Indra Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023

Indra gandhi smartphone yojana rajasthan में शुरू की गई हैं जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओ और बालिकाओं को फ्रि में स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा सरकार कि यही मन्सा है कि हमारे यहाँ कि महिलाए और बालिकाए भी समय के साथ बदल जाए और इस डिजीटल दुनिया में वे भी प्रवेश करके अपनी स्थिति को बेहतर कर सके इसकी घोषणा मुख्यमंत्री परिवार की महिला बजट घोषणा मुख्य को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराने हेतु की गई भी साथ ही इस योजना के तहत महिलाओ और 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी है और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी Indra gandhi smartphone Yojana rajasthan के बारे मे सारी जानकारी को प्राप्त करना होगा जिसके लिए आपको इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरु करते हैं।

Indra Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023

India Gandhi Smartphone Yojana क्या है

इस योजना की शुरूआत राज्यस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 18 अगस्त 2023 को शुरु किया गया था जिसके माध्यम से राजस्थान के चिरंजीवि परिवार की महिला को स्मार्टफोन उपनब्ध कराए जाएंगे। जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वी और उच्च स्तर पर अध्ययन करने हाली बालिकाए पात्र होगी जिससे महिलाए और बालिकाए भी इसका सही से उपयोग करके डिजीटल हो पाएगी साथ ही मोबाईल मिलने के साथ 3 साल का इंटरनेट भी फ्रि मिलेगा

राज्य में इस योजना को चलाने के लिए लीन चरणों को अपनाया जाएगा जिसके लिए शिविर आयोजित किए जाएगे इस योजना का लाभ सरकार ने 1 करोड 30लाख महिलाओ के लिए शुरू किया है इस योजना का प्रथम चरण जिला व ब्लॉक स्तर पर कराया जाएगा जिसमें कैप को लगाकर स्मार्टफोन वितरित कराया जाएगा

Indra gandhi smartphone Yojana rajasthan

उद्देश्य

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने के, पिछे राज्य के महिलाओ और बालिकाओं को डिजिटली दुनिया से जोड़ना हैं जिससे कि वे भी अपनी कार्यों और नई-नई योजनाओं को अपने फोन पर जान सके और उसका लाभ प्राप्त कर सके साथ ही वे इसका सही सदुपयोग करके अपने बैंक का सारा विवरण भी घर बैठें प्राप्त कर पाएगी यानी महिलाओ और बालिकाओं को और भी आगे करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है

इस योजना में प्राप्त होने वाली स्माटफोन की संख्या करीबन 30 हजार है जोकि केवल कोटा जिला के लिए हैं तथा राज्य के अलग-अलग हिस्सो पर इसकी सख्या भी अलग- अलग ही है।

लाभ

  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थीयों की प्राप्त होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के महिलाओं और बालिकाओ को प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं और बेटियो को स्मार्टफोन प्रदान कराया जाएगा
  • 40 लाख इस योजना के पहले चरण में महिलाओं को स्मार्टफोन प्रदान कराया जिन्हें 3 साल का फ्री इंटरनेट डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को टेलीकॉम सेवा प्राप्त कराने वाली निजी व सरकारी कंपनियों के मोबाइल फोन कंपनियों के माध्यम से स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाएंगे
  • इस योजना में मोबाइल को खरीदने के लिए कंपनियो को 6 हजार 800 कपार दिए जाए
  • साथ ही मोबाइल रिचार्ज के लिए 975 रूपए 9 महीनो के लिए उपल्ब्ध कराए जाएंगे
  • इस योजना में वैसे महिलाओ को प्राथमिकता दी जाएगी जो विधवा होगी
  • तथा सरकारी स्कूलो में पढने वाली हर लड़कियों को भी सबसे पहले प्राथमिकता प्रदान कराई जाएगी
  • इस योजना के शुरु हो जाने से महिलाए डिजीटली हो पाएगी
  • महिलाए इस योजना का लाभ प्राप्त करके आत्मनिर्भर सरकारी बन पाएगी जिससे वे किसी भी सरकारी योजना के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर पाएगी

पात्रता

indra gandhi smartphone Yojana rajasthan सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रता को को निर्धारित किए है कुछ इस प्रकार है 

  • आवेदक को राजस्थान का मूल स्थाई निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ राज्य के महिलाए और बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा
  • 9वीं से 12वी कक्षा में तथा उच्च स्तरीय कक्षाओं में पढने वाली बालिकाओं को ही इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैनकार्ड
  • जॉब कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेंशन की पीपीओ नंबर
  • जन आधार कार्ड

इन सभी दस्तावेजो कि मदद से आप आसानी से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली स्मार्टफोन को प्राप्त कर सकेंगे

Indra Gandhi Smartphone Yojana में आवेदन प्रक्रिया

इस योजना मे आवेदक के आवेदन को ऑफलाइन माध्यम के जरिए स्वीकार किए जाएंगे जिसके लिए इस चरणों को पालन करना होगा

  • चरण.1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जिला या ब्लांक में जाना होगा
  • चरण.2 इस योजना के बारे में आपको वहा के आधिकारी को जानकारी देनी होगी
  • चरण.3 फिर अधिकारी आपसे इस योजना में लगने वाले जरूरी के दस्तावेज मांगेगे
  • चरण.4 तब आपके आवेदन को शिविर में उपस्थित अधिकारीयों के द्वारा भर दिए जायगे
  • चरण.5 फिर आपकों एक रसीद दी जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाएगा

टोल फ्री नंबर

इस योजना के बारे में आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं तथा संपूर्ण जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा 181 टॉल फ्री नंबर पर उपलब्ध कराई गई है। जिस पर कॉल लगाकर आप पता कर सकते है।

Conclusion  

तो साथियो कि इस पोस्ट पर हमने आपको बताया कि कैसे आप राजस्थान के निवासी है तो आप योजना के तहत एक स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ चरणों को आसानी से फॉलो करना होता हैं अगर आपकों भी यह पोस्ट पसन्द आइ हो तो comment में “हां” जरुर लिखें

Jharkhand sukhad rahat yojana 

jharkhand vidhawa pension list 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment