Pm yashasvi scholarship apply online करने कोई लाभार्थी इसमे प्राप्त होने वाली स्कॉलरशीप को प्राप्त कर सकता है क्योकि सरकार ने इस योजना के माध्यम से कक्षा 9 से 11 तक अध्यनरत छात्र और छात्राओ को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान कराती है तो इस सफॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को उसमे online Apply करना होता है तो आइए जानते हैं कैसे Online कर सकते है
Pm Yashasvi Scholarship Apply Online
इस योजना में Online Apply करने के लिए इन आसान स्टेप को फॉलो करे
- Step.1 सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 जिसमे एक नया पेज खुल जाएगा
- Step.3 फिर होम पेज पर जाने के बाद लॉग इन वाले बटन को दबाना होगा
- Step.4 तब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.5 जिसमे फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी को भरना होगा और सबमिट के बटन को दबाना होगा
- Step.6 और साइन अप करने पर एसएससी का परीक्षा ऑनलाइन अप्लाई का पेज खुलेगा
- Step.7 इसमे मांगी जा रही सभी दस्तावेज और जानकारी को अच्छे से भर देना होता है और अन्त मे सबमिट का बटन दबाने पर पूरी प्रक्रिया हो जाता है
तो साथियो आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को जानना होगा इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि इसी के बारे हमने इस पोस्ट पर बताया हैं
PM YASKASVI SCHOJARSHIP योजना क्या है
इस योजना कि शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान कराया जाता है जिसके लिए छात्र और छात्राओं को कक्षा 8 और कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना रहता है, इस योजना के माध्यम से 9वीं में अध्यनरत विद्यार्थीओं को 15000 रुपए तथा 11वीं में पढाई करने वाले छात्र व छत्राओं को 1 लाख 25 हजार प्रदान कराए जाते है।
पीएम यशस्ती योजना का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी को प्राप्त होने वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार है
- 9वीं के छात्रो को इस योजना में ली जाने वाली एग्जाम को पास कर पाने के बाद 75000 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
- और 11वी कक्षा मेंली जाने वाली योजना के तहत एग्जाम को पास कर जाने के बाद 1 लाख 25 हजार दिए जाएगे
- इस योजना के माध्यम से कुल 15000 मेघावी छात्रो को लाभ पहुंचाया जाएगा लेकिन अब इसकी शीट को बढ़ाकर 30000 कर दी गई है
पात्रता
- इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ भारत के नागरिक को प्रदान कराया जाएगा
- विधार्थी की OBC था EBC या DNT से संबंध होना चाहिए
- आवेदक विद्यार्थी को 2822-23 में क्लास 8वी या 11वीं में पास होना चाहिए
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.5लाख से कम होनी चाहिए
- 9वीं कक्षा में पढाई करने वाले विधार्थी कि आयु 1 अप्रैल 2001 से 31 मार्च 2011 के बिच होना चाहिए
- 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी कि आयु चाहिए 1अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बिच होना चाहिए
PM yashavi Scholarship document required registration
Pm Yashasvi scholarship apply online करने के लिए आवेदक के पास कुछ इस प्रकार के महत्वपुर्ण दस्तावेज होना चाहिए
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 8वीं या 10वी का मार्कशीट
- बैंक पासबुक का वितरण
- दिव्यांग होने का प्रमाण (अगर हैं तो)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
pm yashasvi Scholarship apply online registration
- Step.1 सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 जहाँ पर एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नया पेज खुलकर आएगा जिसने मेनू पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा और उसे पर क्लिक करना होता है
- Step.3 फिर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक नया पेज आएगा जिसमे मांगी जा रही जानकारी और आवश्यक दस्तावेज को भरना होता है
- Step.4 फिर create Account के आप्शन पर क्लिक करना होता है
- Step.5 और कुछ इस step को अपनाने से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
pm yashasvi scholarship login
इस योजना में ऑनलाइन लॉग इन करने के लिए लाभार्थी को कुछ इस प्रकार के आसान से Step को follow करना होता है
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है
- Step.2 इसके बाद इसके होम पेज पर दिखाई दे रहे login वाले आप्शन को खोजकर उसपर क्लिक करना होता है
- Step.3 तब एक नया पेज आएगा जिसमे मांग रहे जानकारी को भरना होता है
- Step.4 और इस प्रकार आपका log in हो जाएगा
pm yashasvi scholarship apply online last date
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होता है और इसकी last date 31-12-2023 को है जोकि पुरी तरह online माध्यम से किया जाएगा
Pm yashasvi scholarship yojana में मिलने वाली छात्रवृति
इस योजना के माध्यम से देश के अलग अलग छात्रों को उनके शैक्षणीक योग्यता तथा कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति मुहैया कराया जाता है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है
कक्षा | प्रदान की जाने वाली छात्रवृति |
9 कक्षा मे प्रवेश करने पर | 75,000 रुपये |
10 कक्षा मे प्रवेश करने पर | 1,25,000 रुपये |
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है
इस योजना का लाभ उठाकर छात्र अपनी शैक्षणिक खर्चा को कुछ हद तक चला सकते है तो इस योजना के लिए पात्र भारतीय छात्र है जो कक्षा 9वीं , 10वीं 11वीं में अध्ययन कर रहे है और उन्हें इस योजना के माध्यम से 1 लाख 25 हजार तक कि छात्रवृति मुहैया कराया जाता है।
प्रधानमन्त्री यशस्वी योजना में कितने मार्क्स चाहिए
इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाएं वाली लाभो को प्राप्त करने के लिए वैसे छात्र उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है, जिन्होंन कक्षा 8वीं या 10वीं में 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए हो
पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना के लिए परीक्षा पैटर्न
इस यशस्वी छात्रवृत्ति योजना लाभ लेने के लिए इसमें छात्रवृति परीक्षा देनी पड़ती है जिसमे इसके दिशा निर्देश इस प्रकार हैं
- कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्रो को 8वी स्तर के प्रश्न पूछ जाएगे तथा कक्षा 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थीयो को 10 वी के स्तर का प्रश्न पूछा जाएगा
- इस परीक्षा में 2.5 घंटा दिया जाएगा जिसमें 100 बहूविकल्पीय प्रश्न होगे
- परीक्षा पेपर कि भाषा अंग्रेजी और हिन्दी होगी
- प्रश्न का उत्तर OMR Sheet पर देना होता है जिसूमें सही उत्तर पर गोल को भरना होता है
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक होंगे
Conclusion
इस योजना पर आपने pm yashasvi Scholorship apply online कैसे करे को जाना साथ ही यह भी जाना कि इसके क्या लाभ है और इससे प्राप्त होने वाली लाभों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।