Pm Awas Yojana Mp list कैसे देखे 2023

 pm awas yojana mp में चल रहा है जिसके माध्यम से यहाँ के गरीब परिवार के लोगो को सरकार की तरफ से पक्का मकान बनवाया जाता है ताकि वे भी अपनी जीवन को अच्छे से पक्के के मकान मे व्यतीत कर सके

WhatsApp Group Join Now

परन्तु उन्हें पक्का मकान तभी बनता है जब उनका नाम इस योजना के लिस्ट मे आता है तो आए जानते है कैसे हम अपना नाम pm awas yojana mp list मे देखे

pm awas yojana mp list कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पर जाए पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट
  • Step.2 होम पेज पर आने के बाद stakeholder का विकल्प दिखाई देगा
  • Step.3 जिसपर क्लिक करना होगा और फिर इस Stakeholder के ड्रॉपडाउन मे IAY/PMAYG Beneficicory का ऑप्शन दिखाई पडेगा जिसपर क्लिक करना होगा
  • Step.4 इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और फिर सबमिट के बन पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 और सबमिट करते ही Beneficiary Details की सूची प्राप्त हो जाएगी इस सूची मे आप अपना राज्य, जिला, ब्लाके, पंचायत और गांव को भरकर आवेदक लाभार्थी को देख सकेंगे

तो साथियों अगर आप भी pm awas yojna mp का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना के बारे मे पुरी गहनतम जानकारी एकत्रित करनी चाहिए तभी आप इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे इसलिए आपको पोस्ट को अन्त तक जरूर ही पढ़ना इसाहिए तो आइए चलिए शुरू करते है

pm awas Yojana mp में क्या हैं

इस योजना के माध्यम mp की राज्य सरकार यहां के असहाय लोगो को पक्का मकान प्राप्त कराती है जिन्हें पक्का मकान प्रदान कराने के लिए 1 लाख 20 हजार दिए जाते हैं

और यह योजना उन लोगों को मुहैया कराया जाता है जो आर्थिक रूप से असहाय और गरीब है उन्हें पक्का का मकान बनवाने के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाता है

 pm awas yojana mp

पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने लाभार्थीयों के लिए पात्रताओ को निर्धारित किया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकता है
  • आवेदक आयकर खाता नही होना चाहिए
  • उम्मीदवार अन्य किसी भी योजना का लाभ न प्राप्त कर चुका हो।

Pm Awas Yojana Mp list

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना को लाभ।उठाने के लिए आवेदक को इसमे ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसमे कुछ खास प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत।पड़ती है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

pm awas yojana mp मे ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे

इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों को अपनाया जाता है सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ यहाँ जाने के बाद आपको एक फार्म प्राप्त करने है जिसमे पूंछी गई सभी जानकारी को भर देना है साथ ही इसमे लगने वाल दस्तावेजो को भी अपलोड कर देता है और इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा

PM Awas Yojana list की विशेषता

इस योजना की तो अनेकों खासियत हैं जिसमें इसकी मुख्य विशेषता इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के लोग भी उठा सकते है
  • इस योजना के माध्यम से 2 करोड मकान बनवाने का लक्ष्य रखा गया हैं
  • इस योजना के माध्यम से देश के असहाय लोग इसमें ऑनलाइन आवेदन करके घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए MICI के लोगो कि वार्षिक आय 6 लाख से लेकर 12 लाख के बिच होना चाहिए
  • MICII के लोगो कि सलाना आय 12 लाख से 18 लाख के बिच होना चाहिए
  • इस योजना में देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा मध्यम वर्ग के लोगों को इस प्रधानमंत्री आवास योजना के Benefits Under 3 Components में रखा गया है।

मुख्य बिंदु

  • इस योजना की फंडिंग के लिए नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड जोकि 60,000 रुपए करोड रुपए को आवंटित किया गया है
  • इसमे अफोर्डेबल हाउसिंग की इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा भी प्रदान किया जाएगा
  • इसके माध्यम से टैक्स में भी छूट प्रदान किया जाएगा जोकि सेक्शन 80-1BA के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा
  • इसमे एक अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड भी प्रस्तुत किया जाएगा जोकि 25000 करोड रुपए का होगा

PM Awas yojana के list में आने वाले राज्य

इस योजना में निम्न प्रकार के राज्यों को शामिल किया गया है जिसकी सूची को नीचे दर्शाया गया है

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र
  • उडीसा
  • गुजरात
  • केरल
  • हरियाणा
  • कर्नाटक
  • तमिलनाडू
  • जम्मू और कश्मीर
  • उत्तराखण्ड
  • मध्य प्रदेश
  • झारखण्ड

पीएम आवास योजना की सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें

इस योजना में सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए इन आसान से step को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधि‌कारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहाँ आपको सब्सिडी कैलकुलेटर के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 तब उसके बाद एक फॉर्म खुलकर आ जागा जिसमें आवेदक को अपनी सालाना आय, लोन की सारी जैसी जानकारी भरनी होगी
  • Step.4 तब इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 और इसके बाद Subsidy Amount आपके सक्रिन पर आ जाएगा

Pradhan mantri Awas Yojana मोबाईल एप

इस योजना की सुविधा के लिए सरकार कि ओर से ऐप को भी उपलब्ध कराया गया है जिसे आप अपने फोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं इसमे आप अपने निर्माणाधीन मकान का फोटो भी अपलोड कर सकते है साथ ही हन सबो के साथ अलावा PMAG के लाभार्थीओं को वित्तीय सहायता की पहली किस्त के लिए निर्माणाधीन घर की रिर्पोट भी किया जा सकता है।

jharkhand vidhawa pension list 

kaushal vikash yojana 

Conclusion

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे मे आपको बताया साथ इस आपको हमने इस पोस्ट पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों को भी बताया है जिसे आप भी अपने हिसाब से इस योजना का लाभ उठा सकते है साथ ही आपको इस पोस्ट पर इस योजना मे online अप्लाइ करने की प्रक्रिया को भी बताया गया है जिसे अपनाकर आप भी इसमे बड़े ही आसानी से अप्लाइ कर सकते है तो साथियों अगर आपको भी मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment