Jharkhand Sukhad Rahat 2023 की पूरी जानकारी

Jharkhand Sukhad Rahat Yojana के माध्यम से झारखण्ड के किसानों को 3500 रूपए प्रदान कराए जायगे जिनकी फ़सल सुखे की वजह से बर्बाद हो चुका है इस योजना का लाभ झारखण्ड के 30 लाख किसानो को प्राप्त कराया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

जिसके के लिए राज्य के 22 जिलों के लिए 226 प्रखडो को घोषित किया गया हैं तो साथियो अगर आप भी झारखंड राज्य के किसान है और आप भी jharkhand sukhad  Rahat Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को हासिल करना अनिवार्य हो जाता है। ऐसे में आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है चलिए शुरु करते हैं।

झारखण्ड सुखाड राहत योजना क्या है

वैसे तो हम सभी जानते है कि झारखण्ड के अधिकतर लोग अपने आय के लिए खेती पर निर्भर रहते है जिससे उसका परिवार चल पाता है और ऐसे में किसी वर्ष फसल बर्बाद हो जाता है तो उनकी स्थिति बेहद ही खराब हो जाती है ऐसे में इस साल जिन किसानों का भी फसल सुखा कि वजह से बर्बाद हो गया है

वैसे किसानो को सरकार सहायता राशि प्रदान कर रही है जिसमें झारखण्ड सुखाडू राहत योजना कि शुरुआत की है जिसके माध्यम से किसान भाइयो को 3500 रुपए दिए जाएगे ताकि वे अपनी समस्या को कुछ हद तक कम कर सके और हां दोस्तों अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो इसमे ऑनलाइन आवेदन करन होगा जिसके बारे मे हमने नीचे बताय है, जिसे पढकर आप इसका फायदा उठा सकेंगे उससे पहले आपको योजना के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कराते है।

Jharkhand Sukhad Rahat

उद्देश्य

इस Jharkhand Sukhad Rahat योजना को शुरू करने के पिछे, सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है जिसके लिए उन्हे 3500 रुपए प्रदान कराए जाएगी जिससे वे अपनी स्थिति को कुछ हद तक बेहतर कर पाए क्योकि वैसे तो हम सभी जानते है कि किसान भी हमारे देश को चलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते है

और अगर ऐसे वे ही निराश रहेगे तो देश कि स्थिति बेहाल हो जाएगी तो उन्हें खुश और प्रोत्साहित करने के लिए Jharkhand Sukhad Rahat योजना की शुरुआत की है जिससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिलेगी सौर सशक्त बन पाएंगे। राज्य के जिन भी किसानों की फसल सुखा की चपेट में आकर बर्बाद हो गई है उन्हे ही इस योजना से लाभांवित किया जाएगा

लाभ

इस योजना के तहत राज्य के किसान भाइयों को होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है।

  • सुखे से बर्बाद हुए फ़सल वाले किसान को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना का लाभ झारखंड के 30 लाख किसानो को प्रदान कराया जाएगा
  • प्रत्येक किसान को 3500 रुपए दिए जाएंगे
  • इस योजना का लाभ 22 जिला के कुल 226 प्रखंडो को दिया जाएगा
  • वैसे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो बुवाई नहीं किए है या जिनकी फसल सूखे के कारण 33% से अधिक खराब हुई हो
  • इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशी लाभुक के द्वारा दिए गए बैंक अकाउण्ट में सीधे दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे

पात्रता

मुख्यमंत्री सुखाड राह प्राप्त कराने के लिए सरकार ने योजना किसानो के का लाभ लिए कुछ पात्र को निर्धारित किया है जिनकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक किसान भाई को झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • वैसे किसान जो किसी अन्य बीमा योजना का लाभ ले रहे है उन्हे इस योजना से लाभान्वित नही किया जाएगा
  • सुखे से बर्बाद हुए फसल वाले किसानी को ही योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा

दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • इमेल आइडी
  • बैंक खाता
  • खसरा नंबर
  • खेत का खाता नंबर
  • किसान आइडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अगर कोई किसान योजना में निर्धारित किए गए पात्रताओं में आता है तो उसे इस योजना में आवेदन करने के लिए इन बताए गए दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगा

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना में पंजीकरण कैसे करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यहां आने के बाद “पंजीकरन करें” के ऑप्शन पर करना होगा
  • Step.3 तब फिर एक पोर्टल खुल जाएगा और आपकी जानकारी के लिए लिए बता देना चाहता हु की आवेदन करने के लिए आपके पास सीएससी डिजिटल सेवा की आइडी होना आवश्यक है और अगर आप सीएससी यूजर है तभी ऑनलाइझ आवेदन कर सेकते है और अगर आप सीएससी कॉमन सेन्टर की आइडी नही है
  • तो आपको अपने नजदिकी सीएससी सेन्टर पर जाना होगा जहाँ से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। और उसके बाद युजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना मे लॉगइन कैसे करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 इसके बाद आवेदन लौग इन करे के विकल्प पर क्लीक करें
  • Step.3 तब आपको मुख्य्मंत्री सुखाड़ योजना के पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए मोबाइल नम्बर डालना होगा
  • Step.4 और फिर अपना पासवर्ड डालना होगा
  • Step.5 तब फिर कैप्चा भरने का आप्शन आएगा और कैप्चा भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक कर दे

सुखाड का पैसा कैसे चेक करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 आवेदन की स्थिति देखे पर क्लिक करें
  • Step.3 और फिर आने वाले चरणों को फॉलो कर के अपनी स्थिति देख सकते है।

NOTE- साथियो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ कि आवेदन कि स्थिति देखने का ऑप्शन अभी लाइव नही हुआ है अभी फिलहाल यह काम नही कर रहा है लेकिन जल्द ही काम करेगा।

Conclusion

तो साथियों देखा की हमने इस पोस्ट पर jharkhand Sukhad Rahat योजना के बारे में आपको बताया अगर आपको इसमे कोई परेशानी या कुछ गलती लग रहा हो तो हमे comment में अपना सुझाव जरूर प्रस्तुत करें।

jharkhand vidhawa pension list 

kaushal vikash yojana 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment