लाडली बहना आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर यही होम पर के मेनू वाले विकल्प के stakeholder के विकल्प का चयन करना होगा
- Step.3 तब उसके नीचे कई सारे option खुल जाएगा जिसमे आपकों IAY/PMAYG Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.4 और उसके बाद Advance search पर क्लिक करना होगा
- Step.5 फिर आपको अपना राज्य, जिला ,तहसील और गांव को चुनना है
- Step.6 और फिर अपनी योजना लाडली बहना आवास योजना को चुनना है
- Step.7 फिर Search पर क्लिक करें यहां पर आपके गांव का लिस्ट आ जाएगी
- Step.8 और फिर आप Registration Number को कॉपी कर ले
- Step.9 अगर आप दोबारा IAY/PMAYG पर क्लिक करते हैं तो और अपना Registration Number डाल रहे हैं तो इसके बाद आप लाडली बहना आवास योजना स्टेटस को देख सकते है
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के पोस्ट पर हमने आपको लाड़ली बहन आवास योजना के बारे मे बताए है जिसे जानकर आप भी इसके तहत प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त कर सकते है तो साथियों अगर आपको भी मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करें