Ration Card download Jharkhand में करके पाए Free का राशन : 1 रुपये प्रति Kg

ration card download Jharkhand करके ही इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशन को आवेदकर्ता प्राप्त कर सकता है क्योकि राशन कार्ड के जरिए ही राशन विक्रेता उसे राशन देता है जोकि सरकार के द्वारा प्रदान कराया जाता है क्योंकि सरकार ,राज्य के असहाय लोगो की स्थिति को समझते हुए सरकारी राशन का वितरण कराता है जिसके लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य होता है तो आइए जानते है, ration card download Jharkhand में कैसे करे

WhatsApp Group Join Now

Ration Card download Jharkhand कैसे करे

तो साथियों राशन कार्ड डाउनलोड करने के दो तरीके है, जिनके पास राशन कार्ड नंबर है उसके लिए भी और जिनके पास नहीं है उसके लिए भी तो आइए जानते है उन step को जिसे अपनाकर राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिनके पास राशन कार्ड नबंर है तो साथियों

अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो इन आसान से step को अपनाकर अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है

  • Step.1 सबसे पहले आपको Aahar Jharkhand के आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाए
  • Step.2 तब होम पेज पर आए और लाभुक कार्ड की जानकारी को चुने
  • Step.3 तब आपके सामने एक MENU आ जाएगा जिसमे आपको राशन कोर्ड विवरण पर क्लिक करना है
  • Step.4 तब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना राशनकार्ड नंबर और कैप्चा को सही से भरना है
  • Step.5 उसके बाद submit पर क्लिक करना है और Click करते ही आपके सामने राशन कार्ड आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते है

जिनके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है

जिनके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है वे अपना नंबर इन आसान से स्टेप को अपनाकर पता कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को aahar.jharkhand.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर उसके बाद होम पेज पर लाभुक के कार्ड की जानकारी पर क्लिक करें
  • Step.3 तब आपके सामने एक MENU आ जाएगा जिसमे आपको राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.5 जिसमें आपको अपना जिला और ब्लॉक को चुनना है
  • Step.6 उसके बाद आपको अपना वार्ड/गाँव का चुमान करना है
  • Step.7 फिर आपको अपना Card type चुनना है और फिर आ रहे स्टेप को सही से फॉलो करते जाना है
  • Step.8 और Submit पर क्लीक कर देने पर आपको जानकारी मिल जाएगी यानि एक सुची प्राप्त होगा जिसमे आप अपना नाम देख पाएंगे

तो साथीयों कुछ इस प्रकार कोई आवेदक अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकता है अगर उसके पास राशन कार्ड नंबर है या फिर नहीं है

तो साथियों अगर आप इस योजना के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योकि इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित कई प्रकार के आवश्यक जानकारीयां उपलब्ध कराई गई है तो आइए उन्हें जानते हैं

Ration Card download Jharkhand Overview

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
राज्य झारखंड
आवेदन प्रक्रिया online
लाभार्थी राज्य के नागरिक

Ration Card Download Jharkhand

पात्रता की जानकारी चेक करने कि कि प्रक्रिया

तो साथीयों इस योजना की पात्रता चेक करने के लिए कुछ तरीका इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आपकों इस योजना के आधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे लाभुक कार्ड की जानकारी पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद पात्रता के विकल्प का चयन करना होगा
  • Step.3 तब फिर उसके बाद राशन कार्ड नंबर महिना, साल और कैप्चा को भरकर submit पर क्लिक कर देना होगा
  • Step.4 और सबमिट करते ही पात्रता की डिटेल्स सामने आ जाएगा

Ration Card Download Jharkhand

राशन कार्ड झारखण्ड में ऑनलाइन डाउनलोड करने के लाभ

अगर आप भी झारखण्ड के निवासी है और राशन कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड करना चाहते हैं और इसके माध्यम से होने वाले लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है

पारदर्शिता

ऑनलाइन डाऊनलोड करने से आवश्यक वस्त्रों के वितरण में पारदर्शिता को प्रदान कराती है जिससे लाभुको को उनका उचित हक मिल पाता है

फ्रॉड से सुरक्षा

इससे डिजिटल राशन कार्ड और डुप्लीकेट राशन कार्ड को कम करने में सहायता दे सकता है

समय कि बचत

इससे समय कि काफी ज्यादा बचत होगी क्योंकि इसमें बायोमैट्रिक प्रक्रिया है जिसके मदद से कम समय में काम समय पर हो जाता हैं

सुविधा

इससे लाभार्थी अपने घर से आराम से राशन कार्ड को प्राप्त कर सकता है और आवेदकों को कार्यालको का चक्कर काटना नहीं पड़ता

राशन कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका ( आसान तरीका )

ऊपर से आप राशन कार्ड डाऊनलोड नहीं कर पा रहे है या राशन कार्ड नंबर नहीं है तो ऐसे डाउलोड करें

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपना राशन कार्ड नबर जानना होगा जिसके लिए आपको aahar.jharkhand.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप होम पेज पर आ जाएगे
  • Step.3 जहां आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब आपके सामने MENU आएगा जिसमे राशन कार्ड विवरण को चुनना होगा
  • Step.5 उसके बाद नीचे एक पेज आएगा जिसमे आपको अपना ब्लॉक को चुनना होगा
  • Step.6 तब फिर आपको अपना वार्ड और गांव को चुनना होगा
  • Step.7 फिर उसके बाद आपको Card Type का चयन करना होगा जो अपने हिसाब से AAY, White, Green चुने
  • Step.8 और फिर अंत में Captcha कोड डालकर और submit पर क्लिक करें
  • Step.9 तब उसके बाद आपके सामने एक राशन कार्ड का लिस्ट आ जाएगा जिसमे अपना नाम सर्च करे अपना राशन का पता कर सकते है

Viklang Pension list jharkhand 

Nrega Jharkhand

उद्देश्य

वैसे तो हम सभी जानते है कि हमारे राज्य में गरीबों कि सहायता के लिए सरकार कि तरफ से अनेको प्रकार कि योजनाएँ चलाई जाती है ताकि असहाय लोगों का मदद किया जा सके उन्ही में राज्य सरकार के द्वारा कुछ असहाय लोगो को राशन प्रदान कराया जाता है क्योंकि ये इतने भी काबिल नही होते है कि वे संतुलित आहार प्राप्त कर सके जिससे कि अपनी आजीविका को सही ढंग से चला सके

ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकारी राशन प्राप्त कराया जाता है जिससे उनकी स्थिति पहले कि, अपेक्षा सुधर सकें तथा वे स्वस्थ रहें परन्तु उन्हें ये लाभ तभी प्रदान कराया जाता है जब उसके पास इस योजना में उपलब्ध कराई जाने वाली राशन कार्ड होती है जिसे मैंने पहले ऊपर बता दिया है कि राशन कार्ड कैसे डाउलोड करना है

Conclusion

तो साथियों आज के इस जरूरतमंद पोस्ट पर हमने आपको बताया कि कैसे कोई झारखंड राज्य का लाभार्थी ration card download Jharkhand में कर सकता हैं

अगर उसके पास राशन कार्ड नहीं हैं फिर भी उसे कैसे प्राप्त कर सकता है अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को नया मिला है तो इसे अपने दोस्तों या जरूरतमंद के पास जरूर share करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment