Pradhan Mantri Aavas Yojana Gramin list देखे 2024 में : मकान बनाने का मौका

pradhan mantri aavas yojana gramin में भी इसके माध्यम से लोगों को रहने के लिए आवास खरीदने  करने हेतु सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान कराया जाता है जोकि भारतीय केंद्र सरकार से द्वारा चलाया जाता है क्योंकि यह सरकार के द्वारा किया जाने वाला एक विशेष पहल है जिसमे गरीब ग्रामीणों को मकान मुहैया हो पाता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से  प्रदान कराई जाने वाली लाभ को प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा तो आइए इसकी शुरुवात करते है

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 क्या हैं 

इस कल्याणकारी योजना को केंद्र स्तर पर शुरू किया गया है जिसके माध्यम से भारत के गरीब लोगों को उनके मकान को खरीदने  के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दिलाया जाता है जिससे समाज के गरीबों को बहुत ही ज्यादा help  हो पाता है

केंद्र सरकार के द्वारा pradhan mantri aavas yojana gramin को 1 अप्रैल 2016 को इंदिरा आवास योजना को संसोधित करके इसका शुरुवात किया गया है जिससे देश के प्रत्येक बेघर और असहाय लोगों को आवास की सुविधा प्रदान कराई जाती है

Pradhan Mantri Aavas Yojana Gramin

पारिवारिक लाभ योजना चेक status 

pradhan mantri aavas yojana gramin में सूची कैसे देखे

अगर आप भी इसमे अपना आवेदन कर चुके है इसमे जारी किए गए सूची को देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता है जी कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को pradhan mantri aavas yojana gramin के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होता है
  • Step.2 उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको दिखाई से रहे Awassft के विकल्प पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 इसके submenu मे आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • Step.4 अब यहाँ से आपको pradhan mantri aavas yojana gramin के लिंक https://rheporting.nic.in/netiay/newreportx पर पहुचा दिया जाएगा
  • Step.5 तब फिर आवेदक को Social Audit Report के ठीक नीचे दिखाई दे रहे Beneficiary Detail for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.6 इसके बाद आपके सामने mis report का एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना राज्य ,जिला ,ब्लॉक और अपने गाँव को चुनना होता है
  • Step.7 अब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को चुन कर Captca code को डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • Step.8 उसके बाद आपके सामने एक सूची आ जाएगा जिसमे आप देख सकते है की आपके गाँव के किन किन लोगों को आवास मिल चुका है

pradhan mantri aavas yojana gramin में status या beneficiary details कैसे देखे 

तो आवेदकों अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसमे आपआने कर चुके है और अब आप भी इसमे अपना beneficiary details चेक करना चाहते है तो आपको भी इन आसान से स्टेप को अपनाना चाहिए जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर यहाँ दिखाई दे रहे मेनू मे Stakeholders की ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.3  फिर आपको अब इसमे submenu मे  दिखाई से रहे IAY/PMAYG Beneficiiary पर क्लिक करना होता है
  • Step.4 उसके बाद आपको अपना registration नंबर को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.5 भरने के बाद आपके सामने इस योजना के आपके आवेदन का विवरण आपके सामने आ जाएगा

PMAYG के लाभार्थी कौन कौन है

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभार्थियों की सूची कुछ इस प्रकार से है

  • कम आय वाले लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते है
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यम वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • महिलाये
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोग

ration card status cheak bihar 

पात्रता

इस लाभकारी योजना का लाभ को प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से कुछ विशेष प्रकार की पात्रताओ को जारी किया जाता है जिसे पूरा करने के बाद ही किसी आवेदक को इसका लाभ पहुंचया जाता है और उन पात्रतों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ वैसे परिवार वालों को प्रदान नहीं कराया जाएगा जिनके परिवार में 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर नवजवान हो
  • महिला मुखिया वाले परिवार जिनमे 16 से 59 साल का कोई वयस्क आदमी नहीं रहना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना मे आवेदक को आवेदन करते समय लगने वाले मुख्य प्रकार के दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से बताया गया है जोकि नीचे लिखा गया हु

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना  

pradhan mantri aavas yojana gramin मे online पंजीकरण कैसे करें 

तो अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको भी इसमे online पंजीकरण करना होता है जिसके लिए आपको भी कुछ विशेष प्रकार की स्टेप को अपनाना होता है जिसके बारे मे नीचे बताया गया है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा उसके बाद इसके होम पेज पर दिखाई दे रहे data  entry के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.2 तब उसके बाद आपके सामने pmay rural का आवेदन लिंक खुलकर आएगा
  • Step .3 इसमे आपको अपना पंचायत ,ब्लॉक लेवल से मिला हुआ username ,password की सहायता से login कर लें
  • Step.4 तब आपको यहाँ पर  चार ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको पहले मे online पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीयन फॉर्म को खोल लेना है
  • Step.5 इस फॉर्म मे आपको first personal detail ,second bank A/c Detail ,Third Convergence Details ,Forth Details form को भरनी है
  • Step.6 पहले चरण को भरकर मुखिया का चुनाव करके सभी जानकारी को उपलब्ध कराए
  • Step.7 तीसरे चरण मे आप आवेदन फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकते है
  • बिहार ration card list 

विशेषता

  • इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कार्य जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों के लोगों को 1.20 लाख रुपये की राशि प्रदान कराई जाती है तथा पर्वतीय इलाके के लोगों को 1.30 लाख रुपये की धनराशि प्रदान कराई जाती हैं
  • ग्रामीण क्षेत्रों का निर्धारण secc 2011 के आकडे के आधार पर किया जाता है

अंतिम शब्द 

आज के इस पोस्ट पर आपको pradhan mantri aavas yojana gramin से जुड़ी विशेष जानकारी को प्रदान कराया गया है जिसे पढ़कर आप भी इसका लाभ लें सकते है तो अगर आपको भी यह पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करें

 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment