Samgra id portal mp 2024 में लाभुकों को मिलेगा हर योजना का लाभ

samgra id portal mp में सामाजिक सुरक्षा मिशन के नाम से भी जाना जाता है जोकि मध्य प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के विभिन्न वर्गों जैसे कन्या, विधवा आदि कि आजीवीका को सुदृढ़ बनाने हेतू इसकी इसकी शुरुआत किया गया है

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आप भी इसके बारे में सम्पूर्ण ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित सारी जानकारी को उपवब्ध कराई गई है तो आईए इसके बारे में जानना शुरु करते है।

Samgra id portal mp 2024 में लाभुकों को मिलेगा हर योजना का लाभ

समग्र आईडी पोर्टल क्या है।

इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में किया गया है जिसका लाभ राज्य के असहाय लोग ,गरीबी रेखा के नीचे व्यापनन करने वाले लोग, विधवा, वृद्ध जैसे लोग इससे लाभाविन्त हो सकते है

साथ ही इसके माध्यम से मध्यप्रदेश के सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों के लिए सरलता से सरकारी योजनाओ को आम लोगो तक पहुंच बनाने के लिए SSS ID जारी किया गया हैं

Samgra id portal mp

उद्देश्य

इस SSSM ID को जारी करने का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटरीकरण करना है क्योकि किसी भी योजना में ऑफलाईन आवदेन करने में अनेको प्रकार कि समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसमें लाभार्थीयों का काफी ज्यादा समय भी बर्बाद होता है उससे राहत मिलेंगी साथ ही विभिन्न प्रकार कि योजनाओ कि आवेदन प्रक्रिया को कम्प्यूटर के आधार पर संचालित किया जाएगा और इसको शुरू करने का मरसद योजना तथा सहायता राशि की दरों का भी युक्तिकरण करना है

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 

एमपी रोजगार पंजीयन नंबर 

किसान कर्ज माफी योजना 

समग्र आईडी के प्रकार

इसके अंतगर्त दो प्रकार के समग्र आइडी यानि SSSM id आते हैं

परिवार समग्र आइडी
सदस्य समग्र आइडी
परिवार समग्र आइडी

इस आइडी पर 8 अंको का अंक दर्ज होता है जोकि पूरे परिवार के लिए जारी किया जाता है जोकि एक पहचान के रूप में कार्य करता है और इस कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है

सदस्य समग्र आइडी

इस आइडी पर 9 अंक दर्ज होते है जिसे परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रदान कराई जाती है इसके माध्यम से परिवार का प्रत्येक सदस्य व्यत्तीगत रूप से सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकता हैं

लाभ

इस समग्र आईडी के बन जाने से लाभार्थी को प्राप्त होने वाली लामो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इसके माध्यम से पेंशन प्राप्त करने में सहायता करता हैं
  • यह BPL कार्ड बनवाने में एक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है
  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासीयों को प्रदान कराया जाता है
  • इस आईडी के माध्यम से आप सीधे अपने आवेदन कि स्थिति भी देख कर सकते है
  • मध्य प्रदेश के कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी का उपयोग कर सकते है इस का लाभ प्राप्त कर सकता
  • आइडी कि मांग स्कूल में नामांकन कराते समय भी किया जाता है इसलिए समग्र आईडी बनवाना अतिआवश्यक हैं
  • इस SSSM Id की मदद से के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं
  • इस कार्ड के लिए पंजीयन करने सें स्वतः आपको योजनाओं का लाभ प्राप्त होने लगेगा यदि आप उस योजना के लिए पात्र होगे तो
  • इस samagra Portal registration करने से आपका डाटा सरकार के पास पहुँच जाता है
  • इस आईडी की मांग मध्य प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय भी इसकी मांग होती है

समग्र आइडी के लिए दस्तावेज

इस समग्र आइडी को बनवाते समय कुछ ख़ास प्रकार के दस्तावेजो कि आवश्यकता पड़ती है जिसकी सुची कुछ प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 10th का अंक प्रमाणपत्र
  • वाहन लाइसेंस
  • शासकिय परिचय पत्र
  • बैंक खाता का विवरण
  • विकलांगता प्रमाण पा (यदि हो तो)

समग्र आइडी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अगर आप भी समग्र आईडी बनवाना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होता है जिसमे नीचे बताए गए इन आसान से अपनाना होता है

  • Step.1 सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आओ आएगे
  • Step.3 जहां पर आपको परिवार पंजीकृत करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको पंजीकृत मोबाईल नंबर डालना होगा जो आपके मोबाईल नंबर से जुड़ा होगा
  • Step.5 और क्लीक करने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा
  • Step.6 और फिर आपको OTP सत्यापित करे के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.7 फिर एक नया पेज आएगा जिसमे आधार नंबर आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित कुरे या फिंगरप्रिंट का अपयोग कर आधार को सत्यापित करें का विकल्प आएगा
  • Step.8 जिसमें किसी एक पर क्लिक करना होगा तब OTP डालकर स्वीकार करें पर क्लिक करना होगा।
  • Step.9 फीर नया पेज आएगा जिसमे भरी नहीं जानकारी को भरकर कैप्चा डालकर NEXT पर क्लिक करना होगा
  • Step.10 और उसके बाद आपका मुख्य सदस्य सफलतापूर्वक जोड दिया गया है। का SMS आएगा
  • Step.11 फिर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.12 तब एक मैसेज आया जिसमे आपकी Request id दिखेगा
  • Step.13 तब पंजीकृत करें पर क्लिक करना होगा फीर एक नया पेज खुलेगा जिसमे Search Request के आप्शन पैर क्लिक करना होगा
  • Step.14 फिर उसके बाद Search Request for Change by Requerl Id के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.15 तब एक नया पेज खुलेगा जिसमें Request id और कैप्चा डालकर Get Member Details पर क्लिक करना होगा
  • Step.16 फिर नगर निगम या आगनवाड़ी द्वारा आपकी Request को स्वीकार करके समग्र प्रोफाइल आएगी
  • Step.17 कुछ इस Step को अपनाकर आवेदनकर्ता का पंजीयन हो जाएगा

समग्र परिवार आइडी और सदस्य आइडी कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले आपको समग्र प्रोफाइल के अधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा
  • Step.2 तब इसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएगे
  • Step.3 जहां आपको समग्र आईडी जाने के कॉलम में मोबाइल नंबर से ऑप्शन को क्लिक करे
  • Step.4 तब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे पंछी जा रही जानकारी मोबाईल नम्बर, सदस्य आयु वर्ग, सदस्य का नाम के प्रथम दो अक्षर को भरे
  • Step.5 और देखें के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
  • Step.6 और कुछ इस प्रकार आप अपना समग्र आईडी देख सकते है।

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको समग्र आइडी से संबंधित जानकारी को आपके सामने प्रस्तुत किया है तो अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment