Sbi E Mudra Pm Svanidhi loan 2023

Sbi e mudra pm svanidhi loan प्राप्त करने लिए आपको SBI के। ब्रांच में जाना होगा,तब जाकर इस योजना के तहत मिलने वाली लोन को आप प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि इस योजना की शुरुयात भारत के यशस्ती प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है

WhatsApp Group Join Now

जिसके माध्यम से छोटे व्यापारी को अपना व्यापार को बढ़ाने के लिए या किसी भी व्यक्ति को व्यापार खड़ा करने के लिए 50हजार से लेकर 1लाख तक का लोन प्रदान कराया जाता है अगर आप भी इस योजना से लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी Sbi e mudra pm svanidhi loan के लिए आवेदन Apply करना होगा।

Sbi e mudra pim svanidhi loan online apply

इस योजना से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को Online Apply करने के लिए महज इस सारे आसान steps को follow करना होता है जिसे निचे बताया गया है

  • Step.1 सबसे पहले। आवेदक को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए आधार नंबर उपलब्ध कराए कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है क्योंकि ई- केवाईसी से ओटीपी प्रमाणीकरण से प्रोसेसिंग एवं संवितरण के लिए ई साइन की प्रक्रिया पूरी की जानी रहती है
  • Step.2 यहाँ आप अपना बैंक नंबर और आधार से लिंक मोबाईल नंबर डाले
  • Step.3 अब आगे SBI का कम से कम 6 माह पुराना चालू या बचत खाता नम्बर डाले
  • Step.4 आपको कितना पैसा चाहिए उसे भी डालें
  • Step.5 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे यहां डालकर बेरिफाई कर ले
  • Step.6 अब मांग रहे सभी आवश्यक जानकारी को स्टेप बाई step भरे और आप में सबमिट के आप्शन पर क्लिक करके जमा कर दे

और अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF / JPEG / PNG फौर्म में होना चाहिए

तो साथियों अगर आपकों इस इस योजना का लाभ प्राप्त करना हैं तो इस योजना के बारे में पुरा जानकारी को हासिल करना होगा जिसके लिए आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते हैं तो चलिए शुरु करते हैं

Sbi e mudra Pm svanidhi loan Yojana क्या है।

इस सरकारी योजना की शुरुआत सन् 2018 में नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया था जिसके माध्यम से देश के छोटे-मोटे या बडे त्यापारीओ को 50 हजार से 1 लाख तक लोन प्रदान कराया है

ताकि वे अपने व्यापार को पैसे के अभाव से छोड ना दे इस योजना के अंतगर्त प्रदान की जाने वाले रीशी SBI के द्वारा दिया जाता है जिसमे 5 मिनट के अन्दर 50 हजार तक का लोन आप आनलाइन प्राप्त कर सकते है परन्तु 50 हजार से ज्यादा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को बैंक के ब्रांच में जाना होता है इस योजना के शुरू हो जाने से छोटे व्यापारीओं को काफी ज्यादा मदद प्राप्त होती है।

Sbi e mudra pm svanidhi loan

उद्देश्य 

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के छोटे मोटे व्यापारीयो को लोन प्राप्त कराना है क्योकि कई बार ऐसा होता है छोटे व्यापारी अपना व्यापार चलाते है परन्तु पैसे के आभाव के कारण उन्हें अपना व्यापार को बन्द करना पड़ जाता है परन्तु अब ऐसा नही होगा

क्योंकि अब वे Sbi e mudra pm svanidhi loan प्राप्त करके अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगे और इस योजना का लाभ बड़े व्यापारी भी अपने व्यापार को आगे बढ़ने के लिए कर सकते हैं। जिसमें व्यापारीयों को 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन प्राप्त कराया जाता है, अगर आप 50 लोन प्राप्त करना चाहते है तो फोन से ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे ज्यादा के लिए ब्रांच जाना पड़ेगा

पात्रता/ योग्यता

इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लोन को प्रदान करने के लिए कुछ योग्यता को निर्धारित किया गया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार

  • आवेदक लघु व्यापारी होना चाहिए
  • SBI में कम से कम 6 महिना पुराना खाता होना चाहिए
  • इसमे अधिकतम लोन 1लाख तक दिया जाएगा
  • अधिकतम लोग अवधि समय 5 सालो तक आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए

दस्तावेज

इस योजना में ऑनलाइन Apply करने के लिए लगने वाले दस्तावेजों कि सुची कुछ इस प्रकार हैं

  • बचत या चालू खाता का नंबर
  • बैंक के शाखा का विवरण
  • व्यापारी के व्यवसाय का प्रमाण (नाम, पता, शुरुआति तिथी आदि)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • व्यापार का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
  • दुकान या अन्य व्यवसाय का स्थापना प्रमाण

लाभ

इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के शुरु हो जानें से छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर लोन प्राप्त हो जाता हैं
  • छोटे व्यापारीयो को अपने व्यापार को आगे बढाने के लिए पैसे की ज्यादा चिन्ता नहीं करनी पड़ती है
  • इस योजना में कोई गारंटी की आवश्कता भी पड़ती हैं
  • इस योजना में आवदेन करने कि प्रक्रिया बेहद ही सरल और तेज होती है
  • इसमें ऋण कि अवधि 12 से 36 महीने तक होती है
  • इस योजना के तहत आवेदक को बैंक से लोन के रूप में 50 हजार से 1 लाख तक लोन प्राप्त होता है
  • इसमे प्राप्त होने वाली लोन पर 10.50% प्रति वर्ष ब्याज दर होती है
  • इस योजना के शुरू हो जानें से छोटे व्यापारी अपने व्यवसाय को जल्द ही आगे ले जा सकते है।

Conclusion

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आपने जाना कि कैसे हम sbi e mudra pm svanidhi loan प्राप्त कर सकते है साथ ही यह भी जाना कि इसमे योजना से छोटे व्यवसायों को क्या क्या लाभ प्राप्त होता है तथा उन्हें आवेदन करने के लिए कौन कौन सी दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है अगर साथीयो आपको यह पोस्ट पसन्द आइ होगी तो comment में हा जरूर लिखे।

kaushal vikash yojana 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment