Vidya Sambal Yojana Rajasthan की महत्वपूर्ण जानकारी 2023

Vidya Sambal Yojana Rajasthan में चलाई जाने वाली ऐसी योजना होगी जिसके माध्यम से सरकारी स्कूलो कॉलेजी और संस्थानों में फैकल्टी कि नियुक्ति कराई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

क्योकि कईबार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ सरकारी सस्थानों पर समय पर विद्यार्थीयो के पाठ्यक्रम को पुरा नही किया जा पाता है जिसका मुख्य कारण स्कूलो में स्टाफ की कमी होता है ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा इस प्रकार कि योजनाएँ शुरू कि गई हैं

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के बारे मसम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़ें क्योकि हमने इस पोस्ट पर Vidya Sambal Yojana Rajasthan  से संबंधित सभी जानकारी जैसे-पात्रता, लाभ, दस्तावेज को विस्तारपूर्वक बताया है इसलिए आप इस पोस्ट को अन्त तक ध्यानपूर्वक पढकर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के और इसकी जानकारी को पूरी गहराई से प्राप्त करते है

Vidya Sambal Yojana Rajasthan की महत्वपूर्ण जानकारी 2023

Overview

योजना का नाम इस कल्याणकारी योजना का नाम विद्या संबल योजना राजस्थान है
किस राज्य मे संचालित हो रही है इस लाभकारी योजना को राजस्थान राज्य मे संचालित किया जा रहा है
किसने शुरू किया इस योजना की शुरुवात राजस्थान राज्य के राज्य सरकार के द्वारा किया गया है
उद्देश्य इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षाको की नियुक्ति करना है

Vidya sambhal Yojana 2023 क्या है

यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों पर हो रहे स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा यानि नए-नए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी

Vidya Sambal Yojana Rajasthan

क्योंकि स्टाफ की कमी के कारण सरकारी संस्थानों पर पाठ्यक्रम को समय पर पुरा नहीं किया जा पाता है इसलिए Vidya Sambhal Yojana Rajasthan कि शुरुभात की गई है जिससे राजस्थान में शिक्षा की व्यवस्था को भी सुधारा जा सकता है और इस योजना के शुरू हो जाने से बेरोजगारी की समस्या में भी कमी भी सकती है।

इन पदों के लिए Vidya Sambhal Yojana Rajasthan क शुरुआत 

Vidya Sambhal Yojana में आवेदको के द्वारा आवेदन भरे जाने के बाद एक सूची को तैयार किया जाएगा जिसमें अर्जित कि गए अको का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्ताक को योग करके सूची को तैयार किया जाएगा जिसके आधार पर ही एक नियुक्ति सुची विभिन्न पदों के लिए लाया जाएगा और पदों की सुची कुछ इस प्रकार है

  • अध्यापक
  • व्याख्याता
  • वरिष्ठ अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • लेवल हिलीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक शिक्षक

उद्देश्य

सरकार के द्वारा Vidya Sambhal Yojana  की शुरुभात करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी संस्थानों पर शिक्षकों को भर्ती कराना है क्योंकी इस राज्य के कई जगहों पर शिक्षको और स्टाको की कमी के कारण वहा की शिक्षा में कमी आ रही है साथ ही समय पर पाठ्यक्रमों को भी पुरा नहीं किया जा पाता है ऐसे में सरकार ने नए-नए शिक्षाको और स्टाफो की भर्ती के लिए इस योजना कि शुरुआत कि है जिससे शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सके और बेरोजगारी भी कम हो सकती है

लाभ और विशेषताए

इस योजना के माध्यम से होने वाली लाभो कि सुची तथा इस योजना की क्या विशेषता है आइए उसे जानते है

  • इस योजना के तहत राजस्थान में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा
  • स्टाफ की नियुक्ति रिक्त पदों की गणना करने के बाद किया जाएगा
  • इस योजना के शुरू हो जाने के बाद राजस्थान कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है
  • इस योजना के शुरू हो जाने यहां की बेरोजगारी दर को भी कम किया जा सकता है
  • गेस्ट फैकल्टी का चुनाव संस्था प्रधान द्वारा एक जिला कलेक्टर समिति के द्वारा भी किया जा सकता है।
  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा बजट 2021- 22 में की गई थीं

दस्तावेज 

इस योजना के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • भूमिप्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Vidya Sambal Yojana में चयन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में खाली चल रहे पदो के अनुसार नियुक्ति किया जाएगा

  • साथ ही जिला में एक जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसका अध्यक्ष पिता कलेक्टर होगा जिसके द्वारा भी गेस्ट कमेटी का गठन किया जाएगा
  • सत्र प्रारंभ होने के बाद पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वाजनिक सूचना तैयार करके निर्धारित योग्गता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे
  • इसके बाद निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी और इस सूची के आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चुनाव किया जाएगा

विद्या सबल योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना से संबंधित विभाग के पास से आवदेन पत्र प्राप्त करना होगा
  • Step.2 इसमें पूछी जा रही सभी दस्तावेजों को भरना होता है
  • Step.3 इसके बाद मांगी जा रही सभी दस्तावेजो को लगाना होगा
  • Step.4 और फिर इस आवेदन पत्र की योजना से संबंध रखने वाले विभाग के एस जमा करना होगा
  • Step.5 और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन हो सकेगा

Vidya Sambal Yojana पर विवाद

इस विधा संबल योजना के माध्यम से राजस्थान में 93000 शिक्षकों कि भर्ती अंग्रेजी माध्यामिक विद्यालय में होनी थी क्योंकि पीटीआई और लैब तकनीकी सहायको की सीट रिक्त थी परन्तु आरक्षण विवाद के चलते इस योजना पर ब्रेक लग गया है बीकानेर स्कूल में गौरव अग्रवाल ने आरक्षण विवाद शुरु होने पर उसे रथगित करते हुए इस पर ब्रेक लगाया है

विद्या संबल योजना पर प्रदान कराई जाने वाली वेतन

श्रेणी प्रतिमाह
कक्षा 1 से 8 तक के लिए 21,000 रुपये
कक्षा 9 से 10 तक के लिए 25,000
कक्षा 11 से 12 तक के लिए 30,000
अनुदेशक
21,000
प्रयोगशाला सहायक 21,000

Conclusion

तो साथियों आज के इस धमाकेदार पोस्टपर हमने आपको Vidya Sambal yojana से संबंधित सारी महत्वपुर्ण जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत किया अगर आपकों इसमें कोई दिक्कत हैं तो comment में अपनी समस्या जरुर लिखें साथ ही इस पोस्ट पर इस योजना से सबंधित सभी जानकारी को समय समय पर संसोधित करके प्रस्तुत किया जाता रहता है इसलीय आप हमारे इस पोस्ट को जरूर ही सबस्क्राइब करके रख लें ताकि आपको नई जानकारी मिलते रहे

Pradhan mantri awas yojana gramin list

pm kisan nidhi yojana status 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment