Ganga Kalyan Yojana 2023 क्या है 

Ganga Kalyan Yojana कि शुरुआत कर्नाटक अल्पसख्य विकास निगम के द्वारा 2023 में किया गया है जिसके माध्यम से लाभार्थी किसानो को उसके कृषि भूमि पर ड्रिलिंग या कुएं खोदने के बाद पंप सेट प्रदान कराया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

जिससे उन्हें सिचाई मे ज्यादा परेशानियां का सामना करना ना पड़े साथ ही इस योजना के शुरू हो जाने से उद्योग नदियों के किनारे के किसानो को प्राप्त करने में मदद करेगा, जब वे पानी के स्रोतों से पाइपलाइन खींचकर पंप मोटर और सहायक उपकरण स्थापित करेंगे

तो दोस्तो अगर आप भी इस योजना के बारे मे जानकर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट पर आपको ganga Kalyan yojana से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते है

Ganga Kalyan Yojana क्या है 

इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि भूमि पर बोरवेल डिलिंग या कुएं खोदने के बाद पंप सेट और उसमे लगने वाले सहायक उपकरण भी मुहैया कराया जाएगा। सरकार ने इस योजना के लिए 1.50 लाख रुपए और 3 लाख रुपए आवंटित किए हैं

जिसका इस्तेमाल बोरवेल और 50000 रुपये का विधुतीकरण के लिए होगा साथ ही कुछ जिलो जैसे रामनगर कोलचार, चिक्कबल्लापुर, अलाव मे, 3.5 लाख की सब्सिडी प्रदान की जाएंगी और बाकि के जिलों मे 2 लाख की सब्सिडी दी जाएगी

ganga-kalyan-yojana

लाभ

इस ganga Kalyan yojana से होने वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के शुरू हो जाने से कृषि भूमि पर सिचाई की सुविधा प्रदान कराई जाएगी
  • इस योजना के माध्यम से फसलों को सही समय पर पानी मिल जाएगा
  • इस योजना मे प्राप्त कराई जाने वाली बोरवेल ड्रिलिंग और पंप के लिए आर्थिक सहायता के रूप मे सहायता राशी प्रदान कराई जाएगी
  • ईस योजना के अंतर्गत किसानो को सब्सिडी प्रदान कराई जाएगी और जिन जिलो मे 12 महीने जल की पूर्ति नही होती है वहां के किसानो को बोरवेल की निर्माण के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा
  • योजना में पानी के स्रोतों से पाइपलाइन के माध्यम से उठाकर किसानों को सिंचाई सुनिया प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा
  • इस योजना का शुरू हो जाने से जल का सही से उपयोग किया जाएगा जिससे पर्यावरण सुरक्षा की ओर कदम आगे बढ़ाया जा सकेगा

पात्रता

इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार ने लाभार्थीयो के लिए कुछ पात्रताओ को निश्चित किया है जिसकी सूची इस प्रकार है

  • आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से होना चाहिए
  • आवेदक को कर्नाटक का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • लाभुक के पास सीमांत किसान होना चाहिए
  • आवेदक की पारिवारिक आय 1.03 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए
  • आवेदक की 18 से 55 साल के बीच होना चाहिए

दस्तावेज

इस Ganga Kalyan Yojana मे आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, जिसकी सूची इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • परियोजना रिपोर्ट
  • राजस्व सर्टिफिकेट सक्षम अधिकारी के दवारा जारी लघू एवं सीमांत किसानो के प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • भू-राजस्त की रसीद
  • स्व-घोषणा पत्र
  • जमानदार से स्व-घोषणा पत्र

कर्नाटक गंगा कल्याण योजना मे आवेदन कैसे करें

इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन पहले इस करने के लिए इन आसान Steps को Fallow करना होता है

  • Step.1 सबसे योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Step.2 फिर यहाँ पर आपको एक पर जाए साइन हइन/लॉग इन का विकल्प दिखेगा और साइन इन पर क्लिक करके
  • Step.3 साइन इन कर ले फिर होम पेज पर आकर लॉग इन करे
  • Step.4 लॉग इन करते ही आपको गंगा कल्याण, योजना का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद एक आवेदन पत्र खुलेगा
  • Step.5 उसमे मागे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही सही भर दे तथा आवेदन पत्र के साथ लगते वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दे
  • Step.6 और अन्त मे अप्लाई बटन पर क्लिक

संपर्क वितरण कैसे देखे

इस योजना के संपर्क वितरण देखने के लिए इन आसान step को follow करे

  • Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर यहाँ पर दिखाई देने वाले “हमसे संपर्क करे” के विकल्प पर क्लिक करे
  • Step.3तब आगे आपको निम्नलिखित विकल्प देखने को मिलेगा प्रधान कार्यालय, जिला अधिकारी का विवरण अधिकारी पक्ष प्रधान कार्यालय
  • Step.4 आपको जिससे संपर्क करना है, उस पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है

चयन प्रक्रिया

इस योजना के लिए लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया जो अपनाया जाता है उससे यह पता चल जाता है कि इस योजना के लिए वास्तविक हकदार कौन है इसलिए इसका चयन ग्राम सभा की खुली बैठक में ही निर्धारित किया जाता है जिसमें निम्नलिखित प्रकार के चरण को अपनाया जाता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायतो कि एक खुली बैठक का आयोजन किया जाता है
  • Step.2 लाभार्थी का चयन केवल उन परिवारवालो से ही किया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करते है
  • Step.3 इसमें 50 प्रतिशत का आरक्षण अनुसुचित जाति, जनजाति या विक्लांको को प्रदान कराया जाता है
  • Step.4 सामूहिक लाभ प्रदान कराने के लिए उन्हे ही चयनित किया जाता है जिनका खेत आपस में मिले होते है
  • Step.5 अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कृषको का अलग समूह गठित किया जाएगा
  • Step.6 ग्राम पंचायत द्वारा लाभार्थी के चयन के बाद क्षेत्र पंचायत के माध्यम से जिला ग्राम विकास अभिकरण से इनकी सूची तैयार किया जाता हैं

Conclusion 

तो साथियो देखा कि आज हमने इस पोस्ट पर आपको ganga Kalyan Yojana से संबंधित सभी विशेष प्रकार जानकारी प्रस्तुत किया है साथ ही हमने आपको इस योजना में अपनाई जानें वाली चयन प्रस्तुत किया की कैसे इसमें लाभार्थियों का चयन किया जाता हैं साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इसमे आवेदन करना रहता है

जिसमे आवेदन करने के लिए कुछ आसान से स्टेप को अपनाना होता है और उन आसान से स्टेप को इस पोस्ट मे भी बताया गया है तो मै आशा कर सकता हूँ की आपको इस पोस्ट से काभी ज्यादा ही मदद मिल होगा तो अगर मेरा मानना सही है तो इस पोस्ट को जरूर की किसी ऐसे व्यक्ति के पास शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो

thank you so much

Jharkhand sukhad rahat yojana 

jharkhand vidhawa pension list 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment