मनरेगा योजना क्या हैं I जॉब कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें 2023

मनरेगा योजना क्या हैं I जॉब कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें 2023

मनरेगा योजना क्या है-

मनरेगा योजना  के तहत भारत सरकार के द्वारा श्रमिकों और मजदूरी को रोजगार कि गारंटी लेता है जिसमे श्रमिको को एक वित्तिय वर्ष मे कम से कम 100 दिनो के लिए रोजगार प्रदान कराती है

WhatsApp Group Join Now

और जो मज़दूर 90 दिनो तक मनरेगा योजना के तहत किए जाने वाले कार्य में शामिल रहते है तो उन्हें इस योजना से संबंधित अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है। इस योजना का शुभारम्भ सबसे। पहले 1991 में पीवी नरसिम्हा राव के द्वारा प्रस्तुत किया गया था बाद मे इसे 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया और देश के 625 जिलों में शुरू किया गया जिसका लाभ राज्यों के श्रमिको को हो रहा था तब इसे 1 अप्रैल 2008 में देश के सभी जिलो में शामिल किया गया।

लाभ

इसके तहत श्रमिको को अनेकों तरह को लाभ होते है जिससे उनका जीवन और भी सुलभ हो जाता है जिनमे कुछ लाभ इस प्रकार है.

•इस योजना के होने से किसी भी नवजवान व्यक्ति को काम के लिए भटकना नही पड़ता है।

• इसके कारण अनेको भारतीयों की स्थिति में सुधार होता है

•यह योजना अनेको परिवारों का आजिविका का साधन बना

•इससे रोजगार मिलने से बेरोजगारी मे कमी आई है

 

मनरेगा योजना के तहत किए जाने वाले कार्य

भारतीय सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतगर्त अनेको कार्य होते हैं जिनकी सूची इस प्रकार है

•सड़क निर्माण

•वृक्षारोपण

•गौशाला निर्माण

•आवास निर्माण

•चकबंदी

•बाँध निर्माण

उद्देश्य 

•इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके में निवास करने वाले गरीब परिवार जनों को रोजगार की सुविधि मुहईया कराना है

•इस योजना के तहत ऐसे लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है जो काम तो करना चाहते है परन्तु उनके पास कोई काम नही होता है ऐसे बेरोजगार नागरिको को रोजगार मिल पाता है जिससे उनका आय भी बढ़ जाता है

पात्रता 

इस मनरेगा योजना का लाभ केवल वहीं लोग उठा सकते है जिनके पास भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश हो जिनके अंतर्गत कुछ इस प्रकार के तथ्य है

•भारत का नागरिक होना चाहिए

•न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए

•मूल निवास प्रमाणपत्र

•आधारकार्ड

•राशन कार्ड

•मोबाईल नंबर

•दो पासपोर्ट साइज फोटो

सीखो और कमाओ लॉग इन कैसे करे 

pm vani yojana 

मनरेगा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस  योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक के पास ये सभी दस्तावेज जरूर होने चाहिए

•आधार कार्ड

•मूल निवास प्रमाण पत्र

•राशन कार्ड

•बैंक अकाउंट

•मोबाईल नंबर

•दो पास्पोर्ट साइज फोटो

 

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए Online आवेदन कैसे करें।

जो भी मजदूर नरेगा जॉब कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो जॉब कार्ड बनवाने के लिए उन्हे इन step को Follow करना होता है।

Step.1 नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट nrega.in पुर जाना होगा

Step.2 Home Page के डाटा एन्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के सुची में आए अपने राज्य को चुनना होता है

Step.3 State Login form मिलेगा जिसमें ffinancial Year, Role, User ID ,Password, Security Code को दर्ज कर ले

Step.4 नए पेज पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन and Job Card को चुनें

Step.5 अगले पेज पर आए BPL Data पर क्लिक करेगें तो एक आवेदन फॉम आएगा जिसमे पूंछे सभी जानकारी भर दे

Step.6 अगले पेज पर राजस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा और आपका Narega Job Card बन जाएगी

 

नरेगा जॉब list 2023 कैसे online देखें-

जो भी लाभुक  अपना नाम जॉब list मे देखना चाहते है तो उन्हें कुछ असान Step follow करना होगा जो नीचे दि गई है 

Step.1 आपको नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट nrega.in पर जाना होगा

Step.2 एक पेज आएगा तो दिए Generate के सामने Job card पर क्लिक करें

Step.3 एक सूची आएगा जिसमे अपना राज्यचुने

Step.4 नए पेज पर Financial year, District, Block ,Panchayat को चुनकर Proceed पर क्लिक कर

Step.5 Next Page पर रजिस्ट्रेशन वाले आप्शन मे job card पर क्लिक करें

Step.6 अगले पेज पर जॉब कार्ड नंबर और आवेदक के नाम का सुची प्राप्त होगा जिसपर क्लिक करके सभी को भर के अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

Job Card Payment Process

अगर आप भी जॉब कार्डधारी है तो ये Process आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इसमे आप अपने भुगतान की जाने वाली राशि को जानेंगे जिसके लिए कुछ बेहद ही आसान Step को Follow करना है।

Step.1 भुगतानधारी का पैसा सीधे बैंक मे आता है  । 

Step.2 इसके लिए आपके पास बैंक अकाउण्ट होना चाहिए अगर नही है तो नरेगा जॉब कार्ड दिखाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकता है

Step.3 नरेगा के पैसा का भुगतान ग्राम प्रधान के द्वारा भी होता है

 

नरेगा Job कार्ड का account balance कैसे चेक करे

account balance चेक करने के लिए इन Step को Follow करे.

Step.1 नरेगा के अधिकारिक website पर जाए

Step.2 नए पेज पर आए राज्यो कि सूची मे अपना राज्य चुने

Step. 3 राज्य चुनने के बाद अपना जिला चुने उसके बाद ब्लॉक और अपना पंचायत चुने

Step.4फिर एक नया पेज पर Work के सेक्शन मे दिए गए Consoliodate report of Payment to worker के link पर क्लिक करे

Step.5 नए पेज पर आए Village name, applicant name, worker name. जिसमे Worker name के लिए पर क्लिक करें।

Step.6 यहाँ पर कार्य की पुरी जानकारी खुल जाएगी जिसमे किए गए काम और भेजे गए पैसा का सारा विवरण मिल जाएगा।

 

मनरेगा के अंतर्गत बढ़ाया गया वेतन

इस योजना मे काम करने वाले मजदूरी को पहले प्रतिदिन के हिसाब से 202₹ दिए जाते थे लेकिन अब इसकी राशि को बढ़ाकर 303.40 रुपए कर दिए गए हैं।

 

मनरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें

अपनी हाजिरी को चेक करने के लिए इन Step को follow करे.

Step.1 इसके अधिकारिक website nrega.nic.in पर क्लिक करे

Step.2 खुलकर आए नए पेज पर जॉब कार्ड के विकल्प को चुनें

Step. 3 अपना राज्य चुने उसके बाद आए नए फॉर्म अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम चुनें और Proceed पर क्लिक करें

Step. 4 फिर एक नया पेज आएगा और उसमे आप अपना जॉब कार्ड संख्या भरे जिसमे एक नया सूची आएगा

Step. 5 इस सूची मे आप अपना जाँव कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपना हाजिरी देख सकते हैं

शिकायत दर्ज कैसे करें शिकायत दर्ज कराने के लिए इन Step को Follow करे

Step.1 नरेगा के ऑफिसीयल पेज पर जाए

Step.2 नए पेज पर नीचे जाए और Public Grievance पर क्लिक करे

Step.3 नए पेज पर राज्य चुनकर आए एक और नए पेज मे NREGA COMPLAIT, FORM पर क्लिक करें

Step.4 और इस form को तीन चरणों मे भरे जिसमे

  1. Details and location of complainant
  2. Details of Location of Complaint iv)Evidence Submitted by Complainant to prove complain की दर्ज करे
  3. last मे कैप्चा कोड भर के Save complaint पर क्लिक करे और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment