Ration Card Bihar Online Check करने का आसान तरीका 2024

Ration card bihar online check करने के पश्चात आप सरकारी राशन का फायदा उठा सकेंगे साथ ही अपने आवेदन कि स्थिति को देखने के लिए भी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहना होगा क्योंकि बिहार में राशन कार्डधारीयों को सरकार कि और से राशन प्रदान कराया जाता हैं जिससे उनकी आर्थिक हालत मजबूत हो पाती है और अपनी आजीविका को अच्छे से निर्वहन कर पाते है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशन को प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर ration Card bihar online check करने से लेकर लगने वाले दस्तावेज ,ऑनलाईन आवेदन करने कि प्रक्रिया को आसान शब्दो में बताया बताया गया है तो आईए इसके बारे में जानना शुरु करते है।

Ration Card Bihar Online Check करने का आसान तरीका 2024

Bihar Ration Card 2024 क्या है

इस कल्याणकारी योजना को बिहार के असहाय लोगों के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से उन्हें सरकारी राशन बेहद ही कम किमती पर उपलब्ध कराया जाता है क्योंकि राज्य मे आज भी कई ऐसे लोगो का निवास होता है जो प्रतिदिन भोजन के लिए तरसते और जूझते है तो इनकी इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा इसका शुरुआत किया गया है

साथ ही बिहार सरकार अब राशन कार्ड में आवेदन ऑनलाइन करने कि प्रक्रिया को लागू किया है जिसमें आवेदक किसी भी समय साल के कोई भी दिन अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इस प्रणाली के शुरु हो जाने के बाद नया राशन कार्ड ठीक वैसे ही बनेगा जैसे कि वोटर आइडी कार्ड बनता हो

साथ ही राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह बताया है कि देश का बिहार राज्य एकलौता ऐसा राज्य बन चुका है जहां राशन कार्ड बनवाना बेहद ही आसान बन चुका है

Ration Card Bihar Online Check

Overview

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार के निवासी
उद्देश्य नागरिकों को कम कीमती पर राशन उपलब्ध कराना

उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण राज्य के बेहद ही गरीब तथा निम्न वर्ग के समुदायों को कम किमत पर राशन उपलब्ध कराया गया है जिससे उन्हे ज्यादा से ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पड़े साथ में अब राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आवेदक को किसी सरकारी कार्यालय का चक्कर काटना नही पड़ता है

साथ ही उन्हें अब पहले के जैसा किसी ग्राम पंचायत या दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है क्योंकि अब सरकार के द्वारा इस समस्या का समाधान कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाईन माध्यम को शुरु किया गया है जिसके जरिए कोई भी आवेदक बड़े ही आसानी से अपने राशनकार्ड के लिए आवदेन कर सकता है और राशन कार्ड प्राप्त भी कर सकता है।

बिहार राशन कार्ड 2024 का लाभ

इस योजना के माध्यम से बिहार के नागरिको को प्रदान कराई जानें वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार से है

  • इस राशन कार्ड की सहायता से कम किमती पर लाभार्थियों को खाद्य सामग्री जैसे गेंहूँ ,चावल,चीनी मिट्टी का तेल प्राप्त कराया जाता है
  • बिजली का कनेक्शन भी इस योजना के माध्यम से आप राशन कार्ड कि सहायता से प्राप्त कर सकते है
  • इस योजना में प्राप्त होने वाली राशन कार्ड को आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है
  • अगर आप अपना वोटर आइडी या डाइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी
  • इस राशन कार्ड का उपयोग लोगों के द्वारा पहचान पत्र के रूप में भी किया जा रहा है

Parivarik labh status kaise dekhe 

ambedkar basati yojana

up kisan karj mafi list

ladli behna awas yojana status

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिको को किसी खास प्रकार प्रकार के दस्तावेजो कि आवश्यकता पड़ती है और उन आवश्यक दस्तावेजो कि सूची कुछ इस प्रकार से हैं।

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
पात्रता

इस योजना में राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदक को किसी खास प्रकार के पात्रता को पार करना होता है और उन पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से हैं

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का नाम किसी के भी राशन कार्ड मे नही होना चाहिए
  • आवेदक को गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए
  • आवेदक को आयकर दाता नही होना चाहिए आवेदक के पास तीन या चार पहिया वाहन नही रहना चाहिए
  • आवेदक के पास तीन कमरे वाला पक्का का मकान नहीं होना चाहिए

बिहार राशन कार्ड 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

इस योजना के माध्यम से प्राप्त होनी वाली राशी राशन कार्ड के जरिए प्राप्त होता है और इस राशन कोर्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदन कि प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड के SDO से आवेदन पत्र को प्राप्त करना होता हैं
  • Step.2 फिर इसमें पूछे जानें वाले सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरे
  • Step.3 फिर आप अपने परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो लगाए जोकि राजपत्रित अधिकारी/ विधायक के द्वारा सत्यापित हुआ हो
  • Step.4 फिर मांग रहे सभी दस्तावेज को लगाकर जमा कर दे और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन प्रक्रिया पुरा हो जाएगा

Ration Card bihar online cheack कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले आपको epas.bihar.gov.in के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 इसके बाद मेनू में दिख रहे RCMS Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 जिसमें आपको अपना जिला का नाम, शहर, ब्लाक का नाम, ग्राम पंचायत तथा गांव का नाम भरना होता है
  • Step.4 जिसके बाद राशन कार्ड खुल जाएगा

Bihar Ration Card का status कैसे चेक करें

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट कर जाना होगा
  • Step.2 जहां होमपेज पर दिखाई दे रहे Application status के विकल्प को चुनना होगा
  • Step.3 जिसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.4 और एक नया पेज आएगा जिसमे आपको Application id भरना होगा तथा सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • Step.5 और उसके बाद आपके आवेदन कि स्थिति आ जाएगी।
  • Step.6 जिसमे आप अपने राशन कार्ड कि Status देख पाएगे

Conclusion

तो साथियों अगर आपको भी इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिली हो तो इसे जरूर ही शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment