Pm Kisan Nidhi Yojana Status कैसे देखे in 2023

Pm Kisan nidhi yojana status देखकर आप इससे प्राप्त होने वाली सहायता राशि को प्राप्त कर सकेगे क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, भारत सरकार कि ओर से देश के सीमान्त और असहाय किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रुपए प्रदान कराए जाते है जिसमे Pm kisan nidhi yojana status को देखने के लिए लाभार्थी को इस प्रकार के आसान स्टेप को follow करना पड़ता है तो आइए जानते है इन स्पेट को

WhatsApp Group Join Now

Pm Kisan Nidhi Yojana Status कैसे देखे in 2023

Pm kisan nidhi Yojana stadus कैसे देखें 

अपने आवेदन के Status को देखने के लिए इन आसान से step को Follow करे

Step.1 सबसे पहले पीएम किसान सम्मान मिधि योजना के आधिकारिक पर जाए

Step.2जहाँ आपके सामने ऑनलाइन एक पोर्टल खुल जाएगा

Step.3 अब नीचे में आपको farmer Corner में मौजूद Know your status का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना हैं

Step.4 उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना

Step.5 होगा तब आपके फोन पर एक नए आ जाएगा जिसे भरकर भाप आप pm kisan nidhi Yojana Status को आसानी से देख सकेंगे

तो साथियों अगर आप भी इस योजना से प्राप्त होने वाली सहायता राशि को प्राप्त करना चाहते है या प्राप्त करते है तो इस योजना के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी

जिसके बाद आप भी इस योजना के लाभ प्राप्त करने के पात्र हो सकेगे अगर आपन जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक पढे क्योंकि इस पोस्ट पर इसी के बारे में बताया गया है तो चलिए शुरु करते है

Pm Kisan Nidhi Yojana क्या है

तो साथियों इस योजना कि शुरू साल 2019 में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया था जिसके माध्यम से देश के सीमान्त और लघु किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाता जाता है जिसमें उनके बैंक खाते में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपए प्रदान कराई जाती है और प्राप्त होने वाली यह राशि उनके खाते

2000 कि तीन किस्तों के रूप में प्रदान कराया जाता है जोकि पूरे 1 साल के अन्दर दे दी जाती है
इस योजना की शुरू हो जाने के बाद वैसे किसान भी खेती कर सकेंगे जिनके पास कृषि के लिए पैसे नही है। इसमें प्राप्त होने वाली राशि लाभार्थी को प्राप्त तभी हो पाएगा जब वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे

उद्देश्य 

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को लाभ प्राप्त कराना है क्योकि हमारे देश में कई सारे ऐसे भी किसान भाई है जोकि कृषि करते है परन्तु पैसे कि कमी के कारण वे इसे छोड़ देते है

ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा जाती है और असहाय पड़ जाते है तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने Pm Kisan Nidhi Yojana  कि शुरुआत की है जिनका मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

Pm Kisan Nidhi Yojana Status

लाभ

  • इस योजना का लाभ भारत के किसानों को प्राप्त कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष 6000 कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है
  • इसमें प्राप्त होने वाली राशि लाभूक को 2000 रुपए कि तीन किस्तों में पुरा कराया जाएगा
  • इससे किसान भाइयो को अर्थिक सहायता मिल पाता है
  • इस योजना के शुरु हो जाने से लाभार्थी और आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे

पात्रता

सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसके द्वारा ही पात्र लाभार्थी को इस योजना से प्राप्त होने वाली सहायता राशि का भुगतान कराया जाएगा जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ सरकारी पद पर विराजमान व्यक्ति को नही दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ भारतीय किसान को दिया जाएगा
  • सरकारी पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को लाभ प्रदान नहीं कराया जाएगा
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले आवेदक कि वार्षिक आय 2लाख से कम होगी

Pm Kisan Beneficiary list क्या है

अगर आपने अपना आवेदन पीएम किसान सम्मान विधि योजना में आवेदन कर लिए है और आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है तो आपको जरुर ही एक बार बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए तभी आपको मालूम चल पाएगा कि आपका नाम इस योजना के लिस्ट में है या नहीं अगर नाम लिस्ट में है फिर भी आपको इससे लाभ प्राप्त नही हो रहा है तो एक बार आपको e-kyc करा लेना चाहिए

Pm Kisan Beneficiary list कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यहीं पर आपको Beneficiary list का एक विकल्प दिखाई देगा
  • Step.3 जिसपर आपको click करना होगा
  • Step.4 फिर एक नया पेज खुलेगा
  • Step.5 जिसमे आपको अपना राज्य जिला, ब्लॉक और गांव को भरना या चुनना होगा
  • Step.6 इसके बाद आपके पूरे गाँव का लिस्ट सामने आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम देखकर लिस्ट में देख सकते है।

Conclusion

इस पोस्ट पर आज आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जाना साथ में यह भी जाना कि pm kisan nidhi yojana status कैसे देखें अगर आपने अपना status देखन सिख लिया है तो Comment मे yes  जरूर लिखे।

SBI E mudra pm svanidhi yojana

indra gandhi smartphone yojana rajasthan

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment