Savitribai Phule Form को बड़े ही आसानी से भरकर सावित्रिबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लाभ उठा सकते है जिसके तहत बालिकाओ को उनकी शिक्षा के लिए सरकार की तरफ से पैसा प्रदान किया जाता है यह योजना रघुवर दास के समय पर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के नाम पर चलाया जाता है
पर वर्तमान की सरकार द्वारा इसे मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फूले किशोरी योजना के नाम से चलाया जाता है अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो Savitribai Phule Form को भरकर आवेदन करना होगा, जिसके लिए आपको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Savitribai Phule Form कैसे भरे in 2024
Savitribai Phule Yojana क्या है
इस योजना के माध्यम से झारखण्ड की वर्तमान सरकार राज्य कि बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से कक्षा 8वी और कक्षा 9वी मे पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को 2500 रुपए और 10वीं, 11वीं और 12वी मे अध्ययनरत बालिकाओ को 50000 रुपए प्रदान किया जाता है
अगर बालिका इसके बाद भी अपनी पढाई के साथ ही जारी रखना चाहती है तो योजना के माध्यम से उसे 20000 की धनराशि सहायता के रूप मे दिया जाएगा चाहे तो वह इस राशि का उपयोग अपने शादी करने मे भी कर सकती है लेकिन 18 साल के बाद, इस योजना के शुरू हो जाने से बालिकाओं के प्रति समाज मे भी उनका मान सम्मान बढ़ेगा और स्त्री शिक्षा पर सबका ध्यान जाएगा जिससे प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी मजबूती के साथ बढ़ावा मिलेगा
हाल ही के रिपोर्ट की माने तो पहले के समय में Savitribai Phule Form भरने को के लिए बालिका की जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता था परन्तु CM साहब के एक बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि इसमें बालिका का जन्म प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य नही होगा
Savitribai Phule Yojana का उद्देश्य
झारखण्ड सरकार के द्वतय इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को पढ़ाई से अवगत कराना है और उन्हें शिक्षा के साथ गहराइ से जोड़ना है जिसके लिए योजना की शुरुआत की गई है क्योंकि पहले के समय में कुछ बालिका पढने मे पूरी तरह होनहार रहती थी परन्तु घर की स्थिति खराब हो जाने के कारण वे अपनी पढ़ाई को उच्च स्तर पर जारी नहीं रख पाती है तो ऐसी बालिकाओं के लिए सरकार ने इस योजना का शुरुआत की है जिससे अब राज्य की बालिकाए बेझिझक 8वीं से 12वी तक अपनी पढाई को योजना की सहायता से जारी रख सकती है।
Savitribai Phule Scholarship का लाभ
इस योजना के तहत बालिकाओ को प्राप्त होने वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार हैं
- इस योजना में बालिकाओं को क्लास 8वी से 12वी तक सरकारी वित्तिय सहायता मिलेगा
- बालिका कि आयु 18 साल पूरा हो जाने के बाद उसे 20000 की धनराशि प्राप्त कराया जाएगा
- इस योजना का लाभ राज्य के 10 लाख बालिकाओ को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि बालिका के बैंक अकाउंट में सीधे डाला जाएगा
- Savitribai Phule form भरने के लिए आवेदक को ऑफलाइन सुविधा प्रदान कराया गया है जिसके लिए उसे स्थानीय आगनबाड़ी मे जाना होता है या फिर आवेदक फार्म स्कूल, प्रखण्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी से भी संपर्क करके प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना के लाभ से लड़किया आत्मनिर्भर तथा उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा
Savitribai Phule form के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना होता है जिसमें लगने वाले दस्तावेजजो कि सुची कुछ इस प्रकार से नीचे दर्शाई गई है
- स्कूल जाने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- अंत्योदय कार्ड
- SECC- 2011 के अंतर्गत शामिल होने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता का वितरण
- मोबाइल नंबर
सावित्रिलाई फूले किशोरी योजना के अंतगर्त मिलने वाली सहायता राशी
इस योजना के माध्यम से सरकार कि ओर से झारखण्ड राज्य कि 19 साल कि आयु वाली लड़कियों को प्रदान कराई जाने वाली सहायता राशि का विवरण कुछ इस प्रकार से है
कक्षा | अनुदान राशि |
8 वीं | 2500 रुपये |
9 वीं | 2500 रुपये |
10 वीं | 5000 रुपये |
11 वीं | 5000 रुपये |
12 वीं | 5000 रुपये |
19 वर्ष से अधिक | 20,000 रुपये |
सवित्रीबाई फुले योजना Form 2024 के लिए महत्वपुर्ण सुचना
इस सावित्रीबाई फुले किशोरी सम्रद्धि योजना कि कुछ मुख्य बातें इस प्रकार से है
- इसमें इच्छुक आवेदिका को आवेदन करने के लिए अपने नजदीकि आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होता है
- इसमें आवेदन ऑफलाईन माध्यम से भी भी भरा जाता है
- इस योजना से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आवेदिका को बाल विकास परियोजना के अधिकारिको से संपर्क करना होता है
- इसका लाभ झारखंड राज्य के कुछ जिलो में भी दिया जाने लगा है।
Savitribai Phule Scholarship Jharkhand के लिए पात्रता
- बालिका को झारखण्ड का निवासी होना चाहिए
- बालिका की शादी 18 साल से पहले नहीं होना चाहिए
- बालिका का परिवार का नाम SECC- 2011 जनगणना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों में होना चाहिए
- आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- प्रमाण पत्र अंत्योदय कार्ड SECC-2011 के अंतर्गत शामिल होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
Savitribai Phule Yojana Form Kaise bhare
- Step.1 सबसे पहले अपने स्थानियी नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा
- Step.2 इसमें मांग की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर भरे
- Step.3 इसके बाद आवेदन पत्र में लगने वाली सभी जरूरी दस्तावेज़ को लगाए
- Step.4 और अन्त मे इस आवेदन पत्र का अपने समाज कल्याण पदाधिकारी के पास प्रकार आपका जमा कर दे और इस आवेदन भरा जाएगा
Savitribai Phule Scholarship Jharkhand के तहत दी जाने वाली राशी
- कक्षा 8 के दाखिला पर ₹25000
- कक्षा 9 मे दाखिला पर ₹2500
- कक्षा 10 मे दाखिला पर पर ₹5000
- कक्षा 11 मे दाखिला ₹5000
- कक्षा 12 मे दाखिला पर ₹5000
- 18 या 15 साल पूरे के होने के बाद रक्कमुश्त राशि ₹20,000
सवित्रीबाई फुले योजना Form 2024 pdf download कैसे करे
नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके आप बड़े ही आसानी के साथ अपना सवित्रीबाई फुले योजना Form 2024 pdf download कर सकते है
sarkariyojana.com-savitri-bai-phule-kishori-samridhi-yojana-form-pdf-116
FAQ.
1.) सावित्री बाई कुले योजना कब से शुरू हुआ था
उत्तर – हेमन्त सोरेन की सरकार में
2.) सावित्रीबाई फूले का उद्देश्य क्या हैं
उत्तर – बालिकाओं की पढाई को आगे जारी रखना तथा उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना
3.) सावित्रीबाई फूले योजना क्या हैं
उत्तर – इस योजना में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की बालिकाओ को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाता हैं
Read more…