Silai machine yojana के माध्यम से भारत देश के प्रत्येक राज्य में लगभग 50 हजार से ज्यादा फ्रि मे सिलाई मशीन प्रदान कराया जाएगा इस योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया है जिसका मुख्य मकसद देश के महिलाओ को सशक्त बनाना है
तो साथियों अगर आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ते है तो आपको इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी उपलब्ध होगी जैसे यह योजना क्या है ,इसका उद्देश्य ,पात्रता तथा आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों कि सूची प्राप्त होगी अगर इनके बारे में जानना चाहते है तो आइए इसका शुरुआत करते हैं
Silai machine Yojana क्या है
इस योजना को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से देश के महिलाओ को उनके घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए फ्रि में सिलाई मशीन उपलब्ध कराएगी ताकि भारतीय महिलाए भी सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनकर इस योजना का लाभ भारत के शहरी तथा ग्रामीण दोनो इलाको में किया जाएगा इसका शुरुआत इसके शुरु हो जानें से महिलाएं अपने घर पर बैठकर ही कपड़ो का सिलाई करके अच्छा आमदनी उठा सकते है
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभो से केवल वहीं महिलाए ही अवगत हो सकती है जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष के बीच है
अभी शुरुवाती समय में इस Silai machine Yojana को कुछ राज्यों में ही शूरू किया जा रहा है जैसे – मध्य प्रदेश ,गुजरात , कर्नाटक ,महाराष्ट्र राजस्थान आदि इच्छुक आवेदक को सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना पड़ता है जिसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी
फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
इस लाभकारी योजना को शूरू करने का मुख्य’ उद्देश्य भारत के महिलाओं को प्रबल करना है तथा महिलाओं को सशक्तिकरण के साथ जोड़ना है इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति महिला को प्रदान कराया जा रहा है
जिसका सही सदुपयोग करके वे अपनी आजीविका को बेहतर कर सकेगें साथ ही इसके शुरू हो जाने से महिलाए भी आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनकर भारत को आत्मनिर्भर भारत बनने मे अपना एक अहम भूमिका निभायेंगे इससे ग्रामीण इलाके में रहने वाली महिलाओ को इस योजना कि मदद से जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा और उनका जीवन सुधर जाएगा
पात्रता
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभो को प्राप्त करने के लिए आवेदिका को कुछ विशेष प्रकार के पात्रताओ को पार करना होता है जोकि सरकार कि ओर से निर्धारित किया जाता है और उन विशेष प्रकार के पात्रताओं कि सुची कुछ इस प्रकार से है
- इस योजना का लाभ भारत महिलाओ को पात्र रखा गया हैं
- इसमें प्राप्त होने वाली फ्रि सिलाई मशीन के लिए गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर महिलाए पात्र है
- आवेदिका को भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदिका महिला कि आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए
- महिला के पति को मासिक आय 12हज़ार से ज्यादा नही होनी चाहिए
Parivarik labh status kaise dekhe
ladli behna awas yojana status
दस्तावेज
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लाभ के रुप में सिलाई मशीन को प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना होता है जिसमें लगने वाले दस्तावेजो कि सूची कुछ इस प्रकार से हैं
- आवेदिका का आधार कार्ड
- आवेदिका का पहचान पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
- विधवा प्रमाण पत्र (यदि है तो)
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर (आधार कार्ड से लिंक वाला)
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- सामुदाधिक प्रमाण पत्र
आवश्यक जानकारी
इस pm free silai Machine yojana के तो अनेको महत्वपुर्ण बाते है परन्तु इसमें कुछ खास प्रकार कि जानकारी इस प्रकार से हैं
- इस योजना के माध्यम करीबन प्रत्येक राज्य में 50 हज़ार से ज्यादा महिलाओं को free में सिलाई मशीन प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लाभ को महिलायों को एक बार ही प्रदान कराया जाएगा
- इसमे लाभार्थी को सिलाई मशीन कि राशि ट्रेडमार्क सोर्स तथा खरीद कि तिथि से जुडी जानकारी प्रदान कराई जाएगी
- इस योजना के अंतगर्त देश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली पात्र महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा
- इस योजना का लाभ लेकर महिला घर बैठे अपनी अच्छी कमाई कर सकते हैं
- इससे महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरणा भी मिलेगा ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेगी
free silai Machine Yojan Online Registration कैसे करे
इस योजना में आपको online registration करने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसके बारे में नीचे आसान तरीके से step by step बताया गया है
- Step.1 आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक बेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 यहां आपको इसके होम पेज पर के कॉनर में वन साइटेड की सिलाई मशीन का लिंक दिखाई देगा
- Step.3 जिसपर क्लिक करना है तब उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे free silal Machine Application होगा
- Step.4 जिसमे पूछ रही सभी जानकारी और आवश्य दस्तावेजो को सावधानीपूर्वक लगाना होगा
- Step.5 फिर आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
- Step.6 और कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाकर आप इसमें Online registration कर सकते है
Pradhan mantri free silai Machine Yojana मे feedback दर्ज कैसे करे
तो अगर आपने मे free silal machine योजना में आवेदन किया है और तो आपको भी इसमें fecback दर्ज करवाना अनिवार्य हो जाता है जिससे यह मालुम चलता है कि कितने लोगों को उन योजना का लाभ या पसंद कर रहे है तो feedback देने कि प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- Step.2 तब फिर आपके सामने उसका होमपेज खुलकर आ जागा
- Step.3 फिर नीचे स्क्रॉल करना है जिसमे नीचे Give feedback का आप्शन आएगा जिसमे क्लिक करते ही एक नया पेज आएगा
- Step.4 जिसमें पूछ रही Name, feedback और Image code को भरना होता है
- Step.5 और अंत मे submit कर देना रहता है
- Step.6 और कुछ इस प्रकार आपका फिडबैक दर्ज हो जाता है।
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपने सिलाई मशीन योजना के बारे मे जाना जिसके बाद आपको भी आवेदन करने मे ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तो अगर आपको भी मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करे