Aapke Dwar Ayushman 2024 में मिलेगा Free 5 लाख का स्वास्थ बीमा

aapke dwar ayushman योजना के माध्यम से देश के सभी असहाय लोगों को प्रति वर्ष मिलने वाला 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कराया जाता है जिससे गरीब लोग भी अपना बेहतर इलाज करा पाते है और अपनी स्थिति को aapke dwar ayushman योजना के तहत सुधार पाते हैं हाँलाकि इस योजना का लाभ आयुष्मान कार्डधारको को ही प्रदान कराया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है क्योकि इस पर aapke dwar ayushman कि जानकारी इस पर उपलब्ध कराया गया है तो आइए चलिए पढ़ना शुरु करते है।

aapke dwar ayushman क्या है

तो वैसे हम जानते है कि भारत सरकार कि तरफ से देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार कि सरकारी योजनाएं चलाई जाती है जिससे आर्थिक सहायता प्रदान कराया जा सके उसी में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा था जिसके माध्यम से प्रति साल असहाय लोगो का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कराया जाता था परन्तु कई लोगो के पास ये आयुष्मान कार्ड नही होने के कारण वे इसका लाभ उठा नहीं पा रहे थे

इसलिए सरकार ने आपके द्वार आयुष्मान 3.0 अभियान चलाया हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी के साथ खुद का आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और इस योजना के अंतगर्त प्रदान कराई जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। अब उसे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यहां वहा भटकने कि जरूरत नहीं पड़ेगा

aapke dwar ayushman

 

आपके द्वार योजना का लाभ

इस aapke dwar ayushman योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली लाभो तथा इसकी कुछ महत्वपुर्ण जानकारीयाँ उपलब्ध कराई गई है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से देश के असहाय लोगो को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी मदद से कोई भी नागरिक 5 लाख रुपए तक का ईलाज बिना किसी पैसा के करवा सकता है
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ताओ का नाम Ayushman list में होना चाहिए जिसके लिए कोई भी आवेदक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकता है
  • Apke dwar Ayushma योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल अपना नाम देख सकता है परन्तु इसके साइट से इसकी पुरी Detail को देख और Download भी कर सकता है जिसे वह उसे Print भी कर सकता है
  • अगर कोई आवेदकर्ता इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वो घर से ही आसानी के साथ इसकी जानकारी इसके वेबसाइट पर उठा सकता है
  • और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह हुआ है कि इसके शुरु हो जाने से आवेदक को किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने कि जरूरत नहीं होती है बस उसे इसके वेबसाइट पर जाना होता हैं

उद्देश्य

वैसे तो हम सभी जानते है कि हमारे देश में सभी लोगा अपना बेहतर ईलाज नहीं करता पाते जिससे उनकी परेशानियों बढ़ती चली जाती है और समय से पहले ही उनकी मृत्यु हो जाती है क्योंकि उनके पास इतना आय नहीं होता है कि वे अपना ईलाज एक अच्छे और बड़े अरपताल में करवा पाए

उनकी स्थिति बेहद ही खराब होती है जिससे वे अपना स्वास्थ्य का ईलाज सही ढंग से नही करवा पाते है और चारो तरफ अनेकों प्रकार कि समस्याओं से घिर जाती है तो सरकार ने इसके उस समस्याओं को दूर करने के लिए आपके द्वार आयुष्मान योजना कि शुरुआत कि है जिसके माध्यम से उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है और 5लाख का मुफ्त में, बीमा करवाया जाता है

ताकि उनका भी बेहतर ईलाज हो सके और उनकी स्थिति के साथ परेशानिया भी कम हो जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाए यानि सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगो को फ्री में ईलाज कराने के मकसद से इस aapke dwar ayushman कि शुरुआत की है।

 

आयुष्मान योजना aapke dwar में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो साथियों अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको मैं बता है कि इसमे आवेदन करने से पहले आपको इसका लाभ लेने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ ही यह भी बता देना चाहूंगा कि उसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी online Registration कि जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि भारत सरकार के पास आर्थिक स्थिति से कमजोर निम्न वर्ग तथा निर्धार परिवारों का सारा विवरण उपलब्ध है जिसकी मदद से सरकार आयुष्मान योजना आपके द्वार का रजिस्ट्रेशन खुद ही कर लेती है

aapke dwar yojana

पात्रता कैसे चेक करे

तो साथियों अगर आप भी यह जानने में उत्सुक है कि हम इस योजना के लिए पात्र है या नहीं तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • सबसे पहले पीएम जन आरोग्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • तब Home Page आ जाएगा जिसमे आपको “Am I Eligible”” के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • तब एक नया पेज आएगा जिसमे new page open होगा
  • जिसमे आपको 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को भर देना होगा
  • और फिर generate OTP पर क्लिक करके OTP प्राप्त कर लेना होगा
  • और अपना प्रांत और जिला चुनना होगा
  • और अपनी बेसिक जानकारी भी भर देना होगा
  • और उसके बाद मालूम
  • चल जाएगा कि आप पात्र है या नहीं।

Aapke dwar Ayushman list ऐसे देखे

तो साथियो आप भी इस योजना में अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है तो इन आसान से step को Follow करे जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना यानि आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहाँ पर आपको MENU का आप्शन दिखाई देगा
  • Step.3 जिसपर क्लिक करना होगा तो उसके बाद एक New Page open हो जाएगा
  • Step.4 फिर एक Portals दिखाई देगा जिसमे Ayushman mitra पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 और जब नीचे जाएगे तो To downlood the list of Ayushman Bharat PM-JAY beneficiaries of your village / Black / District का विकल्प दिखाई देगा
  • Step.6 जिसपर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक list आ जाएगा जिसे चेक करने के लिए देख सकते है

Aapke Dwar Ayushman Portal 

तो अगर आप भी इस आपके द्वार आयुष्मान योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इसके आधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा साथ ही अगर आप इसयक लिस्ट देखना चाहते है तो आपको ईण स्टेप को बड़े ही आसानी से अपनाना होगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा

Step .2 फिर आपको आपको ऊपर मेनू मे दिखाई दे रहे Portals के विकल्प का चयन करना होगा

Step.3 इसी मे आपको beneficiaries  identification system के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Step.4 तब फिर आपको मोबाईल नंबर और captcha को भरकर validate पर क्लिक करना होगा

आयुष्मान- आपके द्वार- 3.0

आयुष्मान कार्ड निर्माण को और भी तेजी लाने के लिए एनएसए के द्वारा छह कार्ड निर्माण करने वाली एंजेसियों को शामिल किया गया है जोकि लाभार्थियों तक पहुँच सके

इसके अलावा राज्य को स्थानीय आवश्कताओ के आधार पर समर्पित कार्ड निर्माण एजेंसियों को शामिल करने की भी छुटू दी गई है। तथा PM JAY मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा घर-घर कार्ड बनाना आसान कर दिया हैं

lek ladki yojana form

ration card download jharkhand

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने  आपको आपक द्वार आयुष्मान योजना से संबंधित कुछ खास जानकारी को आके सामने रखा जिसे जानकर आप भी इसके माध्यम से प्राप्त कराई जाने वाली लाभों को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते है तो मै आशा करता हूँ की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद  आया होगा अगर ऐसा है तो आप हमारे इस पोस्ट  को जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment