Mukhyamantri rajshri yojana कि शुरूवात 2016-17 में किया गया था जिसके माध्यम से राजस्थान की बालिकाओ को ₹50000 कि आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है।
क्योंकि वैसे तो हम सभी जानते है कि हमारे समाज में बालको की अपेक्षा बालिकाओं को कम श्रेष्ठ माना जाता है तथा रसमाज में इनके प्रति सकारात्मक विचार भी कम ही देखने को मिलता है ऐसे में ऐसी मानसिकता को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा समय समय पर अनेको प्रकार कि योजनाए बालिकायों के हित के लिए शुरु किया जाता है ऐसे में देश के राजस्थान राज्म में mukhyamantri rajshri yojana कि शुरुआत कि गई थी
तो अगर आप भी इस योजना के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में इस योजना से प्राप्त होने वाली लाभ, पात्रता, उद्देश्य जैसी सारी जरूरी टिप्पणीयों को बताया गया है तो चलिए शुरु करते हैं।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 की लाभ ,पात्रता
Mukhyamantri Rajshri Yojana क्या है
इस योजना कि शुरुवात राजस्थान राज्य कि राज्य सरकार के द्वारा शुरु किया गया था जिसके तहत राज्य कि बात्रिकाओ को 5000 रुपए तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी और इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि उन्हे 6 किस्तो में दिया जाएगा इस योजना की शुरुआत 2016-17 में किया गया था और इस योजना का लाभ उन्ही बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो यह योजना राजस्तान कि बालिकायो के लिए एक वरदान साबित होगा
साथ ही इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में लोगों के द्वारा उनके प्रति सकारात्मक सोच का भी विकास होगा इन सबों के अलावा बालिकाओं के स्वास्थ और शिक्षा को भी बढावा मिलेगा जिससे वे आन्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी जिससे बालिकाओं को भी समाज में समानता का अधिकार प्राप्त होगा
उद्देश्य
सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के पिछे मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज में बालिकाओं का भी मान सम्मान में बढ़ोत्री हो। लोग उनके प्रति अपनी सकारात्मक संवेदनाए प्रकट करे और उनकी उपस्थिति को भी महत्व दे साथ ही समाज में हो रहे लिंग मतभेद में भी कमी आए, बालिकाओं के स्वम्स्थ्य, शिक्षा,भरण-पोषण को भी बेहतर किया जाए।
ऐसी योजनाओ से समाज की कुप्रथाओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है ताकि बालिकाओं की शिशु मृत्यु दर में कमी आए। इस योजना का एक और उद्देश्य यह भी है कि इससे बालिकाको का नामांकन मे भी ठहराव हो सकता है जिससे वे शिक्षित होकर एक उच्च पद पर विराजमान हो सकती हैं
लाभ
इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों कि सूची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान कि बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसत के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म के समय 2500 रुपए प्रदान कराए जायेंगे
- उसके बाद ₹2500 कि धनराशि 1 साल की आयु पुरा होने पर टीकाकरण कराने पर प्राप्त कराया जाएगा
- पहली बार किसी राजकिय विद्यालय में नामाकन कराने पर ₹4000 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
- और उसका नामांकन प्रवेश 6वी कक्षा में कराने पर 5000 रुपए दिए जाएंगे तथा राज्य के किसी भी वराजकिय विद्यालय में कक्षा 10 वी मे प्रवेश प्राप्त कर लेने पर 11000 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
- और यदि वह बालिका 12 कक्षा में उत्तीर्ण हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे 25,000 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
- इस योजना के शुरू हो जाने से बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है
- इस योजना के तहत बालिका को कुल 50000 रुपए दिए जाते है जिससे सहायता राशि 6 किस्तों में दिया जाता हैं
- साथ इस योजना के शुरू हो जाने से बालिकाओ के प्रति समाज में सकारात्मक सोच सामने आएगा
- इस योजना के माध्यम से बालिकाए सान्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी
राजश्री योजना की पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार ने कुछ पत्रताओ को सुनिश्चित किया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- बालिका का का जन्म 1 जून 2016 के बाद होना चाहिए
- बालिका को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- लाभुक आवेदिका के माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए
- इस योजना का लाभ तभी प्रदान कराया जाएगा जब वह राज्य के सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में शिक्षारत है
दस्तावेज
इस योजना में आवेदिका के आवेदन करते समय लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजो की सुची कुछ इस प्रकार है
- माता पिता का आधार कार्ड
- आवेदिका के माता पिता का भामाशाह कार्ड
- बालिका का प्रवेश प्रमाण पत्र
- दो संतानो के संबंध में स्वघोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- 12वी कक्षा में पहुंचने पर मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
mukhymanni rayshri yojana apply online कैसे करें
इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लाभार्थी को कुछ इस प्रकार के आसान से steps को अपनाना पड़ता है।
- Step.1 सबसे पहले आवेदिका के ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 यहाँ से आपको ई-मित्र या अटल सेवा के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है
- Step.3 अब संचालक द्वारा आपका फार्म भरा जाएगा तथा इसमे लगने वाला आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दिया जाएगा
- Step.4 तथा आवेदन को सबमिट कर देने के बाद एक रिफरेंस नंबर प्रदान कराया जाएगा जिसे आपको अपने आवेदन के status को चेक करने में मदद करेगा
- Step.5 और कुछ प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाएगा
राजश्री योजना की पात्रता की पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करे
इसके लिए आपको बताए गए इन आसान Step को follow करना है
- Step.1 सबसे पहले जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 यहाँ पर आने के बाद होम पेज खुल जाएगा जिसपर योजना की जानकारी का आप्शन मिलेगा
- Step.3 इसके बाद आपको woman and child Development Department के आप्शन पर क्लिक करना है जहां पर पत्राताओ योजना में चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना का विकल्प पर क्लिक करना होगा
- Step.4 आपको योजना की पात्रता का मालूम चल जाएगा।
Conclusion
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आप Mukhyamantri rayshri Yogana के बारे मे पुरी तरह जाना और समझा आशा करता है कि आपकों यह पोस्ट पसन्द आया होगा अगर ऐसा हैं तो comment box में हा जरुर लिखें।