Old age pension up में मिल रहा है जिसका फायदा राज्य के वृद्ध लोगों को प्रदान कराया जाता है जिसमे उन्हें मासिक पेंशन के रूप में वित्तिय सहायता प्रदान कराया जाता है इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 50 लाख लोगों को प्रति माह पेंशन के रुप में 800 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है जिससे उन्हें राहत राहत मिलती हैं
तो साथियों अगर आप भी इस योजना की सम्पुर्ण जानकारी इक्कठा करना चाहते है तो आपको भी इस योजना के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज के इस शानदार पोस्ट पर old age pension up से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत कराया गया है तो आइए इसके बारे में जानना शुरू करते है
Old Age Pension Up क्या हैं
इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वृद्ध लोगों की प्रतिमाह सहायता पेंशन के रूप में 800 रुपए कि मासिक पेंशन प्राप्त कराई जाती हैं क्योंकि आज भी समाज में कई ऐसे लोगों का निवास होता हैं जिनकी स्थिति बुढ़ापे में एकदम ही खराब हो जाती है जिससे उन्हे प्रतिदिन अनेको प्रकार कि उलझनो से गुजरना पड़ता है और उनकी दैनिक हालत पहले से दिन प्रतिदिन खराब होती चली जाती है इनकी इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में old age pension up को चलाया गया है जिससे वृद्ध लोगों को काफी ज्यादा ही राहत मिलती है इससे प्राप्त होने वाली पेंशन राशी कि मदद से वे अपनी प्रतिदिन कि खर्चा को बड़े ही आसानी के साथ चला सकते हैं।
Overview
योजना का नाम | वृद्धा पेंशन योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना |
लाभ राशि | 800 रुपये |
लाभ
यह एक ऐसी सरकारी लाभकारी योजना है जिससे बुजुर्गो कि आर्थिक स्थिति पूरी तरह से प्रबल हो जाता है तो उन्हें लाभ प्राप्त होता है तो इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार हैं
- इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है जिसमें उन्हे प्रतिमाह पेंशन राशि के रूप में 800 रुपए प्रदान कराए जाते है
- इस योजना का लाभ प्राप्त करके बुजुर्गों कि जीवन सुधर पाता है
- इस योजना का लाभ उठाकर बुजुर्ग पूरी तरह आत्मनिर्भर बन जाते हैं और अपनी हालत को कुछ हुद तक सुधार लेते है।
Parivarik labh status kaise dekhe
ladli behna awas yojana status
यूपी योजना कि विशेषताएं
इस योजना कि कुछ खास प्रकार कि विशेषताएँ होती है जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं जो कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है
- इसके माध्यम से 800 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती हैं
- इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा पहले कि योजना कि अपेक्षा 50 रुपए की अतिरिक्त राशी पेश कर रही हैं जिससे उन्हे 800 रूपये की राशी प्रदान कराए जाते हैं
- इस योजना में वैसे लोगों को प्राथमिकता दी जाती हैं जो राज्य के असहाय कमज़ोर वर्ग के अंतर्गत आते हैं
- इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली पेंशन राशि को लाभार्थी के सीधे बैंक ट्रांसफर कराया जाता है
पात्रता
इस योजना के के माध्यम से प्रदान कराई जानें वाली राशी को प्राप्त कराने के लिए सरकार की ओर से कुछ खास प्रकार के पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है और उन पात्रता कि सूची कुछ इस प्रकार से है
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त करने वाली राशि को लेने लिए आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- इस योजना का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को प्रदान कराया जाता है
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदक का नाम BPL कार्ड में होना चाहिए
- आवेदक को समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग और समाज के पिछड़े वर्ग के अंतगर्त होना चाहिए
- यदि कोई आवेदक के पास 2 चक्का वाला कोई वाहन है तो वो भी इस योजना के लिए पात्र माना जाता है अगर वो उपर की अन्य पात्रताओं को पुरा करता है
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जाने वाली लाभो को लेने के लिए इसमे आवेदन करना पड़ता है जिसमे आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेज़ कि सुची कुछ प्रकार हैं
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- बैंक अकाउण्ट का वितरण
- जाति प्रमाण पत्र
Up age Pension योजना में आवेदन कैसे करें
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है
- Step.1 सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के एकीकृत पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर जाना होता है
- Step.2 फिर आपको वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करना होता है जोकि होमपेज पर मौजूद रहता है
- Step.3 फिर आपको आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लीक करना होता है
- Step.4 तब फिर आपने सामने आवदेन का फार्म का विवरण आ जाएगा
- Step.5 जिसमें पूछ रही जानकारी को भरना होता हैं
- Step.6 तथा फीर आपको इसमें मांग रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होता है
- Step.7 फिर इसके बाद इसे सहेजने के लिए सहेज के बटन पर क्लिक करना होता है
- Step.8 पंजीकरण संख्या के साथ पंजीयन पावती पर्ची आगे के सदर्भ के लिए उत्पन्न होती है
- Step.9 एक बार पंजीकरण फॉर्म की सहेजने के बाद इसे संपादित किया जाएगा फिर सुधार किया जाएगा जब तक कि फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक नहीं करता
- Step.10 और अन्तिम सबमिट करने पर आवदेन पत्र को डीएसडब्ल्यूओं को भेजा जाता हैं
- Step.11 और फीर एक महिने के अन्दर DPO/DHWO/DSWO कार्यालय में जमा कर दिया जा सकता है।
Up Old age Pension list कैसे देखें
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक list को जारी किया जाता है जिसे देखने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा
- Step.2 फिर यहां होमपेज पर दिखाई दे रहे वृद्धावस्था पेशन के लिंक पर क्लिक करना होता है
- Step.3 तब फिर आपको यहाँ पेंशन सूची का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे सभी वर्ग के लिए वितियी वर्ष दिखाई दे रहा होगा
- Step.4 इसमें आपको अपने अनुसार वित्तिय वर्ष को चुनना होता है तब फिर आपको पेंशन सूची LINK पर क्लिक कर देना है
- Step.5 तब आपके सामने राज्य कि सभी जिलों की सूची आ जाएगी
- Step.6 फिर आपको अपना जिला चुनना है और बाद मे ब्लॉक और ग्राम भी चुनना होगा और कुछ इस प्रकार आप अपना नाम देख सकते हैं।