Up Ration Card list 2023 में देखे और पाए कई लाभ

up ration card list में नाम होने के बाद ही राज्य के जरूरतमंद लोगों को प्रतिमाह राशन प्राप्त हो जाता है जिससे वे अपनी आजीविका को सही से चला जाते है तो ऐसे में उनका नाम up ration card list में होना चाहिए जिससे एक कार्ड प्राप्त होता जिसे राशन कार्ड कहते है

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद ही आवेदक या लाभुक को राशन प्राप्त होता है उसके लिए उसका नाम up ration cad list में होना चाहिए तो आइए जानते है कैसे हम इस list को देख सकते है

Up Ration Card list कैसे चेक करें

तो साथियों अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिए है और आप भी अब अपना नाम इसके list में देखना चाहते है तो आप भी बताए गए इस आसान से step को फॉलो करे जोकि निचे बताया गया है

  • Step.1 सबसे पहले आपको NFSA Ration card के आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov. in पर जाए
  • Step.2 तब उसके बाद view ration card on State Portals के विकल्प पर क्लिक करे
  • Step.3 तब फिर आपके सामने सभी राज्यों कि सूची आ जाएगी
  • Step.4 फिर आपको अपने हिसाब से अपना राज्य चुन लेना होगा
  • Step.5 तब फिर जैसे हमने उत्तर प्रदेश चुने हैं तो आपकों अपना स्टेट चुनना हैं
  • Step.6 सामने फिर उत्तर प्रदेश एवं रसद विभाग का आधिकारिक वेबसाइट https:llfcs.up.gov.in का होमपेज खुल जाएगा और आपके द्वारा चुने गए राज्य का लिंक खुलेगा
  • Step.7 तब फिर आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड की पात्रता सुची वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.8 तब फिर एक नया पेज भी खुल कर आ जाएगा
  • Step.9 जिसमे UP के सभी जिलो कि सुची रौशन कार्ड कि सं ,पात्र गृहस्थी और लाभार्थीयों की संख्या दिखाई पड़ेगी
  • Step.10 और इस सूची में आपको जिला चयन करना है
  • Step.11 तब आपको ब्लॉक की सूची आ जाएगी और अपने हिसाब से इसका चयन करें
  • Step.12 तब फिर एक सूची आएगी जिसमें दुकानदार का नाम और राशन कार्ड कि सं. और लाभार्थी की सः की सूची खुलकर आ जाएगी
  • Step.13 तब फिर आपको राशन कार्ड की सं. पर क्लिक करना होगा
  • Step.14 और फिर राशन कार्ड की सूची आ जाएगी
  • और कुछ इन स्टेप को अपनाकर आप राशन कार्ड की पात्रता सूची देख सकते हैं

Up Ration Card list

Ration Card list में नाम नहीं होने पर क्या करे

अगर आपका Up ration card list मे नही है, तो इसके पिछे 2 कारण हो सकते है जिसमें पहले यह है कि शायद आपने अभी हाल – फिलहाल में ही अपना नाम आवेदन किया है या फिर आपका नाग राशन कार्ड निस्ट से काट दिया गया होगा अगर ऐसा है तो आपको इन दोनो प्रक्रियाओ को पालन करना होगा

अगर आपने कुछ दिन पहले ही राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो इसमे थोड़ा वक्त लग सकता है ऐसी स्थिति में आपको अभी कुछ और दिनों तक इंतजार करना चाहिए और इसके साथ ही आपको अपने आवेदन कि स्थिति को देखते रहना चाहिए।

और आपका दूसरा कारण है यानि आपके नाम को इस योजना के लिस्ट से काट दिया गया है तो ऐसे में आपको पुनः जरूरी वाले दस्तावेजों के साथ फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.

उद्देश्य

सरकार के द्वारा इसके शुरुआत करने के पिछे एक मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के असहाय लोगो को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराना है क्योकि राज्य में कई ऐसे भी लोग है जिनके पास खाने के लिए जरूरतमंद चीज नहीं होती है

जिससे उन्हे प्रतिदिन कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है ऐसे में उनकी खराब स्थिति को बनाने लिए प्रतिमाह उन्हे राशन उपलब्ध कराया जाता है ताकि उसकी समस्या कुछ हद तक सुधरे और भोजन के लिए उन्हे ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पड़े यानि सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब लोगो को मासिक राशन प्रदान कराने के लिए इस योजना कि शुरुआत की गई ।

lek ladki yojana form

ration card download jharkhand

यूपी राशन कार्ड सूची 2024 डाउनलोड करें

  • Step.1 कार्ड सूची 2024 nfsa.gov.in के साइट पर उपलब्ध है
  • Step.2 और इसे डाउनलोड करने के साइट nfsa.up.gov.in के होमपेज पर जाए
  • Step.3 जिसमे जिलेवर सूची का चयन करें
  • Step.4 फिर आपका अपना जिला चुनना है और ब्लॉक भी चुनना हैं
  • Step.5 और फिर सबमिट पर क्लीक करके आगे बंद पर क्लिक करना होगा
  • Step.6 तब फिर सूची आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment