Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin list कैसे देखे in 2023

Pradhan mantri awas yojana gramin list में नाम आ जाने के बाद कमजोर वर्ग के लोग अपना खुदका पक्का का मकान बना सकते है क्योकि इस योजना के माध्यम से देश के कमजोर वर्ग के लोगों को खुद का घर बनाने के लिए सरकार कि तरफ से सहायता राशि प्रदान कराई जाती है तो आप अपना नाम इस योजना के list में कैसे चेक करे आइए जानते है

WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin list कैसे देखे in 2023

Pradhan mantri awas yojana gramin list कैसे चेक करें

अपना नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चेक करने के लिए इन step को Follow करे

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है 
  • Step.2 इसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले “Stakeholder” के ऑप्शन पर click करना होता है
  • Step.3 फिर आवेदक को IAY/PMAY पर click करना होता है जिसमे आपको अपना पंजीयन सख्या भरना होता है और फिर अन्तिम में सबमिट कर दे

अगर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढे और चलिए शुरु करते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को पक्का का मकान मुहैया कराने के लिए सरकारी सहायता राशी प्रदान कराया जाता है क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिको को पक्का का मकान प्रदान कराना हैं

इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खुद का घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रदान कराए जाएंगे तथा इसी योजना के अंतगर्त पहाडी इलाक में निवास करने वाले लोगो को 1 लाख 30 हजार रूपए दिए जाते है ताकि वे भी अपना पक्का का मकान सके

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin list

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को खुद का पक्का का मकान बनवाना हैं जिसके लिए योजना के तहत सहायता राशि प्रदान कराई जाती है अब सरकार ने इस योजना की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन सिफ्ट कर चुकी है अगर कोई लाभार्थी चाहे तो अपनी योजना के बारे मे घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है

इसके लिए उसे किसी सरकारी कर्मचारी का कार्यालय जाने का कष्ट नहीं करना पड़ेगा वे चाहे तो pradhan mantri awas yojana gramin list भी घर बैठे देख सकता है उसके लिए बस इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और बताए जा रहे चरणों को आसानी और सावधानीपूर्वक अपनाना होता है और सारी जानकारी उसके सामने प्रस्तुत हो जाएगी

लाभ

इस योजना के माध्यम से होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • होम लोने के ब्याज के भुगतान पर 2 लाख की इनकम टैक्स भारत प्रतिवर्ष छुट दी जाएगी
  • होम होम लोन के प्रसिपल अमाउंट के भुगतान पर इनकट 1.5 लाख तक की प्रतिवर्ष छूट दी जाएगी
  • अगर आपकी संपत्ति आवास की श्रेणी में आती है आपको डेढ लाख रूपए तक का प्रतिवर्ष ब्याज की भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी

कौन है लाभार्थी

इस योजना के लाभार्थी ये है जिसका सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ महिला का प्रदान कराया जाएगा चाहे वह किसी भी वर्ग या धर्म के हो
  • इसका लाभ अनुसूचित जाति और अनुचित जनजाति को प्रदान कराया जाएगा
  • कम आय वाले लोगो को लाभ प्रदान कराया जाएगा
  • मध्यम वर्ग 1 और 2 को लाभ प्रदान कराया जाएगा
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा

पात्रता 

  • आवेदक के पास पक्का का मकान नहीं होना चाहिए
  • परिवार कि मासिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होना चाहिए
  • आवेदक को पहले किसी आवास योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो
  • आवेदक किसी भी प्रकार का कर नहीं भरता है
  • आवेदक के पास सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ SC, ST तथा माइनॉरिटी कैटेगरी उठा सकती है

आवश्यक दस्तावेज 

योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सुची कुछ इस प्रकार है

  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण
  • संपत्ति प्रमाण पत्र
  • घर नहीं होने का प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • खाता विवरण
  • घर नहीं होने का प्रमाण
  • सैलरी सर्टिफिकेट

Pradhan Mantri Gramin Awas में लाभार्थी का चयन प्रक्रिया 

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को पहुंचाई जाने वाली लाभों को देने के लिए इन प्रक्रिया को अपनाया जाता है

  • इसमें लाभार्थियों का चयन SECC 2011 के आंकड़े के आधार पर किया जाता है
  • पात्र लाभार्थीयों में सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक भौर असहाय लोगों को चयन किया जाता है
  • इसमें लाभार्थी का चयन बेघर परिवारों और एक या 2 कच्चा कमरा के आधार पर भी किया जाता है
  • इस योजना में वैसे आवेदक को प्राथमिकता नहीं दी जाती है जिनके पास पक्का का मकान हो

Pradhan manti Gramin योजना के घटक 

इस लाभकारी योजना के मुख्यत चार घटक है जिनका विवरण नीचे दर्शाया गया है

Credit linked subsidy scheme

इसके अंतगर्त होम लोन के ब्याज पर सरकार कि ओर से सब्सिडी प्रदान कराए जाएगी जो सभी वर्ग के लिए अलग अलग प्रकार से निर्धारित किया हैं

In situ slum redevelopment

इस घटक के माध्यम से स्लम इलाके में रहने वालों को आवास उपल्ब्ध कराया जाता है।

Affordable housing in partnership

इसके अंतर्गत भारतीय केन्द्र सरकार कि सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारीको डेढ लाख रुपए कि आर्थिक सहायता घर खरीदने के लिए मुहैया कराया जाता हैं

Individual house construction and enhancement led by beneficiaries

इसके माध्यम से सरकार 1.5 लाख रुपए आर्थिक सहायता घर का निर्माण करवाने हेतु प्रदान कराती है

Helpline Number

आपको हमने इस पोस्ट पर इससे संबंधित सभी जानकारी को आपके सामने किया है यदि आपको अभी भी इस योजना से संबंधित कोई भी परेशानी हो रही हैं तो सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी की हैं जिसपर आप फोन लगाकर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

Toll Free Number – 1800116446

Canclusion

तो दोस्तो आज हमने आपको इस योजना के बारे में आपको बताया साथ में यह भी बताया गया कि आप इसमे अपना नाम कैसे देख पाएंगे और इस योजना की शूरू करने के पीछे सरकार की क्या उद्देश्य है उसे भी हमने इस पोस्ट की मदद से जाना तो साथीयों अगर आपको यह पोस्ट समझ आ गया हो तो comment मे Yes जरूर लिखें

SBI E mudra pm svanidhi yojana

indra gandhi smartphone yojana rajasthan

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment