Rashtarija Parivarik labh Yojana 2024 : मृतक के परिवार को मिलेगा 30,000

Rashtarija Parivarik labh Yojana के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वैसे परिवार वालो को 30000 कि सहायता राशी प्रदान कराई जाएगी जिसमे उनके परिवार के एकमात्र कमाने वाले कि मृत्यु हो गई है इस योजना के माध्यम से परिवार वालो कि वित्तिय सहायता पहुंचाकर उनकी आर्थिक स्थिति को प्रबल किया जाएगा तो इस Post पर आज आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे उद्देश्य, पात्रता, आवेदन कैसे करें आदि जानकारी आपको प्राप्त होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को अन्त तक जकर ही पढ़े और चलिए इसे शूरू करते है

WhatsApp Group Join Now

Rashtarija Parivarik labh Yojana 2024 : मृतक के परिवार को मिलेगा 30,000

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2024 क्या है

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली धन राशी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के लोग भी उठा सकते है जिसमें पहले इस योजना में लाभार्थियों को 20000 कि राशि प्रदान कराई जाती थी परन्तु 2013 में इस सहायता राशि को बढाकर 30000 तक कर दिया गया

और प्रदेश के जो कोई भी इच्छुक उम्मीदवार rashtriya parivarik labh Yojana का लाभ प्रदान कराना चाहते है तो इसमें आवेदन करना होता है इस योजना के माध्यम से मृतक के परिवार वालो का जीवन स्तर सुधर जाता है साथ ही उनकी आर्थिक हालत भी पहले केि अपेक्षा काफी हद तक प्रबल हो जाता है और इस rashariya Parivarik labh Yojana का संचालन समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जाता है यह योजना कमजोर परिवारों कि बुनियादि जरूरतों को पूरा करता हैं

Overview

योजना का नाम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश्य आर्थिक सहायता पहुचाना
लाभ राशि 30,000 हजार

Rashtarija Parivarik labh Yojana

लाभ

इस Up परिवारिक लाभ योजना के माध्यम से मृतक परिवारों को प्रदान कराई जाने वाली लाभों कि सूची कुछ प्रकार से है

  • Rashtriya Parivarik labh Yojana के माध्यम से मृतक के परिवार वालो को 30000 का मुआवजा राशि प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करने वालो को प्रदान कराया जाता है
  • इसका लाभ केवल उन्ही परिवार वालो को प्रदान कराया जाता है जिनके परिवार में कमाने वाले एकमात्र मुखिया की किसी कारणवश मृत्यु हो पाती है
  • अभी तक इस rashtriya Parivarik labh Yojana का लाभ कई परिवार वालो को प्रदान कराया जा चुका है साथ ही आगे भी अनेकों परिवारवालों को नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम का लाभ प्रदान होगा
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगो को प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाली 30000 कि सहायता राशि आवेदन करने के 45दिनों के अन्दर प्रदान करा दिया जाता है

उद्देश्य

इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए 30000 कि राशि प्रदान कराना क्योंकि इस बात को सभी लोग जानते है कि किसी भी परिवार के किसी मुखिया कमाने वाले कि मृत्यु हो जाने पर उस घर कि क्या दशा हो जाती हैं उनके परिवारवालो को अनेकों प्रकार की मुसीबतों से गुजरना पड़ता हैं

जिससे इनकी आर्थिक हालत पुरी तरह कमज़ोर हो जाती हैं और उनके परिवार के सदस्यों को प्रतिदिन अनेको प्रकार कि समस्याओ से गुजरना पड़ता है इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार के द्वारा rashtriya Parivarik labh Yojana का शुरवात किया गया है जिसमे उनकी परिवार की हालत को सुधारने के लिए इस योजना के माध्यम से 30000 कि आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराया जाता

bihar ration card list 

ration card download bihar 

pm vishwkarma yojana online apply

Rashtriya Parivarik labh Yojana की पात्रता

इस योजना में मिलने वाली सहायता राशि को प्राप्त करने से पहले आवेदनकर्ता को कुछ विशेष प्रकार के पात्रताओं को पूरा करना होता है जिसे सरकार कि ओर से निर्धारित किया जाता है और उन पात्रताओं कि सूची कुछ इस प्रकार से है

  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इसका लाभ उन्ही परिवार को दिया जाएगा जिनके कमाने वाले मुखिया की मृत्यु हो चुकी हों
  • मृतक मुखिया कि आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • इसका लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र के आवेदको कि सालाना आय 56000 से अधिक नही होनी चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनकर्ता कि सालाना आय 46000 से अधिक नही रहनी चाहिए
  • आवेदक गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करता हो

आवश्यक दस्तावेज़

इस योजना में आवेदन करते समय कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेजो कि आवश्यकता पड़ती है और उन आवश्यक दस्तावेजो कि सूची कुछ इस प्रकार से है

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का अकाउंट विवरण
  • मृतक मुखिका का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मृतक का आयु प्रमाण पत्र

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आप होम पेज पर आ जायेंगे जहां आपको नया पंजीकरण के option घर क्लीक करना होगा
  • Step.3 तब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें पूछ रही सभी जानकारी को भर देना होगा
  • Step.4 और अंत में submmit के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं

Rashtriya Parivarik labh Yojana में आवेदन का Status कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को समाज कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे जहां आपको दिखाई दे रहे आवेदन पत्र की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 और फिर उसके बाद एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमे माग रहे जानकारी को भर देना होगा
  • Step.4 तब फिर आपको Search के विकल्प पर क्लीक करना होगा
  • Step.5 और उसके बाद आवेदन कि स्थिति सामने आ जाएगा

Rashtriya Parivarik Yojana District wise लाभार्थी की सूची कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को समाज कल्याण विवरण देरते के आधिकारिक सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर Home Page पर दिखाई देने वाली जनपद वार लाभार्थीयो का विवरण के link पर क्लिक करना है
  • Step.3 तब सभी जिलो की सुची खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको अपने जिला का चयन करना है फिर तहसील कि सूची आएगी उसे चुनने के बाद ब्लॉक की सूची आएगी उसे चुनने के बाद पंचायत का चयन करना है।
  • Step.4 तब पंचायत का चयन करने के बाद जनपद वार लाभार्थी का विवरण खुलकर आ जाएगा तो कुछ इन आसान से step को अपनाकर सूची देख सकते है।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment