Mahila Samridhi Yojana Online Apply करने के पश्चात ही महिलायों को इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि से लाभाविंत किया जा सकेगा जिससे इस योजना के तहत महिलायो को रोजगार प्राप्त कराया है ताकि महिलाए भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें साथ ही इससे महिलाए भी उद्यमशीलता की ओर रुख करेंगी और आत्मविश्वास में भी बढ़ावा मिलेगा तो उन्हे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना का लाभ में ऑनलाइन apply करना होगा तो आइए जानते है Mahila Samridhi Yojana Online Apply कैसे करें
Mahila samridhi Yojana Online Apply कैसे करे
किसी भी आवेदक को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इस योजना में आवेदन करना करना है जिसके लिए उन्हें कुछ इस प्रकार के आसान से step को Follow करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को अंत्योदय सरल वेबसाइट पर जाना होता है
- Step.2 Home Page पर आने के बाद New User Register Here के लिंक पर क्लिक करना होता है
- Step.3 और आपको Registration करना होता है
- Step.4 रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद इसमें login करना होता है
- Step.5 login करने के बाद Apply for services के आप्शन पर क्लिक करना होता है और फिर View all avaisable services link पर क्लिक करता होता है
- Step.6 तब फिर search box में Mahila Samridhi टाइप करना होता है तब फिर इसके बाद HSFDC विभाग के द्वारा सेवा का नाम चुनाव होता है
- Step.7 तब आपके सामने Application form आएगा
- Step.8 जिसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना होता है
- Step.9 तब अन्त में submit के ऑप्शन पर क्लीक करना होता है
तो साथीयों चलिए आइए जानते है इस योजना के बारे में कुछ और भी महत्वपुर्ण तथ्य को जिससे आपको इस योजना की करीब से जानने का मौका मिलेगा जिसके बाद ही आप इस योजना का सही से उपयोग कर सकेगे
और अगर आपको भी इस योजना के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को अंत तक एक जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना के बारे में सम्पुर्ण जानकारी को बताया गया है तो चलिए शुरु करते है।
योजना का नाम | महिला समृद्धि योजना |
---|---|
उद्देश्य | महिलाओं को व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान करना |
ऋण राशि | 2% या 4% (आवेदन करने वाली महिला की साक्षरता और अन्य मापदंडों के आधार पर) |
लाभार्थी | महिलाएं, जो व्यवसाय स्थापित करना चाहती हैं |
आवेदन प्रक्रिया | 1. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें |
2. आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी प्रदान करें | |
3. आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें | |
4. अनुदान स्वीकृत होने पर ऋण राशि का वितरण | |
योजना सुविधाएं | 1. कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करना |
2. सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समर्थन | |
3. बिजनेस प्लान बनाने में मदद करना | |
4. उच्चतम ऋण राशि की अवधि का पूर्वानुमति | |
समर्थनीय वर्ग | सभी आयु वर्ग की महिलाएं, जो व्यवसाय स्थापित करना चाहती हैं |
Mahila Samridhi Yojana क्या है।
इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से एससीए को 90 प्रतिशत तकू ऋण प्रदान कराया जाएगा तथा बचे हुए शेष 10 प्रतिशत एससीए लघु और व्यावसाय के लिए तथा अन्य प्रकार के विविध आय जनन प्रातिविधियों के लिए एक लाख तक कि लागत कि परियोजनाओं के लिए साफ सफाई कर्मचारीयों तथा स्वच्छकारों, महिलाओं और उपनपर आश्रित पुत्रियो या बेहया को उपलब्ध कराया जाएगा
यह योजना देश के महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना साबित होगा क्योंकि ऐसी महिलायो कि आर्थिक स्थिति एकदम ही खराब होता है जिससे वे खुशी के साथ अपना जीवन का व्यापन नही कर पाते परन्तु यह योजना उनके लिए लाभकारी साबित होगा
महिला समृद्धि योजना का उद्देश्य
इस योजना की शुरु करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय महिला उद्यमियो को प्रोत्साहित करने तथा उसके व्यवसायों को बढावा प्रदान करता है
इस योजना के माध्यम से सरकार उन महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो समाज में हाशिए से आते हैं तथा इस योजना के लिए विशेष पात्र SC या ST श्रेणी के अंतगर्त की महिलाए है और इन्हे स्वरोजगार शूरू करने हेतू माइक्रो क्रेडिट प्रदान कराई जाती है तथा इस योजना के माध्यम से महिलाएँ आपकी पसन्द की व्यवसाय कर सकते है
लोन कि राशि
इस महिला समृद्धि योजना मे ऋण कि राशि समूह के माध्यम से या फिर सीधे लाभार्थी को प्रदान किया जाता है जिसमे समूह, के माध्यम से अधिकतम 15 लाख तथा सीधे लाभार्थी को 1 लाख 40 हजार कि राशि प्रदान कराई जाती है समूहों में अधिकतम सदस्यों कि संख्या 20 होनी चाहिए कि
लाभ
इस महिला समृद्धि योजना के माध्यम से महिलायो को होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के शुरु हो जाने से लाभार्थी महिला की सामिाजक स्थिति बदल जाएगी
- इस योजना के माध्यम से महिलायो कि रोजगार के आसार बढता है
- इस योजना का लाभ उठाकर महिलाए भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकती है
- इस योजना का लाभ उठाकर महितायो के बिच भी उद्यमशीलता का बढावा जिलता है
- इस योजना के शुरू होने से महिलाओं के आत्मविश्वास में बढ़ावा मिलता है
योग्यता
इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओं को प्रदान कराया जाएगा जो योजना के तहत निर्धारित किए जाए योग्य हो जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ महिला लाभार्थि की आयु 18 साल होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को BPL कैटेगरी में होना चाहिए
- इस योजना का लाभ समाज के पिछड़े वर्ग के महिलाए और महिला उद्यमी केवल इस loan yojana का लाभ उठा सकती है
- इस योजना का लाभ उन्हीं महिलायो को प्रदान कराया जाएगा जिसकी वार्षिक 3 लाख से कम होगी
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदिका का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावजो कि सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक वितरण
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आइडी
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं समूह सदस्यता आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
Conclusion
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको बताया कि कैसे आप mahila Samridhi Yojara online apply कर सकते है साथ ही मैने आपको इस पोस्ट पर इस योजना की मूल जानकारी को भी आपके सामने प्रस्तुत और मैं आशा करता है कि आपको मेरी यह पोस्ट पसन्द आई होगी अगर ऐसा हैं तो comment में Yes जरूर लिखें
अंतिम शब्द
आज के इस पोस्ट पर हम आपको महिला समृद्धि योजना के बारे मे बताए है जिसके बाद आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर हमने इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को उपलब्ध कराया है इसलिए इसकी सम्पूर्ण जनक्री को जानने के लिए आपको भी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा अगर आपको भी यह पोस्ट पसंद आता है तो इसे जरूर किसी अपने के पास जरूर शेयर करें